
- भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में खेला जाएगा
- पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई
- भारत ने एजबेस्टन में अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है
- जसप्रीत बुमराह वर्कलोड के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सकते
India's predicted Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है. एजबेस्टन में भारतीय टीम एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है, इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक कुल सात टेस्ट मुकाबले खेले हैं, लेकिन जीत का स्वाद नहीं चखा है और इनमें से तीन बार भारत को पारी के अंतर से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में यह टेस्ट मैच भारत के लिए काफी मुश्किल होने वाला है. दूसरी ओर भारतीय इलेवन में बदलाव की संभावना है.

वर्क लोड के चलते नहीं खेल सकते जसप्रीत बुमराह
पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने 43 ओवर की गेंदबाजी की थी, पहली पारी में बुमराह ने 5 विकेट लिए थे लेकिन दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए. पहली पारी के अपेक्षा दूसरी पारी में बुमराह थके हुए दिखे, उनकी गेंदबाजी को देखकर समझा जा सकता था कि वो थके हुए दिख रहे थे. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या बुमराह दूसरे टेस्ट का हिस्सा होंगे. लेकिन वर्कलोड को देखते हुए यह पहले ही तय किया गया है कि भारतीय गेंदबाज 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि उन्हें दूसरे टेस्ट में आराम दिया जाएगा. वैसे, पहले और दूसरे टेस्ट के होने में 8 दिन का आराम था. लेकिन बुमराह भारत के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं, ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें आगे के मैचों के लिए पूरी तरह से स्वास्थ रखना चाहेगा. ऐसे में पूरी संभावना है कि बुमराह सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे.

बुमराह की जगह कौन ?
अब सवाल उठता है कि यदि बुमराह नहीं खेले तो उनकी जगह किस गेंदबाज को मौका मिलेगा. भारत के पास अर्शदीप सिंह हैं जो जबरदस्त गेंदबाज हैं. अर्शदीप, बुमराह की जगह इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. अर्शदीप ने हाल के समय में काउंटी क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी की है. ऐसे में उम्मीद है कि बुमराह की जगह अर्शदीप को मौका मिलेगा.

शार्दुल ठाकुर बैंठेगे बेंच पर ?
अब सवाल उठता है कि शार्दुल ठाकुर का, पहले टेस्ट में शार्दुल से कप्तान गिल ने ज्यादा मदद नहीं लिया. गेंदबाजी और बल्लेबाजी भी शार्दुल अच्छी तरह से नहीं कर पाए थे. ऐसे में भारत के पास नितीश कुमार रेड्डी के रूप में एक बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं. उम्मीद की जा रही है कि शार्दुल की जगह नितीश को इलेवन में शामिल किया जाएगा. नितीश गेंदबाजी के अलावा अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं.
क्या कुलदीप को मिलेगा मौका ?
कुलदीप यादव को लेकर काफी चर्चा हो रही है. कई दिग्गजों ने कुलदीप को इलेवन में शामिल करने की वकालत की है. वहीं, वाशिंगटन सुंदर भी कतार में हैं, सुंदर बल्लेबाजी का भी विकल्प देते हैं .टीम के सहायक कोच रयान टेन डस्काटे ने प्रेस से बात करते हुए स्पिन डिपार्टमेंट को लेकर बात की है और कहा है, पिछले मैच में स्पिन होना अच्छा होता. साथ ही, हम अपने सामने जो कुछ भी देख रहे हैं उसका सबसे अच्छा आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए हम जानते हैं कि हमें इस खेल में तीन तेज गेंदबाजों की आवश्यकता होगी. और यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि आप बल्लेबाजी में नंबर 6, 7 और 8 को कैसे मैनेज करते हैं. यह देखने की जरूरत है कि क्या हम अभी कुलदीप को इलेवन में ला सकते हैं या उसे बाद में सीरीज के लिए बचा सकते हैं. अगर मौसम वैसा ही रहता है जैसा मैंने कहा, तो यह कहीं न कहीं बदल सकता है. यानी रयान टेन डस्काटे ने सीधे तौर पर कहा है कि मौसम को देखते हुए ही प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई फैसला किया जाएगा.

क्या सुंदर को मिलेगा मौका ?
इंग्लैंड में मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 1, 4 और 5वें दिन बारिश होगी, लेकिन एजबेस्टन की पिच की शुष्क प्रकृति के कारण भारत को दो स्पिनरों के साथ खेलना पड़ सकता है, जिसमें वॉशिंगटन सुंदर दूसरे स्पिनर के तौर पर खेलने के लिए दावेदार नजर आते हैं. टीम के सहायक कोच ने इस बारे में कहा था, "दो स्पिनरों के साथ खेलने की बहुत प्रबल संभावना है. बस यह है कि हम किन दो स्पिनरों के साथ खेलें, और यह बल्लेबाजी की गहराई के बारे में पिछले सवाल पर वापस जाता है. तीनों स्पिनर बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. वाशी बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. तो यह सिर्फ यह है कि हम किस संयोजन के साथ खेलें? ऑलराउंडर स्पिनर या आउट-एंड-आउट स्पिनर?”
प्लेइंग इलेवन को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव/वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं