विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2020

भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम श्रीलंका लेटेस्ट स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नही रही| दनुष्का गुणातिलाका (20) अविष्का फर्नांडो (22) रन ही बना पाए| उनके बाद बल्लेबाज़ी करते हुए कुसल परेरा (34) एक मात्र बड़ा स्कोर टीम के लिए बनाया उनके बाद कोई भी बल्लेबाज़ ज़्यदा रन टीम के लिए नही जोड़ पाए| अंत में धनंजया डी सिल्वा (17) वाणिदु हसरंगा (16) रन बनते हुए टीम का स्कोर 140 के पार ले गए|

19.6 ओवर (4 रन) चौका !!टॉप एज!! चौका मिल गया, रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये, छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़, गेंद की लाइन और उछाल से बीट हुए, टॉप एज लाकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| IND vs SL: 2nd T20I: Wanindu Hasaranga hits Jasprit Bumrah for a 4! Sri Lanka 142/9 (20.0 Ov). CRR: 7.1

19.5 ओवर (4 रन) चौका !!! शानदार कवर्स ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| IND vs SL: 2nd T20I: Wanindu Hasaranga hits Jasprit Bumrah for a 4! Sri Lanka 138/9 (19.5 Ov). CRR: 6.95

19.4 ओवर (4 रन) चौका !!! शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया, पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए, दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर, काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा| IND vs SL: 2nd T20I: Wanindu Hasaranga hits Jasprit Bumrah for a 4! Sri Lanka 134/9 (19.4 Ov). CRR: 6.81

19.3 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

19.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले पर नही आई गेंद कीपर के हाथ में गई|

19.1 ओवर (0 रन) वाणिदु हसरंगा को जसप्रीत बुमराह : 0 रन

लहिरू कुमारा बल्लेबाज़ी करने आये...

18.6 ओवर (0 रन) आउट !!! कैच आउट !!! हेट्रिक पर शार्दुल ठाकुर, लसिथ मलिंगा बिना खाता खोले लौटे पवेलियन, लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुश किया हवा में गई गेंद, फील्डर वहां मौजूद आसन सा कैच किया, 130/9 श्रीलंका| IND vs SL: 2nd T20I: WICKET! Lasith Malinga c Kuldeep Yadav b Shardul Thakur 0 (1b, 0x4, 0x6). Sri Lanka 130/9 (19.0 Ov). CRR: 6.84

लसित मलिंगा बल्लेबाज़ी करने आये...

18.5 ओवर (0 रन) आउट !!! कैच आउट !!! एक और विकेट इस ओवर से आती हुई, शार्दुल ठाकुर ने किया पना दूसरा शिकार, इसुरू उदाना 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन, ऑफ स्टंप की गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए बल्ले पर ठीक तरह से ई नही गेंद कवर्स पर खेड़े फील्डर नवदीप सैनी ने किया कैच, 130/8 श्रीलंका| IND vs SL: 2nd T20I: WICKET! Isuru Udana c Navdeep Saini b Shardul Thakur 1 (2b, 0x4, 0x6). Sri Lanka 130/8 (18.5 Ov). CRR: 6.90

18.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में खेला, रन मिला|

18.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल निकला|

इसुरू उदाना बल्लेबाज़ी करने आये...

18.2 ओवर (0 रन) आउट !!! कैच आउट !!! भारत को मिली चौथी सफलता, धनंजया डी सिल्वा 17 रन बनाकर लौटे पवेलियन, शार्दुल ठाकुर ने किया अपना पहला विकेट, मिडिल स्टंप पर डाली हुई बल को मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए बल्ले के ऊपर लगती हुई बॉल मिड ऑफ फील्डर शिवम दुबे के हाथ में गई बॉल, 128/7 श्रीलंका| IND vs SL: 2nd T20I: WICKET! Dhananjaya de Silva c Shivam Dube b Shardul Thakur 17 (13b, 2x4, 0x6). Sri Lanka 128/7 (18.2 Ov). CRR: 6.98

18.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया|

शार्दुल ठाकुर गेंदबाज़ी करने आये...

17.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड करते हुए, 1 रन निकला|

17.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में खेलते हुए सिंगल लिया|

17.4 ओवर (4 रन) बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| IND vs SL: 2nd T20I: Dhananjaya de Silva hits Kuldeep Yadav for a 4! Sri Lanka 125/6 (17.4 Ov). CRR: 7.07

17.3 ओवर (2 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए, 2 रन निकला|

17.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप !!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल गई, पॉइंट की ओर फील्डर वहां मौजूद कोहली के हाथ से कैच छोट्टी हुई ज़मीन पर जा गिरी, 1 रन मिला|

17.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल निकला|

वाणिदु हसरंगा बल्लेबाज़ी करने आये...

16.6 ओवर (0 रन) बोल्ड !!! क्लीन बोल्ड !!! जसप्रीत बुम्राह ने किया अपना पहला शिकार, दसुन शनाका 7 बनाकर लौटे पवेलियन, गुड लेंथ पर डाली हुई धीमी गति की गेंद बल्लेबाज़ उसे मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए बल्ले पर नही आई गेंद सीधी मिडिल स्टंप को जा लगी, 117/6 श्रीलंका| IND vs SL: 2nd T20I: WICKET! Dasun Shanaka b Jasprit Bumrah 7 (8b, 0x4, 0x6). Sri Lanka 117/6 (17.0 Ov). CRR: 6.88

16.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में कट करते हुए सिंगल हासिल किया|

16.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर पंच करते हुए, 1 रन निकला|

16.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, रन नही हासिल हो पाया|

16.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर पटकी हुई बॉल बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

16.1 ओवर (1 रन) पैड्स लें पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

15.6 ओवर (4 रन) चौका !!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| IND vs SL: 2nd T20I: Dhananjaya de Silva hits Kuldeep Yadav for a 4! Sri Lanka 113/5 (16.0 Ov). CRR: 7.06

15.5 ओवर (2 रन) मिड विकेट की ओर स्वीप करते हुए, 2 रन हासिल किया|

15.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पंच किया फील्डर वहां मौजूद पर तेज़ी से सिंगल पूरा किया|

15.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

15.2 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही बन पाया|

15.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए, सिंगल निकला|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com