विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2020

IPL 2020 Playoffs: इन 4 टीमों के बीच होंगे मुकाबले, जानें कब और कहां खेला जाएगा, पूरी डिटेल्स

SRH vs MI: डेविड वार्नर (David Warner) और रिधिमान साहा के आक्रामक अर्धशतकों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians) ने अपने लिये ‘करो या मरो के’ मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 10 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020 Playoffs)के प्लेआफ में प्रवेश कर लिया.

IPL 2020 Playoffs: इन 4 टीमों के बीच होंगे मुकाबले, जानें कब और कहां खेला जाएगा, पूरी डिटेल्स
IPL 2020 Playoffs: इन टीमों के बीच होंगे मुकाबले, जानें कब और कहां खेला जाएगा

SRH vs MI: डेविड वार्नर (David Warner) और रिधिमान साहा के आक्रामक अर्धशतकों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians) ने अपने लिये ‘करो या मरो के' मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 10 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020 Playoffs)के प्लेआफ में प्रवेश कर लिया. सनराइजर्स को अंतिम चार में जगह बनाने के लिये यह मैच हर हालत में जीतना था । उसकी जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)) टूर्नामेंट से बाहर हो गई. अंकतालिका में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स के बाद सनराइजर्स तीसरे स्थान पर आ गए और अब उसका सामना एलिमिनेटर में चौथे स्थान पर काबिज आरसीबी से होगा. सनराइजर्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया.जवाब में वार्नर और साहा ने मुंबई के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 17 .1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये 151 रन बनाये.

SRH vs MI: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, बने IPL के सबसे बड़े बल्लेबाज, कोई नहीं कर पाया ऐसा

वार्नर 58 गेंद में 85 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था जबकि साहा ने 45 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाये. वार्नर का यह आईपीएल में 48वां अर्धशतक है और वह इस लीग के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज बन गए. उनसे अधिक रन आईपीएल में सिर्फ विराट कोहली (191 मैचों में 5872 रन) और सुरेश रैना (193 मैचों में 5368 रन) के नाम है.

SRH vs MI: पोलार्ड की आतिशी पारी, 25 गेंद पर 41 रन, लगाए 4 गगनचुंबी छक्के, बनाया रिकॉर्ड

वार्नर के 140 मैचों में 5210 रन हो गए हैं. इसके साथ ही आईपीएल में छह सत्रों में 500 से अधिक रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए । इससे पहले उन्होंने 2014 (528 रन), 2015 (562 रन), 2016 (548 रन), 2017 (641 रन) और 2019 में (692 रन) बनाये थे.

IPL क्वालीफायर मुकाबले (IPL Qualifier match schedule)
अब 5 नवंबर से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होंगे. आईपीएल 2020 के क्वालीफायर 1 में मुंबई इंडियंस की टीम का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. वहीं 6 नवंबर को एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ होगा,  यह मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) में खेला जाएगा. इसके अलावा क्वीफायर 2 का मुकाबला 8 नवंबर को खेले जाने हैं. इसके साथ- साथ आईपीएल 2020 का फाइनल 10 नवंबर को दुबई स्टेडियम में ही खेले जाएंगे.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: