
West Indies vs India, 2nd T20I: पहले मैच में चार रन से मुंह की खाने के बाद विंडीज के खिलाफ गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में रविवार को दूसरे टी20 मुकाबले में सीरीज बराबरी की उम्मीद में उतरी टीम इंडिया को लगातार दूसरे मैच में विंडीज के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा. विंडीज ने यह मुकाबला 2 विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज के मुकाबले में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. जीत के लिए 153 रनों का पीछा करते हुए विंडीज को शुरुआती चार गेंदों पर ही बड़े झटके लगे, जब कप्तान हार्दिक ने ब्रैंडन किं (0) और जॉनसन चार्ल्स (2) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया. कायले मायर्स (15) को अर्शदीप ने आउट किया, तो विंडीज का स्कोर 3 विकेट पर 32 हो गया, लेकिन यहां से एक छोर पर लेफ्टी निकोलस पूरन (67) ने प्रचंड प्रहारों से भारतीयों को हैरान कर दिया. निकोलस का साथ कप्तान रोवपमैन पोवेल (22) और हेटमायर (22) ने अच्छे तरीके से दिया. बाद में विंडीज ने चार रन के भीतर जब चार विकेट गंवाए, तो भारत की जीत की उम्मीदें परवान चढ़ गईं. निकलोस को मुकेश ने चलता किया, तो चहल ने तीन गेंदों पर दो विकेट लिए, लेकिन फिर अकील हुसैन (नाबाद 16) और अल्जारी जोसेफ (नाबाद 10) ने भारत के सीरीज में बराबर आने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हार्दिक ने तीन, चहल ने दो, तो अर्शदीप और मुकेश ने एक-एक विकेट लिया. आतिशी पारी खेलने वाले निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
WI vs IND 2nd T20I स्कोरबोर्ड
इससे पहले सीरीज बराबरी के लिए खेल रही टीम इंडिया ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा है. दूसरे टी20 में पहले बैटिंग चुनने के बाद पारी की शुरुआत इस बार भी खराब रही, जब शुभमन गिल (7) इस बार भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके, तो सूर्यकुमार (1) रन आउट होकर वापसे लौटे, तो भारत का स्कोर 2 विकेट पर 18 रन हो गया. इशान किशन (27) और संजू सैमसन (7) भी कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन एक छोर पर तिलक वर्मा (51) ने एक छोर पर दूसरे ही मुकाबले में अर्द्धशतक जड़कर भारत के स्कोर को चलायमान रखा, तो यहां से उन्हें कप्तान हार्दिक पांड्या (24) और अक्षर पटेल (14) के रूप में अच्छा सहारा मिला, तो भारत कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 152 के आंकड़े को छूने में सफल रहा. विंडीज के लिए अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ और रोमारिय शेफर्ड ने दो-दो विकेट लिए.
भारत ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने कुलदीप की जगह रवि बिश्नोई को इलेवन में शामिल किया, लेकिन यह फैसला फ्लॉप रहा. नेट प्रैक्टिस के दौरान कुलदीप को मामूली चोट आई थी. मैच में खेलीं दोनों देशों की XI इस प्रकार रहीं:
भारत: 1. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. इशान किशन 4. सूर्यकुमार यादव 5. तिलक वर्मा 6. संजू सैमसन 7. अक्षर पटेल 8. रवि बिश्नोई 9. अर्शदीप सिंह 10. मुकेश कुमार 11. युजवेंद्र चहल
विंडीज: 1. रोवमैन पोवेल (कप्तान) 2. ब्रैंडन किंग 3. कायले मायर्स 4. जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर) 5. शिमरोन हेटमायर 6. निकोलस पूरन 7. रोमारियो शेफर्ड 8. जेसन होल्डर 9. अकील हुसैन 10. अल्जारी जोसेफ 11. ओबेड मैक्कॉय
West Indies vs India, 2nd T20I Live Cricket Score
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं