विज्ञापन

VIDEO: मथुरा जेल में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित हुई 'चैंपियंस लीग', वीडियो हुआ वायरल

VIDEO: IPL Style Cricket at Mathura Jail: फाइनल मैच के बाद आईपीएल की ही तर्ज पर 'मैन ऑफ द मैच', 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट', 'पर्पल कैप' और 'ऑरेंज कैप' जैसे पुरस्कार भी दिये गये.

VIDEO: मथुरा जेल में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित हुई 'चैंपियंस लीग', वीडियो हुआ वायरल
IPL Style Cricket at Mathura Jail video

VIDEO: IPL Style Cricket at Mathura Jail: मथुरा जिला कारागार की ओर से सजायाफ्ता एवं विचाराधीन बंदियों के बीच इण्डियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर 'चैंपियन्स लीग' का आयोजन किया गया. लगभग एक महीने तक चली इस प्रतियोगिता का खिताब 'नाइट राइडर्स' ने जीता. कारागार अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने बृहस्पतिवार को बताया कि बंदियों के जीवन में परिवर्तन लाने के प्रयास के तहत मथुरा जिला कारागार में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर चैंपियन्स लीग का आयोजन किया गया. इस लीग में आठ अलग-अलग टीमों में बंटे 130 खिलाड़ियों ने भाग लिया. शेष बंदियों ने दर्शकों की भूमिका निभायी और अपनी चहेती टीम के खिलाड़ियों को 'चीयर-अप' किया.

गर्ग ने बताया, ‘‘हमने आठों टीमों के नाम भी आईपीएल के समान ‘नाइट राईडर्स', ‘कैपिटल्स', ‘सुपर जायंट्स', ‘सुपर किंग्स', ‘इण्डियन्स', ‘रॉयल चैलेंजर्स', ‘टाइटन्स' एवं ‘रॉयल्स' आदि रखे. इन टीमों के 'ए' एवं 'बी' दो ग्रुप बनाए गए. फिर अप्रैल से अब तक सभी टीमों के बीच कुल 12 लीग मैच एवं दो सेमीफाइनल मैच हुए. फाइनल मैच बुधवार शाम को खेला गया जिसमें ‘नाइट राइडर्स' ने ‘कैपिटल्स' को हराकर ट्राफी जीती.''

गर्ग के मुताबिक फाइनल मैच के बाद आईपीएल की ही तर्ज पर 'मैन ऑफ द मैच', 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट', 'पर्पल कैप' और 'ऑरेंज कैप' जैसे पुरस्कार भी दिये गये. स्थानीय रोटरी क्लब की ओर से सभी खिलाड़ियों को कैप, टी शर्ट्स, मेडल और ट्रॉफी उपलब्ध कराई गईं.

गर्ग का कहना है कि पिछले साल जुलाई से ही मथुरा जिला कारागार के बंदियों की रुचि अनुसार क्रिकेट, वॉलीबाल, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस आदि खेलों की शुरुआत कर दी गयी थी. इसके बाद भारतीय तेल निगम की मथुरा रिफाइनरी इकाई ने भी अपने कारपोरेट सामाजिक दायित्व कोष से वॉलीबाल, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस कोर्ट का निर्माण कराया और क्रिकेट के लिए किट उपलब्ध कराई.

गर्ग ने बताया कि विगत दिसम्बर से खिलाड़ी नियमित खेल रहे हैं और तेलशोधक कारखाने की ओर से उपलब्ध कराए गए क्रिकेट कोच ने दो माह तक सभी खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास भी कराया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com