न्यूजीलैंड की महिला टीम ने भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. शुक्रवार को यहां खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने सूजी बेट्स के अर्धशतक (62 रन, 52 गेंद, पांच चौके) की मदद से भारतीय महिला टीम को 4विकेट से पराजित किया. भारतीय टीम मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रॉड्रिग्ज के 72 रनों (53 गेंद, छह चौके और एक छक्का) के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट खोकर 135 रन ही बना पाई थी. जवाब में 136 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. सूजी बेट्स के अलावा मेजबान टीम के एमी सेटर्थवेट ने भी 23 रनों की पारी खेली. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने टी20 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है और 10 फरवरी को होने वाला सीरीज का आखिरी टी20 मैच औपचारिक बनकर रह गया है. सीरीज के प्रारंभिक मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 23 रन से जीत हासिल की थी.
मैच आखिरी क्षणों में रोमांचक हो गया था. न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी. ओवर में मानसी जोशी ने कैटी मार्टिन को दूसरी गेंद पर बोल्ड किया, लेकिन लेघ कास्परेक और हन्ना रोव की जोड़ी ने नाबाद रहते हुए आखिरी गेंद पर टीम को जीत तक पहुंचा दिया.
हरमनप्रीत कौर की बड़ी उपलब्धि, ICC महिला वर्ल्ड T20 इलेवन की कप्तान चुनी गईं
भारत के 135 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की पारी सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स ने शुरु की. भारत की राधा यादव ने डिवाइन (19) और केइटिलिन गरे (4)को सस्ते पर आउट कर दिया. इसके बाद बेट्स और ऐमी सेटर्थवेट (23)ने तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी करके कीवी टीम की जीत का आधार तैयार कर दिया. हालांकि टीम ने इसके बाद सेटर्थवेट, सूजी बेट्स, एना पीटरसन और कैटी मार्टिन के विकेट गंवाए लेकिन केसपरेक और रोव ने 4-4 रन पर नाबाद रहते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया.
न्यूजीलैंड का विकेट पतन: 33-1 (डिवाइन, 4.4), 40-2 (गरे, 6.5), 101-3 (सेटर्थवेट, 14.4), 118-4 (सूजी बेट्स, 17.2), 119-5 (पीटरसन, 17.4), 131-6 (कैटी मार्टिन, 19.2)
इससे पहले, न्यूजीलैंड के आमंत्रण पर भारतीय पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और प्रिया पूनिया की जोड़ी ने की लेकिन तीसरे ही ओवर में प्रिया (4)डिवाइन का शिकार बन गईं. इसके बाद स्मृति और जेमिमा की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए अच्छे रन औसत के साथ 63 रन जोड़े. पारी के 10वें ओवर में स्मृति मंधाना को रोजमेरी मेइर ने बेट्स से कैच कराया. स्मृति के आउट होने के बाद भारतीय उम्मीदें पूरी तरह जेमिमा पर ही केंद्रित रह गईं. उन्होंने अपनी 72 रन की पारी में 53 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान हरमनप्रीत कौर केवल 5 रन बना पाईं. भारत का स्कोर 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन रहा.
भारत का विकेट पतन: 8-1 (प्रिया, 2.2), 71-2 (स्मृति, 9.4), 79-3 (हरमनप्रीत, 10.6), 101-4 (दीप्ति, 15.3), 129-5 (जेमिमा, 18.5), 131-6 (अरुंधति, 19.3)
महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के इस दिग्गज खिलाड़ी को बताया अपना आदर्श...
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारत को 23 रन से हराया था. ओपनर स्मृति मंधाना (58 रन, 34 गेंदें, सात चौके और तीन छक्के) और जेमिमा रॉड्रिग्ज (39रन, 33 गेंद, छह चौके) ने पहले टी20 में भी शानदार पारियां खेली थीं लेकिन अन्य बल्लेबाजों की नाकामी के कारण भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड के 159 रनों के जवाब में भारतीय टीम एक समय 11.3 ओवर में 102 रन बनाते हुए जीत की ओर मजबूती के साथ बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन स्मृति और जेमिमा के आउट होते ही मध्यक्रम लड़खड़ा गया और पूरी टीम 19.1 ओवर में 136 रन बनाकर ढेर हो गई थी.
वीडियो: महिला क्रिकेटर मिताली राज से खास बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं