IPL Auction 2025 Live Updates: आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है. भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दूसरे दिन सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. बेंगलुरु ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. भुवनेश्वर कुमार के लिए बेंगलुरु और लखनऊ के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली. दूसरे दिन भारतीय पेसर सबसे ज्यादा खरीदे गए. दीपक चाहर (मुंबई इंडियंस, 9.25 करोड़ रुपये), आकाश दीप (लखनऊ सुपर जायंट्स, 8 करोड़ रुपये), मुकेश कुमार (दिल्ली कैपिटल्स 8 करोड़ रुपये), तुषार देशपांडे (राजस्थान रॉयल्स, 6.50 करोड़ रुपये) सभी को भारी बोली लगाकर खरीदा गया. चेन्नई इस दौरान तुषार और दीपक जैसे गेंदबजा नहीं खरीद पाई, जो पिछले कुछ सीजन उनकी कोर टीम का अहम हिस्सा रहे थे. आज कुछ चौंकाने वाली बातें भी हुईं. फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी ने नजरअंदाज कर दिया और सिर्फ 2 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया. केन विलियमसन, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े नाम नहीं बिके.
Here are The Live Updates of IPL Auction 2025 Live From Jeddah, Saudi Arabia
IPL Auction 2025 Live: गुजरात ने खरीदा इशांत शर्मा को
गुजरात ने खरीदा इशांत शर्मा को...इशांत शर्मा ने 75 लाख अपनी बेस प्राइस रखी थी...पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे...गुजरात के अलावा किसी और ने उनके लिए बोली नहीं लगाई है...
IPL Auction 2025 Live: उमरान मलिक अनसोल्ड रहे
उमरान मलिक अनसोल्ड रहे...उन्होंने अपनी रफ्तार से पिछले सीजन सनसनी मचाई थी...उनका बेस प्राइस 75 लाख था. लेकिन उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई...
IPL Auction 2025 Live: मुस्तफिजुर रहमान अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: मुस्तफिजुर रहमान अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: स्पेंसर जॉनसन को कोलकाता ने खरीदा...
स्पेंसर जॉनसन को कोलकाता ने खरीदा है...ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी थी...कोलकाता ने बोली खोली, जब लग रहा था कि कोलकाता उन्हें बेस प्राइस पर खरीद लेगी...तब पंजाब किंग्स रेस में शामिल हुई...वे इसे 2.6 करोड़ रुपये तक बढ़ाने में कामयाब रहे लेकिन कोलकाता ने 2.8 करोड़ की बोली लगाई और उन्हें खरीद लिया...पिछले सीज़न में गुजरात टाइटंस के साथ थे
IPL Auction 2025 Live: जोश फ़िलिप - अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: जोश फ़िलिप - अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: रोमारियो शेफर्ड बेंगलुरु के लिए खेलेंगे
बेंगलुरु ने रोमारियो शेफर्ड के लिए बोली लगाई है...वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पिछले सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे...1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर आरसीबी ने उन्हें खरीदा है...
आर साई किशोर 2 करोड़ में गुजरात के हुए...
आर साई किशोर ने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रखी थी...हैदराबाद ने उनके लिए बोली लगाई...पंजाब भी रेस में आई...90 लाख में गुजरात ने उन्हें खरीदा...होल्ड...गुजरात ने आरटीएम के इस्तेमाल का ऑप्शन चुना है...उन्होंने बोली 2 करोड़ की लगाई...पंजाब ने मना किया...2 करोड़ में गुजरात के साथ जुड़े साई किशोर...
IPL Mega Auction 2025 Live: अज़मतुल्लाह उमरज़ई 2.40 करोड़ में पंजाब किंग्स के हुए
IPL Mega Auction 2025 Live: अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा था...CSK को एक और ऑलराउंडर चाहिए...PBKS भी बोली में शामिल हुई... कीमत 2 करोड़ रुपये से ऊपर गई...पंजाब ने 2.4 करोड़ की बोली लगाई...चेन्नई पीछे हटी...उमरजई आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे
IPL Auction 2025 Live: विल जैक्स को 5.25 करोड़ में मुंबई ने खरीदा
विल जैक्स ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी है...और मुंबई इंडियंस ने उनके लिए बोली लगाई है...विल जैक्स के लिए मुंबई और पंजाब के बीच बिडिंग वॉर हुई...पिछले सीजन में वे RCB के लिए खेले थे...मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी को चाहती थी... जैक्स के लिए उसने 5.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई...और हासिल किया....बेंगलुरु ने RTM का उपयोग नहीं किया...मुंबई इंडियंस के हुए विल जैक्स
IPL Mega Auction 2025 Live: दीपक हुडा 1.70 करोड़ में चेन्नई के हुए
दीपक हुडा 1.70 करोड़ में चेन्नई के हुए...लखनऊ ने उनके लिए आरटीएम का ऑप्शन नहीं चुना...चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके लिए बोली लगाई थी...लेकिन आखिरी में चेन्नई उन्हें खरीदने में कामयाब हुई....दीपक हुडा ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा था...
IPL Auction 2025 Live: टिम डेविड बेंगलुरु के हुए
टिम डेविड बेंगलुरु के लिए हुए...उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा है...सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बिडिंग वॉर हुआ है...बेंगलुरु ने मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज को खरीदा...
IPL Auction 2025 Live: मोईन अली अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: मोईन अली अनसोल्ड रहे...उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था...उन्हें खरीदने में किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई है...
IPL Auction 2025 Live: शाहबाज़ अहमद लखनऊ के हुए
शाहबाज़ अहमद को 2 करोड़ 40 लाख में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है...बंगाल के ऑलराउंडर ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रखा था...वह शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने SMAT में बंगाल के लिए शानदार शतक बनाया था...सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली शुरू की और लखनऊ इसमें शामिल हुई...शाहबाज 2023 में RCB के साथ थे और पिछले साल उन्हें SRH में ट्रेड किया गया था, और उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को XI से बाहर रखा था...LSG और SRH के बीच बिडिंग वॉर... LSG ने शाहबाज को 2.4 करोड़ रुपये में खरीद लिया...
IPL Auction 2025 Live: शेरफेन रदरफोर्ड को गुजरात ने खरीदा
शेरफेन रदरफोर्ड को गुजरात ने खरीदा है...उन्होंने अपना बेस प्राइस 1.50 करोड़ रखा था...मुंबई और गुजरात उनके लिए बोली लगा रहे थे...आखिरी में गुजरात ने उन्हें 2 करोड़ 60 लाख में खरीदा...
IPL Auction 2025 Live: मनीष पांडे को कोलकाता ने खरीदा
मनीष पांडे को कोलकाता ने खरीदा है...कोलकाता ने कर्नाटक के इस बल्लेबाज को 75 लाख रुपये में खरीदा है...वह पहले भी नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं और एक बार फिर से पर्पल कलर की जर्सी पहनेंगे..
IPL Auction 2025 Live: बेन डकेट भी अनसोल्ड
बेन डकेट भी अनसोल्ड रहे हैं...
IPL Auction 2025 Live: डेवल ब्रेविस अनसोल्ड रहे
डेवाल्ड ब्रेविस, जो पिछले सीजन मुंबई के लिए खेले थे, उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है...वो अनसोल्ड रहे हैं...
IPL Auction 2025 Live: फिल एलन अनसोल्ड रहे...
फिल एलन अनसोल्ड रहे...उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था...उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है....
IPL Auction 2025 Live: प्रशांत सोलंकी अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: प्रशांत सोलंकी अनसोल्ड रहे...उनके बाद झटवेध सुब्रमण्यम भी अनसोल्ड रहे हैं...
IPL Auction 2025 Live: दिग्वेश सिंह लखनऊ के लिए खेलेंगे
दिग्वेश सिंह लखनऊ के लिए खेलेंगे...लखनऊ ने उन्हें उनके बेस प्राइस पर खरीदा है...
IPL Auction 2025 Live: एम सिद्धार्थ- लखनऊ ने खरीदा
तमिलनाडु के एम सिद्धार्थ को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है...पिछले साल भी वह लखनऊ के साथ ही रहे थे...हैदराबाद और लखनऊ ने उनके लिए बिड की...दिल्ली ने 60 लाख पर एंट्री ली... और लखनऊ ने आखिरी में 75 लाख की बोली लगाकर खिलाड़ी को खरीद लिया...
IPL Auction 2025 Live: जीशान अंसारी को हैदराबाद ने खरीदा
दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी के लेग स्पिनर के लिए बोली शुरू की और सनराइजर्स हैदराबाद ने इसे 40 लाख रुपये तक पहुंचा दिया...अंसारी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे
IPL Auction 2025 Live: राजन कुमार- अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: राजन कुमार- अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: विद्वथ कवरप्पा - अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: विद्वथ कवरप्पा - अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: साकिब हुसैन - अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: साकिब हुसैन - अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: मुकेश चौधरी को चेन्नई ने खरीदा
चेन्नई सुपर किंग्स ने महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी के लिए बोली लगाई और उसे बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा...
IPL Auction 2025 Live: गुरनूर बरार 1.30 करोड़ में गुजरात के हुए
गुरनूर बरार 1.30 करोड़ में गुजरात के हुए...उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच बिडिंग वॉर हुई...आखिरी में बाजी गुजरात ने मारी...
IPL Auction 2025 Live: वंश बेदी - अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: वंश बेदी - अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: हार्विक देसाई - अनसोल्ड रहे
IPL Auction 2025 Live: हार्विक देसाई - अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction 2025 Live:अवनीश अरावेली अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction 2025 Live: अवनीश अरावेली अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction 2025 Live: स्वप्निल सिंह की आरसीबी में वापसी
आरसीबी ने पिछले सीजन में उनके लिए खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर- स्वप्निल सिंह, के लिए शुरुआती बोली लगाई है... दिल्ली कैपिटल्स द्वारा देर से बोली लगाने से पहले वे उसे लगभग पा लेते...दिल्ली ने इसे बढ़ाकर 35 लाख रुपये कर दिया...आरसीबी ने आरटीएम का विकल्प चुना और दिल्ली कैपिटल्स ने कीमत बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी...आरसीबी ने अमाउंट मैच करने का फैसला लिया...स्वप्निल सिंह बेंगलुरु के हुए 50 लाख में
IPL Mega Auction 2025 Live: अनुकूल रॉय अनसोल्ड रहे
अनुकूल रॉय अनसोल्ड रहे...पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे...उनका बेस प्राइस 30 लाख था...
IPL Mega Auction 2025 Live: दर्शन नालकंडे को दिल्ली ने खरीदा
दर्शन नालकंडे को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है..उन्हें बेस प्राइस पर खरीदा गया है...इस ऑल-राउंडर के लिए सिर्फ दिल्ली ने ही बोली लगाई थी...
IPL Auction 2025 Live: अरशद खान 1 करोड़ 30 लाख में गुजरात के हुए
अरशद खान 1 करोड़ 30 लाख में गुजरात के हुए...उनके लिए दिल्ली और गुजरात के बीच बिडिंग वॉर हुई थी..आखिरी में अरशद खान को गुजरात खरीदने में सफल रही...
IPL Mega Auction Live: अंशुल काम्बोज को 3.40 करोड़ में चेन्नई ने खरीदा
अंशुल काम्बोज को 3.40 करोड़ में चेन्नई ने खरीदा है...अंशुल ने हाल ही में रणजी की एक ही पारी में 10 विकेट लेकर सनसनी मचाई थी...शुरुआत में दिल्ली ने उनके लिए बोली लगाई...फिर चेन्नई आई....दिल्ली पीछे हटी और लखनऊ ने एंट्री ली...70 लाख पर लखनऊ बाहर हुई और मुंबई इंडियंस आई...मुंबई और चेन्नई के बीच बिडिंग वॉर चला..आखिरी तक चेन्नई अंशुल काम्बोज के लिए गई और उन्हें अपना साथ जोड़ा
IPL Auction 2025 Live: हिम्मत सिंह को लखनऊ ने खरीदा
हिम्मत सिंह को लखनऊ ने खरीदा है...लखनऊ के अलावा उनके लिए किसी और ने बोली नहीं लगाई है...हिम्मत सिंह बेस प्राइस पर गए हैं...
IPL Auction 2025 Live: मायांग डागर अनसोल्ड रहे...
मायांग डागर अनसोल्ड रहे. उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है...उनका बेस प्राइस 20 लाख था और पिछले साल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ थे...
IPL Auction 2025 Live: शेख रशीद को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा
शेख रशीद को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है...वह पहले भी चेन्नई के ही साथ थे...उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर लिया गया है...
IPL Mega Auction 2025 Live: पुखराज मान अनसोल्ड रहे....
पुखराज मान अनसोल्ड रहे....उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है...
IPL Mega Auction Live: माधव कौशिक अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction Live: माधव कौशिक अनसोल्ड रहे...उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है...
IPL Mega Auction 2025 Live: जेम्स एंडरसन का नाम बाहर है...
दस फ्रैंचाइजी ने त्वरित दौर के लिए 143 खिलाड़ियों की सूची प्रस्तुत की है. और इस नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन इसका हिस्सा नहीं हैं. स्टीवन स्मिथ इसका हिस्सा हैं, लेकिन ग्लेन फिलिप्स या केन विलियमसन के लिए कोई जगह नहीं है. भारतीयों में पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, देवदत्त पडिक्कल और अजिंक्य रहाणे अनुपस्थित हैं
IPL Mega Auction Live: शुभम दुबे 80 लाख में राजस्थान में
शुभम दुबे को 80 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है...उन पर बेंगलुरु ने भी दिलचस्पी दिखाई थी...लेकिन बाद में वो पीछे हटी...
IPL Mega Auction Live: स्वास्तिक चिकारा अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction Live: स्वास्तिक चिकारा अनसोल्ड रहे...उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है....
IPL Mega Auction 2025 Live: 18 खिलाड़ी से टीम बनाना चाहेंगी फ्रेंचाइजी
बस कुछ सेकेंड बाद नीलामी फिर से शुरू होगी... कम से कम 18 खिलाड़ियों की टीम की ज़रूरत है...संजय बांगर और मोहम्मद कैफ़ का मानना है कि ज़्यादातर टीमें इसी संख्या को लक्ष्य बनाएंगी... वे 25 सदस्यों की टीम नहीं चुनेंगे...इससे उन्हें अपने पास मौजूद राशि से अधिकतम लाभ मिल सकेगा...
IPL Auction 2025 Live: कैप्ड स्टार्स पर भी नजरें रखिएगा
अनकैप्ड खिलाड़ियों के अगले सेट के ठीक बाद, हमारे पास भारतीय और विदेशी दोनों तरह के कैप्ड स्टार्स होंगे. 10 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर आप नज़र रख सकते हैं:
1. मनीष पांडे - बल्लेबाज
2. टिम डेविड - ऑलराउंडर
3. दीपक हुड्डा - ऑलराउंडर
4. डेवाल्ड ब्रेविस - बल्लेबाज
5. उमरान मलिक - गेंदबाज
6. स्पेंसर जॉनसन - गेंदबाज
7. मुस्तफ़िज़ुर रहमान - गेंदबाज
8. नवीन-उल-हक - गेंदबाज
9. इशांत शर्मा - गेंदबाज
10. विल जैक्स - बल्लेबाज
IPL Auction Live: इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें...
1.स्वास्तिक चिकारा - बल्लेबाज
2.शुभम दुबे- बल्लेबाज
3.अंशुल कंबोज- हरफनमौला खिलाड़ी
4. विद्वाथ कावेरप्पा - तेज गेंदबाज
5. अर्जुन तेंदुलकर - तेज गेंदबाज
IPL Mega Auction 2025 Live: भारतीय तेज गेंदबाजों पर बरसा पैसा
दूसरे दिन के शीर्ष 5 भारतीय तेज गेंदबाज:
1. भुवनेश्वर कुमार - आरसीबी - 10.75 करोड़ रुपये
2. दीपक चाहर - एमआई - 9.25 करोड़ रुपये
3. मुकेश कुमार - डीसी - 8 करोड़ रुपये
4. आकाश दीप - एलएसजी - 8 करोड़ रुपये
5. तुषार देशपांडे - आरआर - 6.5 करोड़ रुपये
IPL Mega Auction Live: जानें किसके पर्स में बचा है कितना पैसा
सभी 10 आईपीएल टीमों के लिए बचा हुआ पर्स इस प्रकार है:
RCB - 14.15 करोड़ रुपये
CSK - 13.20 करोड़ रुपये
GT - 11.90 करोड़ रुपये
MI - 11.05 करोड़ रुपये
PBKS - 10.90 करोड़ रुपये
KKR - 8.55 करोड़ रुपये
LSG - 6.85 करोड़ रुपये
RR - 6.65 करोड़ रुपये
SRH - 5.15 करोड़ रुपये
DC - 3.80 करोड़ रुपये
IPL Auction 2025 Live: अब होगी एक्सीलरेटेड नीलामी
116 खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है..अब 117 से 577 तक के खिलाड़ियों के लिए एक्सीलरेटेड नीलामी होगी... फ्रेंचाइजी से पूरी सूची में से न बिकने वाले खिलाड़ियों के नाम भी मांगे जाएंगे, जिन्हें एक बार फिर दूसरे एक्सीलरेटेड में बोली के लिए रखा जाएगा...
IPL Auction Live: केशव महाराज अनसोल्ड रहे
केशव महाराज अनसोल्ड रहे
IPL Auction Live: आदिल रशीद अनसोल्ड रहे
आदिल रशीद अनसोल्ड रहे...
IPL Mega Auction 2025 Live: अकील होसेन अनसोल्ड रहे
अकील होसेन को कोई खरीदार नहीं मिला...अकील होसेन अनसोल्ड रहे...
IPL Auction 2025 Live: विजयकांत व्यासकांत अनसोल्ड रहे
विजयकांत व्यासकांत अनसोल्ड रहे...उनका बेस प्राइस 75 लाख है...पिछले सीजन में वे SRH के लिए खेले थे
IPL Auction 2025 Live: 4.80 करोड़ में मुंबई इंडियंस के हुए अल्लाह गजनफर
अल्लाह गजनफर को लेकर मुंबई इंडियंस ने भी दिलचस्पी दिखाई, बेंगलुरु रेस से बाहर हुई उसके बाद मुंबई ने एंट्री ली...कोलकाता पीछे नहीं हट रही है... आखिरी में बाजी मुंबई इंडियंस ने मारी....4 करोड़ 80 लाख में मुंबई इंडियंस के हुए अल्लाह गजनफर
IPL Mega Auction 2025 Live: अल्लाह गजनफर पर लग रही बोली
अल्लाह गजनफर पर बोली लग रही है...अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा है...उन पर बोली कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उन पर बोली लगा रही हैं....
IPL Mega Auction 2025 Live: मुजीब-उर-रहमान अनसोल्ड रहे
यह हैरान करने वाला है...अफगानिस्तान के मुजीब-उर-रहमान अनसोल्ड रहे हैं...उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था...
IPL Auction 2025 Live: लॉकी फर्ग्युसन 2 करोड़ में पंजाब के हुए
लॉकी फर्ग्युसन 2 करोड़ में पंजाब किंग्स के हुए...उनके अलावा किसी और ने भी लॉकी फर्ग्युसन के लिए बोली नहीं लगाई...
IPL Mega Auction 2025 Live: आकाशदीप को 8 करोड़ में लखनऊ के हुए
आकाशदीप को 8 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है...चेन्नई ने उनको लेकर पहले बोली लगाई थी...उसके बाद लखनऊ कूदी, लेकिन आखिरी तक लखनऊ मैदान में रही...और उसने बाजी मारी...
IPL Mega Auction 2025 Live: आकाशदीप आए हैं...
आकाशदीप का नाम आया है...उन्होंने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रखा है...पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली है...
IPL Auction 2025 Live: दीपक चाहर 9 करोड़ 25 लाख में मुंबई के हुए
7 करोड़ 25 लाख बोली थी दीपक चाहर पर और तभी चेन्नई ने इसे 8 करोड़ पहुंचाया...चेन्नई ने इसे फिर 8 करोड़ 25 लाख किया...चेन्नई ने बोली 9 करोड लगाई...मुंबई ने 9 करोड़ 25 लाख की बोली लगाकर दीपक चाहर को अपनी टीम में शामिल किया...
IPL Auction 2025 Live: दीपक चाहर आए हैं...
दीपक चाहर का नाम आया है...उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है...मुंबई ने उनके लिए बोली की शुरुआत की है...और पीछे पंजाब किंग्स आई है...पंजाब आज तेज गेंदबाजों के पीछे जा रही है...मुंबई और पंजाब में बिडिंग वॉर हो रहा है...बोली 7 करोड़ के पार पहुंची...
IPL Mega Auction 2025 Live: 8 करोड़ में दिल्ली के हुए मुकेश कुमार
दिल्ली के आरटीएम का इस्तेमाल किया है....और मुकेश कुमार के लिए 8 करोड़ की बोली लगाई है...दिल्ली ने समय लिया है और उन्होंने उसे मैच करने का फैसला लिया...मुकेश कुमार 8 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स के हुए...
IPL Auction 2025 Live: मुकेश कुमार पर बोली 6 करोड़ के पार
मुकेश कुमार को पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ 50 लाख में खरीदा है...उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था...चेन्नई ने बोली की शुरुआत की थी और उसके पीछे पंजाब आई थी...लेकिन दिल्ली ने आरटीएम का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है...
IPL Auction 2025 Live: बेंगलुरु ने 10 करोड़ 75 लाख में भुवनेश्वर कुमार को खरीदा
भुवनेश्वर कुमार पर बोली 10 करोड़ के पार पहुंची...मुंबई और लखनऊ पीछे हटी और अंत में बेंगलुरु ने बाजी मारी...बेंगलुरु ने 10 करोड़ 75 लाख में भुवनेश्वर कुमार को खरीदा है...
IPL Auction 2025 Live: भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार पर बोली लग रही है...उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है...उन पर मुंबई और लखनऊ के बीच बिडिंग वॉर हो रही है...उन पर बोली 10 करोड़ के पार पहुंची...
IPL Auction 2025 Live: गेराल्ड कोएत्ज़ी को 2 करोड़ 40 लाख में गुजरात ने खरीदा
गेराल्ड कोएत्ज़ी को 2 करोड़ 40 लाख में गुजरात ने खरीदा...उनका बेस प्राइस 1 करोड़ 25 लाख थी...उनके लिए गुजरात और पंजाब ने बोली लगाई...लेकिन बाद में पीछे हटी पंजाब..
IPL Auction 2025 Live: राजस्थान ने 6.50 में तुषार देशपांडे को खरीदा
6 करोड़ 50 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने तुषार देशपांडे को खरीदा...चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला लिया है...
IPL Auction 2025 Live: तुषार देशपांडे पर लग रही बोली
पहला नाम तुषार देशपांडे का आया है...पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे...उनका बेस प्राइस 1 करोड़ है...चेन्नई ने उनके लिए बोली की शुरुआत की है...और राजस्थान भी उनके पीछे आई...तुषार को लेकर राजस्थान और चेन्नई में बिडिंग वॉर हो रही है...उन पर बोली 6 करोड़ के पार पहुंची...
IPL Auction 2025 Live: तेज गेंदबाजों का लॉट आया है...
तेज कैप्टड गेंदबाजों का लॉट आया है..दीपक चाहर, गैराल्ड कोइटजी, आकाश दीप, तुषार देश पांडे, लॉकी फर्ग्युसन, भुवनेश्वर कुमार, मुकेश कुमार, अल्लाह गजनफर, अकील हुसैन, केशम महाराज, मुजीब-उर-रहमान, आदिल राशिद, विजयकांत वियासकंथ
IPL Mega Auction 2025 Live: डोनोवन फरेरा अनसोल्ड रहे
दक्षिण अफ्रीका के डोनोवन फरेरा, जिन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा था, अनसोल्ड रहे...
IPL Auction Live: एलेक्स कैरी अनसोल्ड रहे
एलेक्स कैरी अनसोल्ड रहे हैं...उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है...
IPL Auction 2025 Live: पंजाब के लिए खेलते दिखेंगे जोश इंग्लिस
जोश इंग्लिस आए हैं...हैदराबाद ने उनके नाम पर दिलचस्पी दिखाई है...और रेस में पंजाब भी आई...जोश इंग्लिस का बेस प्राइस 2 करोड़ है...पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ 60 लाख में जोश इंग्लिश को खरीदा है...
IPL Auction 2025 Live: केएस भरत अनसोल्ड रहे
केएस भरत अनसोल्ड रहे हैं...उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई...
IPL Auction 2025 Live: रयान रिकेल्टन को मुंबई ने खरीदा
रयान रिकेल्टन को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ में खरीदा है... दिख रहा है कि मुंबई इस खिलाड़ी को लेना चाहती थी...
IPL Mega Auction Live: शाई होप अनसोल्ड
वेस्टइंडीज के शाई होप अनसोल्ड रहे हैं...उनको लेकर किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई...
IPL Auction 2025 Live: कैप़्ड विकेटकीप का स्लॉट आया है
अगला स्लॉट कैप्टड विकेटकीपर का होगा - केएस भरत, एलेक्स केरी, डोनोवन फरेरा, शाई होप, जोश इंग्लिस, रयान रिकेल्टन
IPL Auction 2025 Live: राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ 20 लाख में नितीश राणा को खरीदा
राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ 20 लाख में नितीश राणा को खरीदा है...राहुल द्रविड़ हैरान दिखे...लगता है उन्हें उम्मीद नहीं थी कि राणा सिर्फ इतने में ही आ जाएंगे...
IPL Auction 2025 Live: नितीश राणा पर लग रही बोली
आईपीएल के 107 मैचों में 2636 रन बनाने वाले नितीश राणा पर बोली लग रही है...उन्होंने अपना बेस प्राइस 1.50 करोड़ रखा है...चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली की शुरुआत की...उसके बाद राजस्थान ने बोली लगाई...लेकिन राजस्थान 2 करोड़ के बाद हट गई...2 करोड़ 40 लाख पर बेंगलुरु ने एंट्री ली है...
IPL Auction 2025 Live: 5 करोड़ 75 लाख में बेंगलुरु के हुए क्रुणाल पांड्या
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्रुणाल पांड्या को 5 करोड़ 75 लाख में खरीदा है...लखनऊ के पास उनके लिए आरटीएम ऑप्शन था और उन्होंने उसके लिए इसे इस्तेमाल नहीं किया...क्रुणाल अब RCB के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे...
IPL Mega Auction 2025 Live: क्रुणाल पांड्या पर लग रही बोली
क्रुणाल पांड्या पर बोली लग रही है...रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स उनके लिए बिड लगा रही हैं...क्रुणाल का बेस प्राइस 2 करोड़ है...उन पर बोली 4 करोड़ के पार पहुंची..बेंगलुरु ने 4 करोड़ 80 लाख की आखिरी बोली लगाई है...
IPL Auction 2025 Live: डेरेल मिशेल अनसोल्ड
डेरेल मिशेल अनसोल्ड रहे...उन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है...
IPL Auction 2025 Live: 7 करोड़ में पंजाब ने मार्को जानेसन को खरीदा
मार्को जानेसन को सात करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा है...पंजाब काफी खुश दिख रही है...
IPL Auction 2025 Live: मार्को जानेसन पर बोली 6 करोड़ पहुंची
मार्को जानेसन का नाम आया है...उनका बेस प्राइस 1.25 करोड़ है...मुंबई और पंजाब के बीच बिडिंग वॉर हो रही है...2.60 पर गुजरात टाइटंस ने एंट्री ली है...और अब पंजाब और गुजरात के बीच इस खिलाड़ी के लिए बिडिंग वॉर हो रही है...बोली 6 करोड़ पहुंची...
IPL Auction 2025 Live: सैम करन 2.40 करोड़ में चेन्नई के
सैम करन का नाम आया है...उन पर शुरुआत में किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन चेन्नई ने बोली खोली...उनके अलावा लखनऊ ने बोली लगाई...चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.40 करोड़ में सैम को खरीदा...पंजाब के पास आटीएम है...उन्होंने आरटीएम के लिए समय मांगा है...पंजाब पीछे हटी...2 करोड़ 40 लाख में चेन्नई ने सैम करन को खरीदा..
IPL Auction 2025 Live: वाशिंगटन सुंदर 3.20 करोड़ में बिके
वाशिंगटन सुंदर 3 करोड़ 20 लाख में गुजरात टाइटंस के हुए...गुजरात ने उन पर बोली लगाई है...लखनऊ ने भी दिलचस्पी दिखाई थी...लेकिन आखिरी में बाजी गुजरात ने मारी..
IPL Auction 2025 Live: शार्दुल ठाकुल अनसोल्ड रहे
शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे हैं..यह हैरान करने वाला है..
IPL Mega Auction Live: पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे
पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे हैं...उन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा था और उन पर किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई...
IPL Mega Auction Live: मयंक अग्रवाल रहे अनसोल्ड
मयंक अग्रवाल रहे अनसोल्ड...उन पर किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई...
IPL Auction 2025 Live: अनसोल्ड रहे रहाणे
अजिंक्य रहाणे पर किसी ने बोली नहीं लगाई है...वो अनसोल्ड रहे हैं...
IPL Mega Auction 2025 Live: फाफ डु प्लेसिस दिल्ली के हुए
फाफ डु प्लेसिस का नाम आया है...कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है...लेकिन दिल्ली ने रूकने का इशारा किया है...और उन्होंने बोली लगाई...दो करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा...बेंगलुरु के पास आरटीएम ऑप्शन है और उन्होंने डु प्लेसिस को लेने से मना किया...दिल्ली कैपिटल्स के हुए डु प्लेसिस
IPL Mega Auction 2025 Live: वेस्टइंडीज के दिग्गज रोवमैन पॉवेल एक्शन में
वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान रोवमैन पॉवेल 1.5 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए. पॉवेल अपनी पहली आईपीएल फ्रेंचाइजी में लौटे हैं.
IPL Mega Auction 2025 Live: ग्लेन फिलिप्स पर लग रही है बोली
ग्लेन फिलिप्स भी रहे अनसोल्ड
IPL Mega Auction 2025 Live: केन विलियमसन अनसोल्ड रहे
न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन पर बोली लग रही है. विलियमसन अनसोल्ड रहे हैं.
IPL Mega Auction 2025 Live: पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स नीलामी में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरी थी और उसे सबसे अधिक खिलाड़ी खरीदने थे. पंजाब ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था. रविवार को नीलामी के पहले दिन उन्होंने सबसे अधिक खिलाड़ी खरीदे. पंजाब को अय्यर के रूप में एक कप्तान मिला है. साथ ही वो अर्शदीप को वापस खरीदने में सफल हुए हैं. चहल के रूप में उन्हें एक अच्छा स्पिनर मिला है. और स्टोइनिस और मैक्सवेल के रूप में दो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर.
दूसरे दिन के लिए क्या होगा प्लान: पंजाब किंग्स सोमवार को तेज़ गेंदबाज़, विशेषकर कुछ विदेशी विकल्पों की तरफ देख सकती है, साथ ही वो कुछ स्लाट के लिए बैकअप खिलाड़ियों पर भी जा सकती है.
पंजाब किंग्स टीम
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, शशांक सिंह (रिटेन)
विकेटकीपर: विष्णु विनोद, प्रभसिमरन सिंह (रिटेन)
ऑलराउंडर: हरप्रीत बराड़ (स्पिन), ग्लेन मैक्सवेल (स्पिन), मार्कस स्टोइनिस (सीम)
स्पिनर: युजवेंद्र चहल
तेज गेंदबाज: यश ठाकुर, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह (आरटीएम)
पर्स शेष 22.5 करोड़ (120 करोड़ रुपये में से)
राइट-टू-मैच शेष: 3
स्लॉट खाली: 13/25 (6 विदेशी)
IPL Mega Auction 2025 Live: गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद सिराज, जोस बटलर, कगिसो रबाडा जैसे तीन मार्की खिलाड़ी को अपनी टीम में जोड़ने में सफलता पाई. इसके अलावा उन्होंने अपने तेज गेंदबाजी विभाग को और मजबूत करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा को भी अपनी टीम में शामिल किया है.
सोमवार के लिए क्या होगा प्लान: गुजरात टाइटंस सोमवार को मध्यक्रम में राशिद के जोड़ीदार के लिए अनुभवी भारतीय स्पिनर और बैक-अप तेज विकल्प के साथ साथ बैकअप बल्लेबाजों के लिए जाती हुई दिख सकती है.
गुजरात टाइटंस की टीम
बल्लेबाज: शुबमन गिल (रिटेन), साई सुदर्शन (रिटेन), राहुल तेवतिया (रिटेन)
विकेटकीपर: जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत
ऑलराउंडर: महिपाल लोमरोर (स्पिन), निशांत सिंधु (तेज गेंदबाज), राशिद खान (स्पिन; रिटेन), शाहरुख खान (स्पिन; रिटेन)
स्पिनर: मानव सुथार
तेज गेंदबाज: प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज
गुजरात टाइटंस के पर्स में अब 17.5 करोड़ (120 करोड़ रुपये में से) बचे हुए हैं.
राइट-टू-मैच शेष: 1
स्लॉट खाली: 11/25 (5 विदेशी).
IPL Mega Auction 2025 Live: राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी के पहले दिन अधिक तेज गेंदबाजों पर दाव नहीं लगाया. हालांकि, उन्होंने जोफ्रा आर्चर को खरीदने में सफलता पाई. उन्होंने स्पिनर पर दांव भी लगाया. राजस्थान रॉयल्स ने हसरंगा, थीक्षाना, आर्चर, मधवाल और कार्तिकेय जैसे गेंदबाजों पर दाव लगाया है.
दूसरे दिन के लिए क्या होगा प्लान: राजस्थान रॉयल्स नीलामी के दूसरे दिन शीर्ष और मध्य क्रम के बल्लेबाज, और बैकअप तेज गेंदबाज के पीछे जा सकती है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम
बल्लेबाज: यशस्वी जयसवाल (बरकरार), शिम्रोन हेटमायर (बरकरार)
विकेटकीपर: संजू सैमसन (बरकरार), ध्रुव जुरेल (बरकरार)
ऑलराउंडर: रियान पराग (स्पिन; रिटेन)
स्पिनर: वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय
तेज गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल, संदीप शर्मा (बरकरार)
राजस्थान रॉयल्स के पर्स में 17.35 करोड़ (120 करोड़ रुपये में से) बचे हुए हैं.
राइट-टू-मैच शेष: कोई नहीं
स्लॉट खाली: 14/25 (4 विदेशी)
IPL Auction Live: दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को कुछ अच्छी खरीददारी की है. उन्होंने मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाज को 11 करोड़ में खरीदने में सफलता पाई है. जबकि वो फ्रेजर-मैक्गर्क और हैरी ब्रूक को अपनी टीम में शामिल होने में सफल रहे हैं. इसके अलाना उन्होंने टी नटराजन को अपनी टीम में शामिल करने में सफलता पाई है. दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन भी बनती दिख रही है.
नीलामी के दूसरे दिन का क्या होगा प्लान: दिल्ली कैपिटल्स सोमवार को एक बैक-अप स्पिनर, बैक-अप बल्लेबाज़, और अधिक तेज़ गेंदबाज़ी विकल्प के पीछे जा सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
बल्लेबाज: जेक फ्रेजर-मैकगर्क (आरटीएम) हैरी ब्रूक, करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स (रिटेन)
विकेटकीपर: केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (रिटेन)
ऑलराउंडर: आशुतोष शर्मा (स्पिन), समीर रिज़वी (स्पिन), अक्षर पटेल (स्पिन; रिटेन)
स्पिनर: कुलदीप यादव (रिटेन)
तेज गेंदबाज: मोहित शर्मा, टी नटराजन, मिशेल स्टार्क
दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में अब केवल 13.8 करोड़ (120 करोड़ रुपये में से) बचे हुए हैं.
राइट-टू-मैच शेष: 1
स्लॉट खाली: 12/25 (4 विदेशी)
IPL Auction Live: लखनऊ सुपर जाइंट्स
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रविवार को नीलामी में ऋषभ पंत के लिए 27 करोड़ की बोली लगाई है. ऐसे में उनके पास अब एक कप्तान है और साथ ही उन्हें एक विकेटकीपर की भी जरुरत नहीं है. लेकिन पंत के आने से उनके कुछ प्लान जरुर बदले होंगे.
लखनऊ का क्या होगा प्लान: सोमवार को लखनऊ नीलामी में ओपनिंग विकल्प, एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ और स्पिनर के पीछे जाती हुई दिख सकती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
बल्लेबाज: एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, आयुष बडोनी (रिटेन)
विकेटकीपर: ऋषभ पंत, आर्यन जुयाल, निकोलस पूरन (रिटेन)
ऑलराउंडर: अदबुल समद (स्पिन) मिशेल मार्श (तेज गेंदबाज)
स्पिनर: रवि बिश्नोई (रिटेन)
तेज गेंदबाज: अवेश खान, मयंक यादव (रिटेन), मोहसिन खान (रिटेन)
लखनऊ सुपर जायंट्स के पर्स शेष में अब 14.85 करोड़ (120 करोड़ रुपये में से) बचे हुए हैं.
राइट-टू-मैच शेष: कोई नहीं
स्लॉट खाली: 13/25 (4 विदेशी)
IPL Mega Auction 2025 Live: कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइर राइडर्स वेंकटेश अय्यर के लिए ऑल-आउट गई और उन्होंने इस ऑल-राउंडर को 23.75 करोड़ में खरीदकर सभी को हैरान कर दिया. कोलकाता ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इसके अलावा उन्होंने चैंपियंन टीम के अपने चार खिलाड़ियों को वापस खरीदा है. कोलकाता की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर पूरी तरह से साफ दिख रही है.
सोमवार के लिए क्या होगा कोलकाता का गेम प्लान: सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स मध्यक्रम के बल्लेबाज और अन्य स्थानों के लिए बैकअप खिलाड़ियों पर बोली लगाती हुई दिख सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
बल्लेबाज: अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह (रिटेन)
विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़
ऑलराउंडर: वेंकटेश अय्यर (मीडियम पेसर), आंद्रे रसेल (मीडियम पेसर, रिटेन), सुनील नरेन (स्पिन; रिटेन), रमनदीप सिंह (मीडियम पेसर, रिटेन)
स्पिनर: मयंक मारकंडे, वरुण चक्रवर्ती (रिटेन)
तेज गेंदबाज: वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, हर्षित राणा (रिटेन)
कोलकाता के पर्स में 10.05 करोड़ (120 करोड़ रुपये में से) बचे हुए हैं.
राइट-टू-मैच शेष: कोई नहीं
स्लॉट खाली: 12/25 (3 विदेशी)
IPL Mega Auction Live: सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को, नीलामी के पहले दिन कुछ बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. उन्होंने ईशान किशन के लिए बोली लगाई और जीती, इसके अलावा उन्होंने मोहम्मद शमी को भी अपनी टीम में शामिल किया है.
नीलामी के दूसरे दिन का प्लान: सनराइजर्स हैदराबाद सोमवार को मध्य-क्रम और बैक-अप बल्लेबाज, और एक ऑफस्पिनर के पीछे जाती हुई दिख सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम
बल्लेबाज: अभिनव मनोहर, ट्रैविस हेड (रिटेन)
विकेटकीपर: अथर्व ताइदे, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (रिटेन)
ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा (स्पिन, रिटेन), नितीश कुमार रेड्डी (तेज गेंदबाज, रिटेन)
स्पिनर: एडम ज़म्पा, राहुल चाहर
तेज गेंदबाज: सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, पैट कमिंस (रिटेन)
सनपाइजर्स हैदराबाद के पर्स में अब अधिक पैसा नहीं बचा है. हैदराबाद के पर्स में अब केवल 5.15 करोड़ (120 करोड़ रुपये में से) बचे हैं.
राइट-टू-मैच शेष: 1
स्लॉट खाली: 12/25 (4 विदेशी)
IPL Auction 2025 Live: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को छह खिलाड़ी खरीदे हैं, लेकिन अभी भी उन्हें अपनी टीम पूरी करने के लिए कई खिलाड़ियों पर बोली लगानी है. बेंगलुरु ने नीलामी के पहले दिन जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख के लिए करोड़ो बहाए हैं.
दूसरे दिन के लिए क्या हो सकता है प्लान: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नीलानी के दूसरे दिन मध्य क्रम के बल्लेबाज, बैक-अप ओपनर और तेज गेंदबाज और स्पिन पर बोली लगाती हुई दिख सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम
बल्लेबाज: विराट कोहली (रिटेन), रजत पाटीदार (रिटेन)
विकेटकीपर: जितेश शर्मा, फिल साल्ट
ऑलराउंडर: लियाम लिविंगस्टोन (स्पिन)
स्पिनर: सुयश शर्मा
तेज गेंदबाज: रसिख सलाम, जोश हेज़लवुड, यश दयाल (रिटेन)
बेंगलुरु का पर्स: बेंगलुरु के पर्स में 30.65 करोड़ (120 करोड़ रुपये में से) बचे हुए हैं.राइट-टू-मैच बचे: 3
स्लॉट खाली: 16/25 (5 विदेशी)
IPL Mega Auction 2025 Live: चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को डेवेन कॉन्वे और रचिन रवींद्र को नीलामी में हासिल किया है. उन्होंने अश्विन और नूर को खरीद कर अपनी स्पिन गेंदबाजी विभाग को मजबूत किया है.
दूसरे दिन के लिए क्या होगा प्लान: चेन्नई को दूसरे दिन कुछ तेज गेंदबाज और मध्यक्रम के बल्लेबाज पर बोली लगाते हुए देखा जा सकता है.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
बल्लेबाज: राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (रिटेन)
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी (रिटेन)
ऑलराउंडर: आर अश्विन (स्पिन), रचिन रवींद्र (स्पिन; आरटीएम), विजय शंकर (सीम), रवींद्र जड़ेजा (स्पिन; रिटेन), शिवम दुबे (तेज गेंदबाज; रिटेन)
स्पिनर: नूर अहमद
तेज गेंदबाज: खलील अहमद, मथीशा पथिराना (रिटेन)
चेन्नई सुपर किंग्स में पर्स में कितना बचा है: 15.6 करोड़ (120 करोड़ रुपये में से)
राइट-टू-मैच शेष: कोई नहीं
स्लॉट खाली: 13/25 (4 विदेशी)
IPL Mega Auction 2025 Live: मुंबई इंडियंस को क्या करना है
मुंबई इंडियंस ने नीलामी के पहले दिन सिर्फ चार खिलाड़ियों को खरीदा है. ऐसे में उनकी टीम में खिलाड़ियों की संख्या 9 हो गई है. उनकी टीम में सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी है.
दूसरे दिन क्या होगा प्लान: मुंबई इंडियंस को दूसरे दिन रोहित के लिए ओपनिंग पार्टनर, एक और विकेटकीपर, निचले-मध्य क्रम के बल्लेबाज, अधिक तेज गेंदबाज और स्पिनर पर दांव लगाते हुए देखा जा सकता है.
अभी ऐसा है मुंबई इंडियंस की टीम
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (रिटेन), रोहित शर्मा (रिटेन), तिलक वर्मा (रिटेन)
विकेटकीपर: रॉबिन मिंज
ऑलराउंडर: नमन धीर (स्पिन; आरटीएम), हार्दिक पंड्या (तेज गेंदबाज, रिटेन)
स्पिनर: कर्ण शर्मा
तेज गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह (रिटेन)
पर्स में कितना पैसा बचा है: मुंबई के पर्स में 26.1 करोड़ (120 करोड़ रुपये में से) हैं.
राइट-टू-मैच: एक भी नहीं
स्लॉट खाली: 16/25 (7 विदेशी)
IPL Mega Auction 2025 Live: किस प्रेंचाइजी के पर्स में है कितना पैसा
प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पर्स में कितना पैसा बचा है?
मुंबई इंडियंस: रु. 26.1 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स: रु. 10.5 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स: रु. 15.6 करोड़
राजस्थान रॉयल्स: रु. 17.35 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रु. 30.65 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स: रु. 13.8 करोड़
गुजरात टाइटंस: रु. 17.5 करोड़
लखनऊ सुपर जाइंट्स: रु. 14.85 करोड़
पंजाब किंग्स: रु. 22.5 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद: रु. 5.5 करोड़
IPL Mega Auction 2025 Live: इन बड़े नामों पर लग सकती है बोली
दूसरे दिन नीलामी में जो बड़े नाम दिखाई दे सकते हैं उसमें - फाफ डु प्लेसिस, मार्को जानसन, सैम कुरन, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, क्रुणाल पंड्या, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर आदि शामिल हैं.
IPL Mega Auction 2025 Live: एक्सेलरेटेड चरण में क्या होगा
पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन लगभग 5 गुना खिलाड़ियों को नीलामी की मेज पर लाया जाएगा. इसलिए, जिस गति से नीलामी चल रही है उसे और तेज करने की आवश्यकता होगी. एक एक्सेलरेटेड चरण भी होगा, जहां फ्रेंचाइजी को 25 खिलाड़ियों को चुनने के लिए कहा जाएगा जिन्हें वे नीलामी में नामित करना चाहते हैं. इसके बाद, फ्रेंचाइजियों को इसी तरह की एक और सूची तैयार करने के लिए कहा जा सकता है, अगर उन्हें किसी ऐसे खिलाड़ी को वापस लाना है जो बिना बिके रह गया या तब तक नीलामी सूची में उसका नाम नहीं था.
IPL Mega Auction 2025 Live: दूसरे दिन इन खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
दूसरे दिन की नीलामी सेट 13 से शुरू होगी जिसमें नीलामी के लिए कैप्ड बल्लेबाजों को लाया जाएगा. बल्लेबाजों के बाद, ऑलराउंडर (AL2), विकेटकीपर (WK2), तेज गेंदबाज (FA2) और स्पिनर (SP2) पर भी नजर रहेगी. फिर, खिलाड़ी संख्या 117 से 577 तक एक्सेलरेटेड नीलामी होगी.
IPL Mega Auction 2025 Live: पहले दिन का रिकैप
पहले दिन 72 खिलाड़ियों पर 10 फ्रेंचाइजी द्वारा 467.95 करोड़ खर्च किए गए हैं. ऋषभ पंत पर सबसे अधिक 27 करोड़ की बोली लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगाई तो सबसे अधिक खिलाड़ी - 10 , पंजाब किंग्स ने खरीदे. पंजाब ने पहले दिन 88 करोड़ खर्च किए हैं. पहले दिन 24 विदेशी खिलाड़ी बिके हैं. वहीं चार खिलाड़ियों- अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स), फ्रेजर मैक्गर्क (दिल्ली कैपिटल्स), रचिन रवींद्र (चेन्नई सुपर किंग्स), नमन धीर (मुंबई इंडियंस) के लिए आरटीएम- राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया गया.
IPL Auction 2025 Live: स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग पर...ऑक्शन का पहला दिन काफी मजेदार रहा. जहां ऋषभ पंत के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की बोली लगाकर सभी को चौंका दिया तो वेंकटेश अय्यर पर कोलकाता ने हैरान करते हुए 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए.
पहले दिन कई अनकैप्ड खिलाड़ी भी करोड़पति बने. हालांकि, दूसरा दिन काफी इंटरेस्टिंग होगा, इसकी उम्मीद की जा सकती है, लेकिन दूसरे दिन काफी कम करोड़पति देखने को मिलेंगे, क्योंकि कई टीमों का पर्स अब उतना बड़ा नहीं है. वहीं मुंबई इंडियंस पर नजरें रहेंगी कि वो किन खिलाड़ियों के लिए बोली लगाते हैं क्योंकि मुंबई ने ऑक्शन के पहले दिन सिर्फ 4 खिलाड़ियों पर ही बोली लगाई है.