
गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का 44वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात टाइटन्स के होम ग्राउंड पर हो रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. हालांकि, वार्नर का यह फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की. शमी ने मुकाबले के पहली ही गेंद पर दिल्ली को फिल सॉल्ट के रूप में पहला झटका दिया. इसके बाद शमी ने दिल्ली को एक के बाद एक झटके दिए. शमी ने पॉवर प्ले में ही अपना स्पेल के तीन ओवर फेंक लिए थे. मोहम्मद शमी ने पॉवर प्ले में 4 विकेट झटके. शमी अपनी इस धारदार गेंदबाजी के दम पर एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हुए..
What a spell this from @MdShami11 🤯🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2023
He finishes his lethal spell with figures of 4/11 😎
Follow the match ▶️ https://t.co/VQGP7wSZAj #TATAIPL | #GTvDC pic.twitter.com/85KNVfYXEf
दरअसल, मोहम्मद शमी आईपीएल में पॉवर प्ले में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. शमी ने पॉवर प्ले में तीन ओवरों में सिर्फ 7 रन दिए और 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इस लिस्ट में टॉप पर ईशांत शर्मा हैं, जिन्होंने 2012 में कोच्ची के खिलाफ मुकाबले में पॉवर प्ले में 5 विकेट झटके थे और सिर्फ 12 रन दिए थे. यह किसी भी गेंदबाज के आईपीएल के पॉवर प्ले के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं. इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर धवल कुलकर्णी हैं, जिन्होंने बैंगलोर के खिलाफ मैच में 8 रन देकर 4 विकेट झटके थे, जबकि अजीत चंदीला ने 9 रन देकर 4 विकेट झटके थे, लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं.
First over - W, 0, 0, 3, 2, 0
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 2, 2023
Second over - 0, 0, 1, 0, W, 0
Third over - W, 0, 0, 0, 1, W
Fourth over - 0, 0, 0, 4, 0, 0
One of the finest spells ever in IPL history: 4-0-11-4, Take a bow, Shami. pic.twitter.com/zci0CRG83b
मोहम्मद शमी इस सीजन में नई गेंद से काफी खतरनाक नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में पॉवर प्ले में अभी तक कुल 12 विकेट झटके हैं और वो इस सीजन पॉवर प्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जबकि सिराज लिस्ट में 8 विकटों के साथ दूसरे पायदान पर हैं.
बात अगर मुकाबले की करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत खराब रही. फिल सॉल्ट के रूप में टीम को पहली ही गेंद पर झटका लगा. इसके बाद मैच की 7वीं गेंद पर डेविड वार्नर 2 रन बनाकर रन आउट हुए. दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन वापस लौटे चुके थे. दिल्ली शुरूआती झटकों से उबरी भी नहीं थी कि शमी ने दिल्ली को तीन और झटके दिए और उन्होंने राइली रूसो, मनीष पांडे और प्रियम गर्ग को पवेलियन की राह दिखाई.
हालांकि, दिल्ली ने अमन हाकिम खान के अर्धशतक के दम पर मैच में वापसी जरूर की. एक समय मुकाबले में 23 रनों पर 5 विकेट गंवा चुकी दिल्ली निर्धारित 20 ओवरों में 130 रन बनाने में सफल हुई और गुजरात को जीत के लिए 131 रनों का टारगेट दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं