
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विराट कोहली को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे नहीं लगता है कि कुछ भी अलग था क्योंकि मैं हर मुकाबले से पहले अपने खेल के तरीके और उसे अच्छा करने का विचार करता हूँ| आगे कोहली ने कहा कि मैंने दूसरे हाफ में परिस्थितियों को समझकर खेला और बोर्ड पर रन बनाने को देखने लगा|
विनिंग कप्तान रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा कि हमने बल्ले से अच्छा स्टार्ट किया| सभी बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी निभाया| हाँ हम गेंदबाजी में और भी बेहतर कर सकते थे लेकिन ये क्रिकेट में होता रहता है| हाँ ड्यू उतनी नहीं आई है आज| शुरुआत में हमने नयी गेंद से अच्छी बोलिंग की लेकिन अंत अच्छा नहीं कर पाए| कैच के मौके गंवाने पर कहा कि कभी-कभी ऐसा होता है कि आप किसी डिपार्टमेंट में चूक जाते हैं| आखिरी ओवर में उस रन आउट पर कहा कि शनाका ने अच्छी बल्लेबाज़ी की थी और वहां तक पहुंचे थे इस वजह से हम उन्हें आउट करना चाहते थे लेकिन उस अंदाज़ में नहीं|
मैच गंवाकर बात करने आए श्रीलंका टीम के कप्तान दसुन शनाका ने बताया कि हमने शुरुआत में ही अपने काफी विकेट गंवा दिए थे जिसके कारण इतने बड़े लक्ष्य तक पहुँचने में मुश्किल हुई और हम चेज़ नहीं कर पाए| हम अपने प्लान के साथ उतरे थे लेकिन उसपर अमल नहीं कर पाए| जाते-जाते शनाका ने बोला कि मैं छह नंबर पर बल्लेबाज़ी करने इसलिए आता हूँ क्योंकि टीम की वैसी मांग रहती है और मुझे भी उस नंबर पर खेलना पसंद है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वैसे देखा जाए तो आज टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने जिस सोच के साथ बल्लेबाज़ी की उससे उनके आगे आने वाले मुकाबले खासकर वर्ल्ड कप के लिए एक बढ़िया अभ्यास हो सकता है| 373 रनों के जवाब में मेहमान टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए भले ही 67 रनों से पिछड़ गई लेकिन जिस सकारात्मक सोच के साथ वो बल्लेबाज़ी कर रहे थे उसमें एक अलग सी पहचान दिख रही थी| खासकर कप्तान शनाका ने जो प्रदर्शन किया है उससे न केवल उनके बल्कि टीम की बल्लेबाज़ी में भी आत्मविश्वास आएगा|
हाँ इस पारी के दौरान उमरान मलिक का आत्मविश्वास काफी कमाल का दिखा है जो उन्हें विकेट दिला रहा था| इस रन चेज़ में 136 रनों पर अपने 4 विकेट गंवाने के बाद कप्तान शनाका (108) ने अपने शानदार फॉर्म के साथ टीम को आगे ले जाने का ज़िम्मा तो उठाया लेकिन रन रेट अधिक होने के कारण वो भी टीम को फिनिशिंग लाइन के पार ले जाने में सक्षम नहीं हो पाए|
एक वक़्त ऐसा लगा था कि भारत आज बल्लेबाज़ी करते हुए 400 रनों के पार चला जाएगा लेकिन अन्तिम के कुछ ओवरों में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बढ़िया वापसी करते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया| पहले टीम इंडिया ने बल्लेबाज़ी में दिखाया अपना दम और फिर रन चेज़ के दौरान गेंदबाजों का रहा बोलबाला| शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की तो अंत शमी और उमरान ने किया| स्पिनरों ने आज अपना बेस्ट देने का पूरा प्रयास किया लेकिन पिच से उनके लिए कोई ख़ास मदद प्रदान नहीं हो पा रही थी|
एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला रहा टीम इंडिया के नाम| आज का ये दिन किंग कोहली, दसुन शनाका और उनके शतकों के नाम रहा| भले ही गिल और रोहित अपने शतक से चूके लेकिन कोहली ने मौके का पूरा फायदा उठाया और सैंकड़ा जड़ दिया| 1-0 से टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में बढ़त बना ली है| 374 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय पूरी तरह से लड़खड़ाई थी मेहमान टीम| फिर धनंजय और निसंका की जोड़ी ने 72 रनों की साझेदारी करते हुए उसे सम्भाला लेकिन शमी ने इसे तोड़ते हुए भारत को ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया|
49.6 ओवर (6 रन) छक्का!! इसी के साथ भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से शिकस्त दे दिया!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी बीच भारतीय टीम ने जीत का जश्न भी मनाया|
49.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ दसुन शनाका ने अपना शतक पूरा किया!! शानदार बल्लेबाज़ी यहाँ पर श्रीलंकाई कप्तान के द्वारा देखने को मिली!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गैप में गई चार रनों के लिए|
ओहोहो!!! मोहम्मद शमी ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े दसुन शनाका को मानकंड रन आउट कर दिया था| अम्पायर ने उए चेक करने के लिए थर्ड अम्पायर की तरफ इशारा किया लेकिन इसी बीच कप्तान रोहित ने शमी को कहा कि अपील वापिस ले लीजिये| अच्छी खेल भावना टीम इंडिया दिखाते हुए|
49.4 ओवर (5 रन) चौका ओवर थ्रो के रूप में आता हुआ!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया और रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई सीधा लेग साइड की ओर चार रनों के लिए चली गई|
49.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
49.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का मन बनाया| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका और गेंद सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की गेंदबाज़ ने अपील किया| अम्पायर ने नकारा| इसी बीच फील्डिंग टीम ने लिया रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद लेग स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
49.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर तेज़ी से दो रन ले लिया|
48.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
48.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
48.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
एक बड़ा शॉट दूर अपने शतक से शनाका...
48.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! शनाका के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट!!! आगे आकर गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| शनाका अपने शतक से 6 रन दूर|
48.2 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
48.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
47.6 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं आ सका|
47.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
47.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| क्या शनाका अपना शतक पूरा कर पायेंगे?
47.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
47.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री!!! शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|
47.1 ओवर (4 रन) चौका!!! शनाका के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लो फुल डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
46.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला| श्रीलंका को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 102 रन चाहिए|
46.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
46.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
46.3 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
46.2 ओवर (2 रन) मिड विकेट की आर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर 2 रन ले लिया|
46.1 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
45.6 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन हासिल किया|
45.5 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
45.4 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
45.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्कूप शॉट खेलने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा के हाथ में गई| रन नहीं हो सका|
45.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
45.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर 2 रन लिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तो क्रिकेट फैन्स इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, दूसरे मैच के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 12 जनवरी को कोलकाता के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...