
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुणे में हुआ पहला टेस्ट महज तीन दिन में हो गया था खत्म
वहां के विकेट को मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने खराब बताया है
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर हल्की घास हो सकती है
इसे पुणे टेस्ट में मिली हार का असर मानें या वहां की पिच को लेकर मैच रैफरी की रिपोर्ट, लेकिन भारतीय टीम को कोशिश अब बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर उतरने की हो सकती है. दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार से शुरू होगा. वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' के अनुसार, दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने में तीन दिन रह गए हैं और चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर घास की एक हल्की परत दिख रही है. हालांकि एक छोर पर घास के बीच जमीन का एक पैच भी दिख रहा है, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए ऑफ स्टंप के करीब है. वेबसाइट के अनुसार, यह भारतीय उपमहाद्वीप की चिर-परिचित अंदाज वाली बल्लेबाजी के अनुकूल धीमी पिच हो सकती है.
इससे पहले, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केसीए) के सचिव सुधाकर राव भी कह चुके हैं कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच ऐसी होगी जिस पर बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का मुक़ाबला हो सके. उन्होंने कहा कि 'हमारा मकसद है कि स्पोर्टिंग पिच बने और मैच पूरे पांच दिन चले. हम नहीं चाहेंगे कि मैच दो या तीन दिन में ख़त्म हो जाए.' राव ने कहा कि हम पिच की नमी को बरक़रार रखने की कोशिश कर रहे हैं. हमने पिच पर पानी देना बंद नहीं किया है और मैच से एक-दो दिन पहले तक पिच पर पानी डाला जाएगा. तब हम देखेंगे कि पिच की क्या स्थिति है फिर कोई फ़ैसला लिया जाएगा. (एजेंसी से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं