विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2022

IPL 2022, LSG VS CSK : लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली जीत, चेन्नई को 6 विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी आईपीएल की पहली जीत हासिल कर ली है. अपने दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है.

IPL 2022, LSG VS CSK  :  लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली जीत, चेन्नई को 6 विकेट से हराया
LSG ने अपनी पहली जीत हासिल कर ली है
नई दिल्ली:

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants) के बीच यह मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम खेला गया. लखनऊ की टीम ने अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. 6 विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है. दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम अपना पहला सीजन खेल रही है, पहले मैच में उसे गुजरात टाइटंस के हाथों हार मिली थी तो वहीं चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को भी अपने ओपनिंग मैच में केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

SCORE BOARD

चेन्नई की टीम में आज मोईन अली की वापसी हुई. एविन लुईस इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 

लखनऊ सुपर जायंट्स
प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान

चेन्नई सुपर किंग्स
 प्लेइंग इलेवन : रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (सी), एमएस धोनी (डब्ल्यू), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com