
4.5 ओवर (1 रन) समझदारी के साथ पन्त ने बैक फुट से गेंद को मिड ऑन की तरफ पुश करते हुए एक रन लिया|
4.4 ओवर (1 रन) इस बार पैड्स पर डाली गई गेंद को बैक फुट से लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
4.3 ओवर (0 रन) दो बाउंड्री के बाद आई एक डॉट गेंद| पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
4.2 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! शानदार पिक अप शॉट!!! फाइन लेग बाउंड्री की तरफ!!! काफी जल्दी लेंथ को पिक कर लिया| ज़बरदस्त, बेहतरीन, लाजवाब!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
4.1 ओवर (4 रन) चौका! फ्री हिट पर आई बाउंड्री!! ताक़त का भरपूर इस्तेमाल, स्लॉग शॉट खेला गया और गेंद स्क्वायर लेग पार कर गई चार रनों के लिए|
4.1 ओवर (1 रन) नो बॉल! यानी अब अगली गेंद फ्री हिट होने वाली है| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| उसके बाद साइरन बजा यानी अगली गेंद मुफ्त की गेंद होगी|
3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा| 27/2 भारत|
3.5 ओवर (0 रन) इस बार धीमी गति से आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं होगा|
3.4 ओवर (0 रन) ओह!! ये गेंद काफी जोर से बोलर लुंगी के पैरों पर जा लगी| बॉल उनके बाएँ पैर पर जा लगी| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को सामने की तरफ खेला था जहाँ बोलर ने उसे रोकने के लिए पैर लगा दिया था| कोई रन नहीं हुआ|
3.3 ओवर (2 रन) इस बार पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर डीप में गेंद पर तेज़ी से आये लेकिन दो रनों से नहीं रोक सके|
3.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|
3.1 ओवर (0 रन) ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|
कप्तान पन्त अगले बल्लेबाज़...
2.6 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! फील्डिंग टीम का रिव्यु सफल हो गया यहाँ पर| खतरनाक अय्यर को जाना होगा वापिस| एलबीडबल्यू की अपील थी, अम्पायर ने उसे नॉट आउट दिया, फील्डिंग टीम ने काफी सोचने के बाद रिव्यु लिया, रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद सीधा जाकर ऑफ़ स्टम्प को हिट कर रही थी| इस वजह से थर्ड अम्पायर ने भी इसे आउट करार दिया| विकेट लाइन की गेंद पर फ्लिक शॉट लगाने गए थे, स्विंग और गति से बीट हुए और बॉल सीधा जाकर पिछले पैड्स पर लग गई जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई थी| भारत मुश्किल में पड़ता हुआ| 24/2 भारत|
2.5 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल जायेगी| क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये|
2.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
2.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
2.2 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
2.1 ओवर (6 रन) छक्का! पिछली गेंद पर विकेट तो मिली लेकिन इस गेंद पर बल्लेबाज़ का काउंटर अटैक भी हुआ| पुल शॉट का इस्तेमाल और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|
श्रेयस अय्यर अगले बल्लेबाज़...
1.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट क्विंटन डी कॉक बोल्ड लुंगी एनगिडी| शुरूआती झटका भारत को लगता हुआ| 5 रन बनाकर ऋतुराज लौटे पवेलियन| अपने पिछले मैच के फॉर्म को जारी नहीं रख पाए| लुंगी ने दिलाई टीम को पहली सफलता| कमाल की आउटस्विंगर गेंद| पड़ने के बाद उछाल के साथ बल्लेबाज़ की तरफ आई| थर्ड मैन की तरफ गाइड करने गए थे, बल्ले के उपरी हिस्से पर लगने के बाद एज लेकर कीपर की तरफ गई गेंद जहाँ से डी कॉक ने एक आसान सा कैच लपक लिया| 13/1 भारत|
1.5 ओवर (4 रन) चौका! कट मारा, गैप में गई गेंद और मिल गई बाउंड्री!! पहला चौका ऋतुराज के बल्ले से आता हुआ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला और बाउंड्री हासिल की|
1.4 ओवर (0 रन) चतुराई भरी गेंदबाजी| अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
1.3 ओवर (0 रन) धीमी गति से डाली गई गेंद| एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!! अच्छे टच में दिख रहे गायकवाड|
1.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद पर ऑन ड्राइव किया| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|
1.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
1.1 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| ये निश्चित ही एक वाइड होनी चाहिए| जी हाँ| ये वाइड ही है|
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| 8/0 भारत|
0.5 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई| कोई रन नहीं होगा|
0.4 ओवर (2 रन) पॉइंट की दिशा में गई गेंद लीडिंग एज लेने के बाद| बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे थे लेग साइड पर खेलने के दौरान| फील्डर ने उसे फील्ड करते हुए थ्रो किया जिसका कोई बैक अप नहीं था इस वजह से एक और रन ओवर थ्रो के रूप में मिल गया|
0.3 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री भारत और ईशान के लिए आती हुई| पैरों पर थी गेंद, बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया मिड विकेट बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|
0.2 ओवर (0 रन) स्विंग देखने को मिली है यहाँ पर!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर थी गेंद जिसे लेफ्ट कर दिया कीपर के लिए| कोई रन नहीं हुआ|
0.1 ओवर (1 रन) पहला रन बल्ले से आता हुआ| पैड्स पर डाली गई गेंद को बैक फुट से मिड विकेट की तरफ फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
0.1 ओवर (1 रन) वाइड के साथ हुई है शुरुआत!! लेग स्टम्प के काफी बाहर थी गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ते हुए कीपर तक गई| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
दोनों ही फील्ड अम्पायरों के साथ प्रोटियाज़ टीम मैदान पर उतर चुकी है| भारत के लिए सलामी जोड़ी के रूप में ईशान और रुतुराज क्रीज़ पर होंगे जबकि पहला ओवर लेकर मार्को तैयार...
पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये दीप दासगुप्ता| इसे देखने के बाद बताया कि यह एक हाई स्कोरिंग मैदान है। यहाँ पर बहुत सारी घांस है। आगे बताया कि यह बड़ा मैदान भी है। जाते-जाते बोल गए कि आज नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है|
(playing 11 ) दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन) - टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, रैसी वैन डर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, मार्को जेनसन, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे
(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रुतुराज गायकवाड, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान
टॉस हारने के बाद ऋषभ पन्त ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन आज फिर से सिक्का हमारे पक्ष में नहीं गिरा| ये ट्रैक अच्छा दिख रहा है और अब हमें इसपर एक बड़ा स्कोर बनाना होगा| जाते-जाते पन्त के कहा कि नहीं हमने कोई बदलाव नहीं किया है और आज भी सेम टीम के साथ उतर रहे हैं|
टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहेंगे| आगे उन्होंने कहा कि ये हमारी ताक़त रही है और हम उसी के साथ जा रहे हैं| हमने सुना है कि ये एक बेहतरीन विकेट है और बाद में और भी बेहतर होता जाएगा| ये भी बताया कि हाँ आज टीम में कुछ बदलाव किये गए हैं| डी कॉक, लुंगी और मार्को की टीम में वापसी हुई है|
टॉस – टेम्बा बवुमा ने एक बार फिर से जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|