विज्ञापन

IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी अब नहीं रहे मैच विनर? रिकॉर्ड देख सिर पकड़ लेंगे 'थाला फैंस'

MS Dhoni Record While chasing: रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे और स्ट्राइक धोनी के पास थी. लेकिन संदीप शर्मा ने आते ही ओवर की पहली ही गेंद पर धोनी का कैच आउट करवाया. चेन्नई यह मैच 6 रन से हार गई.

IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी अब नहीं रहे मैच विनर? रिकॉर्ड देख सिर पकड़ लेंगे 'थाला फैंस'
MS Dhoni: आईपीएल 2023 के बाद से धोनी ने बल्लेबाजी में टीम की जीत से अधिक हार में योगदान दिया है.

MS Dhoni Record While chasing in IPL: महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फिनिशरों में से एक हैं और उन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. धोनी ने टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों के लिए कई सफल रन-चेज़ का नेतृत्व किया है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में धोनी की भूमिका पूरी तरह से अलग हो गई है. धोनी शायद ही कभी नंबर 7 से ऊपर बल्लेबाजी करने आए हों. आईपीएल 2025 में बेंगलुरु के खिलाफ तो वह नंबर-9 पर बल्लेबाजी को आए थे. धोनी अपने करियर में इससे पहले कभी इस क्रम पर बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे.

रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में, धोनी ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए, लेकिन सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला सके और उनकी टीम को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. एक समय खेल के सबसे बेहतरीन फिनिशर माने जाने वाले धोनी में अब पहले जैसी लय नहीं दिखती. आईपीएल 2023 सीज़न के समापन के बाद से, धोनी ने चेन्नई की जीत से ज्यादा मैच हारने में योगदान दिया है. रिकॉर्ड यही बताते हैं.

2023 से आईपीएल में चेज़ करते हुए एमएस धोनी:

- जीते गए मैचों में - 3 पारी, 3 रन, 9 गेंदें, 0 छक्के, 0 चौके

- हारे हुए मैचों में - 6 पारियां, 166 रन, 84 गेंदें, 13 चौके, 13 छक्के

यह रिकॉर्ड बताते हैं कि बीते कुछ सीजन में एक बल्लेबाज के रूप में चेन्नई की सफलता में धोनी का योगदान नहीं के बराबर है. वहीं रविवार को राजस्थान के खिलाफ हार के बाद चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि 'थाला' वर्तमान में एक लीडर और विकेटकीपर के रूप में टीम के लिए सबसे मूल्यवान खिलाड़ी है.

राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया,"हां, यह समय की बात है. एमएस इसका आकलन करता है. उसका शरीर वैसा है, उसके घुटने वैसे नहीं हैं जैसे वे हुआ करते थे. और वह ठीक चल रहा है, लेकिन इसमें अभी एक पहलू है. वह पूरे 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकता है. इसलिए वह उस दिन अनुमान लगाएगा कि वह हमें क्या दे सकता है. यदि खेल आज की तरह संतुलन में है, तो वह थोड़ा पहले जाएगा, और अन्य अवसर आने पर वह अन्य खिलाड़ियों का समर्थन करता है. इसलिए वह इसे संतुलित कर रहा है."

यह भी पढ़ें: IPL 2025: बीच सीजन बदल जाएगा इस फ्रेंचाइजी का कप्तान, मंजूरी के लिए BCCI CoE पहुंचा खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: Shardul Thakur: "यह सिर्फ मेरी मांग नहीं..." शार्दुल ठाकुर ने पिच को लेकर उठाए सवाल, गेंदबाजों की तरफ से की बड़ी मांग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: