
IPL 2020: CSK Vs DC: चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) मैच में शुक्रवार को यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. चेन्नई ने अपनी टीम में एक बदलाव करके लुंगी एनगिडी की जगह जोश हेजलवुड को अंतिम एकादश में शामिल किया है. दिल्ली ने रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) की जगह अमित मिश्रा (Amit Mishra) और मोहित शर्मा के स्थान पर अवेश खान को टीम में लिया है.अश्विन पिछले मैच में चोटिल हो गये थे. टॉस के बाद दिल्ली के विकेटकीपर रिषभ पंत (Rishabh Pant) अपने आदर्श धोनी से हंसी मजाक करते हुए भी दिखाई दिए. पंत का यह अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह तस्वीर आई, तुरंत ही वायरल हो गई है. बता दें कि पंत हमेशा से धोनी को अपना आदर्श मानते हैं. पंत धोनी के पास आकर उनके डोले छूते नजर आए.
Pant Playing with @MSDhoni pic.twitter.com/Bdya0iqCWQ
— DHONI Army (@DhoniArmyTN) September 25, 2020
जब कभी भी रिषभ अपने करियर में अच्छा नहीं कर पाते हैं तब वो धोनी के शरण में जाकर उनके सलाह लेते हुए दिखाई देते हैं. धोनी भी पंत को अपने भाई की तरह मानते हैं. अब जब एम एस इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो पंत के पास खुद को तीनों फॉर्मेट में साबित करने का अच्छा मौका है. युवा विकेटकीपर पंत को ही भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया गया है. अब ये देखना है कि पंत सीएसके के खिलाफ मैच में कैसा परफॉर्मेंस खासकर बल्ले से कर पाते हैं.
There bonding is #CSKvDC
— Msdtarak (@Msdtarak1) September 25, 2020
रिषभ पंत आईपीएल में शानदार फॉर्में रहे हैं. हालांकि पहले मैच में कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन उनकी काबिलियत पर संदेह नहीं किया जा सकता है. पंत आईपीएल में 100 छक्के जमाने से केवल 6 छक्के दूर हैं. यदि पंत 100 छक्के पूरा कर लेते हैं तो आईपीएल में दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
दिल्ली कैपिटल (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरोन हेटमेयर, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, कैगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, एनरिच नॉर्टजे, अवेश खान
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, केदार जाधव, एमएस धोनी (w / c), सैम कुरेन, रवि जडेजा, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, पीयूष चावला
(इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस का निधन.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं