विज्ञापन

पंजाब किंग्स के मालिकों के बीच पड़ी दरार, पार्टनर को रोकने के लिए प्रीति जिंटा ने लगाई अदालत से गुहार

Preity Zinta: प्रीति जिंटा आईपीएल की शुरुआत से ही पंजाब टीम के साथ जुड़ी हैं. और उनका यह फैसला बहुत कुछ बताने के लिए काफी है

पंजाब किंग्स के मालिकों के बीच पड़ी दरार, पार्टनर को रोकने के लिए प्रीति जिंटा ने लगाई अदालत से गुहार
पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रिटी जिंटा की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

अब जबकि आईपीएल की ज्यादातर टीमें अगले साल के शुरुआती महीने में होने वाली मेगा ऑक्शन (Mega Auction 2025) की तैयारियों में जुटी हैं, तो वहीं अब पंजाब किंग्स (Punjab) के मालिकों के बीच ही खटपट की खबर आ रही है. और यह मामला चंडीगढ़ हाईकोर्ट में पहुंच गया है. रिपोर्ट के अनुसार टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने एक और ऑनर मोहित बर्मन के खिलाफ अदालत में गुहार लगाई है. बता दें कि जिंटा की केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्रा. लि. कंपनी में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसी कंपनी के तहत पंजाब किंग्स की टीम संचालित हैं और बॉलीवुड अभिनेत्री आईपीएल की शुरुआत से ही इस टीम से जुड़ी हैं. पहले इस टीम का नाम किंग्स XI पंजाब हुआ करता था. 

इस वजह से अदालत पहुंचीं जिंटा

बता दें कि मोहित बर्मन पंजाब किंग्स में सबसे बड़े हिस्सेदार हैं. उनके पास 48 प्रतिशत मालिकाना हक है. जिंटा ने कोर्ट में अपील की है कि मोहित बर्मन 11.5 % शेयर अनाम पार्टी को बेचने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें यह हिस्सेदारी बेचने से रोका जाए.

Latest and Breaking News on NDTV

जिंटा ने दिया यह तर्क

अदालत में दायर अपील में जिंटा ने कहा कि बर्मन की यह क्रिया (शेयर बेचने की कोशिश) टीम मालिकों के बीच हुए उस आंतरिक अनुबंध का उल्लंघन है. इसके अनुसार शेयर बिक्री का सबसे पहला प्रस्ताव एक तय समय सीमा के भीतर  वर्तमान प्रोमोटर्स को देना चाहिए. इसके बाद किसी बाहरी पार्टी को यह प्रस्ताव देना चाहिए. 

मोहित बर्मन ने किया इनकार

जहां जिंटा ने शेयर बिक्री पर रोक लगाने के लिए अदालत की शरण ली है, तो वहीं सबसे बड़े हिस्सेदार मोहित बर्मन ने अपने शेयर बेचने की बात से सार्वजनिक रूप से इनकार किया है. ऐसे में जिंटा का कानूनी कदम टीम मालिकों के बीच संवाद और विश्वास की कमी को बयां करता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

इतनी हो सकती है आंशिक हिस्सेदारी की कीमत

बता दें कि जिन 11.5 प्रतिशत शेयरों की संभावित बिक्री की बात जिंटा ने कही है, उसकी कीमत फिलहाल 540-600 करोड़ रुपये है. यह पहलू शेयर की बिक्री को एक बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला बताता है, जो दीर्घकालिक नजरिए से टीम पर खासा असर डाल सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com