IPL 2020: RCBvMI: आरसीबी ने आईपीएल के 10वें मैच में मुंबई इंडियंस को सुपरओवर में हराया. आईपीएल 2020 (IPL 2020) में यह दूसरा सुपरओवर था. आरसीबी और मुंबई के बीच मैच में एबी डिविलियर्स मैन ऑफ द मैच बने लेकिन ईशान किशन और पोलार्ड की तूफानी पारी ने फैन्स का खूब मनोरंज किया. लेकिन आखिर में सुपरओवर में आरसीबी को जीत मिली. बैंगलोर के जीत के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपना रिएक्शन दिया. धनश्री ने इंस्टा स्टोरी पर कोहली और एबी की तस्वीर शेयर कर 'क्या कमाल का मैच लिखा'. बता दें कि धनश्री आरसीबी के जीत पर अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. आरसीबी के पहले मैच में जब हैदराबाद को हराया था तोचहल मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे. तब धनश्री ने रिएक्ट करते हुए तस्वीर शेयर की थी.
#dhanashreeverma REACT ON IT #RCBvMI pic.twitter.com/wQDHaGLmZR
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) September 29, 2020
बता दें कि धनश्री सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और प्रतिदिन नया पोस्ट शेयर करती रहती हैं. खासकर धनश्री अपने डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती हैं. आईपीएल के लिए यूएई जाने से पहले चहल ने धनश्री के साथ सगाई की थी, सगाई की तस्वीर क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चहल ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 48 रन देकर 1 विकेट चटाकाने में सफलता हासिल की थी. लेग स्पिनर ने ओपनर क्विंटन डीकॉक को आउट करने का कमाल कर दिखाया था.
रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की टीम अब 3 मैच में 2 मैच जीतने में सफल हो गई है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में एबी ने 24 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली थी. वहीं मुंबई के लिए ईशान ने 58 गेंद पर 99 रन बनाए तो वहीं पोलार्ड ने 24 गेंद पर 60 रनों की पारी खेलकर मैच को टाई कराने में खास भूमिका निभाई थी.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं