कोर्ट का फैसला आते ही रो पड़े श्रीसंत, फिर करना चाहते हैं क्रिकेट में वापसी

कोर्ट का फैसला आते ही रो पड़े श्रीसंत, फिर करना चाहते हैं क्रिकेट में वापसी

अदालत का फैसला आते ही श्रीसंत रो पड़े...

नई दिल्‍ली:

आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में पटियाला हाउस कोर्ट का फैसला आते ही क्रिकेटर एस. श्रीसंत की आंखें आंसूओं से भर गईं। वे फैसले के बाद कोर्ट में ही रो पड़े।

उन्‍होंने एनडीटीवी से कहा, ''कोई पछतावा नहीं, न ही किसी के खिलाफ शिकायत है। ईश्वर की कृपा से अब मैं क्रिकेट में वापसी करूंगा। अब मैं बीसीसीआई से अनुमति लेकर सुविधाओं के दोबारा इस्‍तेमाल के साथ फिटनेस को हासिल करूंगा। श्रीसंत ने कहा, मैं जानता हूं कि मुझे फिल्मों के ऑफर मिले हैं, लेकिन मैं पहले एक क्रिकेटर हूं। जो सब गया, वह अतीत की बात थी।

श्रीसंत ने आगे कहा, 'मुझे लगता है मैं पूरी तरह से फिट हूं और फिर आउटस्विंग गेंदबाजी सुनिश्चित करूंगा। मैं मेरी प्यारी बेटी, पत्नी और माता-पिता को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं श्रीसंत के वकील ने भी कहा, मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि श्रीसंत के खिलाफ आरोप झूठे हैं। आज का फैसला इस बात का सबूत है कि दिल्‍ली पुलिस ने खिलाडि़यों को जबरन फंसाया था।