
विराट कोहली और रोहित शर्मा की गिनती सफेद गेंद फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है. दोनों ही खिलाड़ी अभी आईपीएल में नजर आ रहे हैं. साल 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिताब जीतने के बाद दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में दोनों अब केवल टी20 फॉर्मेट में आईपीएल में खेलते हुए ही दिखाई देंगे. विराट कोहली के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत अच्छी रही थी और उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लीग के शुरुआती मुकाबले में नाबाद अर्द्धशतक जड़ा था, जबकि रोहित शर्मा फ्लॉप हुए थे और वो बिना खाता खोले लौटे थे.
कोलकाता के खिलाफ खेला 400वां मुकाबला
कोलकाता और बेंगलुरु के बीच हुआ आईपीएल 2025 का सीजन ओपनर, विराट कोहली के टी20 करियर का 400वां मुकाबला रहा और कोहली ने इस मुकाबले में 36 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों के दम पर नाबाद 59 रन बनाए.
कोलकाता ने अजिंक्य रहाणे (31 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों के दम पर 56 रन) और सुनील नरेन (26 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों के दम पर 44 रन) की विस्फोटक पारियों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे. इसके जवाब में बेंगलुरु ने 16.2 ओवरों ही मुकाबला अपने नाम किया. बेंगलुरु को सॉल्ट और कोहली की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई थी. फिल सॉल्ट 31 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के के दम पर 56 रन बनाकर आउट हुए थे. जबकि उनके अलावा रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 34 रन बनाए थे.
400 टी20 के बाद विराट कोहली के आंकड़ें
विराट कोहली के 400 टी20 के बाद 12945 रन हैं. उन्होंने 383 पारियों में 41.62 की औसत से रन बनाए हैं. विराट के बल्ले से इस दौरान 9 शतक और 98 अर्द्धशतक आए हैं. विराट कोहली 18 मौकों पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं, जबकि 72 मौकों पर वो नाबाद लौटे हैं. विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 122 रन का है.
400 टी20 के बाद रोहित का प्रदर्शन
रोहित शर्मा के 400 टी20 मैचों के बाद 10587 रन थे. उन्होंने 387 पारियों में 31.32 की औसत से रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 71 अर्द्धशतक आए थे. 24 मौकों पर वो शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे थे. जबकि 49 मौकों पर वो नाबाद लौटे. इस दौरान रोहित का सर्वोच्च स्कोर 118 का रहा.
बात अगर रोहित शर्मा के करियर की करें तो उन्होंने अभी तक 449 टी20 मैचों की 436 पारियों में 30.80 की औसत और 134.70 की स्ट्राइक रेट से 11830 रन बनाए हैं. रोहित के बल्ले से इस दौरान 8 शतक और 78 अर्द्धशतक आए हैं. रोहित ने इस दौरान 525 छक्के लगाए हैं. रोहित 52 मौकों पर नाबाद लौटे हैं, जबकि इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 121 का रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "सबसे खतरनाक..." हरभजन सिंह ने बताया चेन्नई या बेंगलुरु नहीं बल्कि यह टीम है मौजूदा सीजन में सबसे डेंजरस
यह भी पढ़ें: GT vs PBKS: राशिद खान का तहलका, जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ दुनिया को चौंकाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं