विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2022

IPL Auction 2022: रैना के साथ नीलामी में हुआ ऐसा बर्ताव, तो बचपन के कोच ने जाहिर की निराशा

IPL Auction 2022: बहुत ही ज्यादा हैरानी की बात है कि त्वरित नीलामी के लिए जहां ईशांत शर्मा तक के नाम को फिर से बोली के लिए शामिल किया गया, तो वहीं लीजेंड का नाम शामिल नहीं किया गया

IPL Auction 2022: रैना के साथ नीलामी में हुआ ऐसा बर्ताव, तो बचपन के कोच ने जाहिर की निराशा
IPL Auction 2022: दोस्त एमएस धोनी के रहते रैना के साथ हुए ऐसे बर्ताव से उनके चाहने वाले बहुत ही आहत हैं
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग: बेंगलुरु में दो दिन चली आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में कई  रोमांचक बातें देखने को मिलीं. खासतौर पर दूसरे दिन के आखिरी कुछ घंटों में रोमांच देखने लायक था. कारण यह था कि खिलाड़ियों की छंटनी के लिए कई बार सभी फ्रेंचाइजी से चुनिंदा खिलाड़िों की सूची मांगी गयी, जिससे छंटायी की जा सके. इसका असर यह रहा कि आखिरी राउंड में वे खिलाड़ी भी बिकने में सफल रहे, जिन पर पहले दिन किसी भी टीम ने बोली नहीं लगायी थी. मसलन डेविड मिलर, उमेश यादव, मोहम्मद नबी, ऋद्धिमान साहा सहित कई खिलाड़ी न केवल बिकने में सफल रहे, बल्कि इस छंटनी में कई युवाओं की भी अच्छी खासी निकल पड़ी, लेकिन पूरे मीडिया में एक चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर खिलाड़ियों की इतनी छंटायी के बाद भी "मिस्टर आईपीएल" कहे जाने वाले और इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सितारों में से एक सुरेश रैना (Suresh Raina) का नाम दोबारा सूची में क्यों शामिल नहीं किया गया. रैना के बचपन के कोच एसपी कृष्णन ने फेसबुक पोस्ट के जरिए रैना के नाम को बोली में न शामिल किए जाने पर निराशा जाहिर की है. रैना अपने बचपन के कोच सतपाल कृष्णनन का बहुत ही ज्यादा सम्मान करते हैं और पिछले दिनों इस लेफ्टी बल्लेबाज ने प्रकाशित अपनी आत्मकथा में भी बचपन में ,सतपाल कृष्णनन से मिले सहयोग का जिक्र किया है. 

4nkd5ma

IPL 2022 Auction: यह इंग्लिश खिलाड़ी बना सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी, किशन अब भी टॉप पर

रैना के साथ हुए इस बर्ताव को लेकर हैरानी इस वजह से है क्योंकि नीलामी से कुछ दिन पहले ही जहां उनके एक टीम के कप्तान तक बनने की चर्चा बहुत ही ज्यादा जोर-शोर से चल रही थी. लेकिन उसके उलट रैना के समर्थकों को पहले तब हैरानी हुयी, जब पहले दिन उनके नाम पर किसी ने बोली तक नहीं लगायी. लेकिन इससे बड़ी हैरानी दूसरे दिन तब देखने को मिली जब पहली बोली खत्म हुयी, तो सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने मिलकर जो 106 खिलाड़ियों की सूची सौंपी, उसमें से भी रैना का नाम गायब था, लेकिन बात यहीं ही खत्म नहीं होती. 

IPL Auction 2022: ये हैं आईपीएल की 10 नयी टीमें, खिलाड़ियों के नामों पर गौर फरमा लें

इसके बाद सबसे आखिरी राउंड में और त्वरित बोली में जब सभी टीमों से दो-दो खिलाड़ियों के नाम मांगे गए, तो उसमें भी रैना का नाम गायब रहा. यह बहुत ही हैरानी की बात रही कि आखिरकार सुरैश  रैना के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया गया. क्यों मिस्टर आईपीएल के नामों को दोबारा बोली में शामिल करने लायक नहीं समझा गया. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर उनके कोच ने भी निराशा जाहिर की है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर रैना के चाहने वाले और समर्थक भी इस बात से हैरान हैं कि जब अंबाती रायुडु और बाकी खिलाड़ी नीलामी में बिक सकते हैं, तो उनका नाम आखिरी पलों में फिर से बिक्री के लिए क्यों नहीं शामिल किया गया.

VIDEO: जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com