विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2022

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बर्सापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई बॉल, रन नहीं हुआ| 10 ओवर के बाद 70/3 अफ्रीका, जीत के लिए 60 गेंदों पर 168 रनों की दरकार|

9.5 ओवर (0 रन) शॉर्ट थर्ड मंकी ओर डी कॉक ने गेंद को खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

9.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

9.3 ओवर (1 रन) एक बार फिर से लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर बल्लेबाजों ने एक रन लिया|

9.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर पंच किया| एक रन आ गया|

9.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन निकाला|

8.6 ओवर (2 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए दो रन बटोरे|

8.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

8.4 ओवर (4 रन) चौका!! क्विंटन डी कॉक के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! कलात्मक शॉट! बल्लेबाज़ ने लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स को परखा और रिवर्स स्वीप करते हुए थर्ड मैन से चौका बटोरा| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 2nd T20I: Quinton de Kock hits Axar Patel for a 4! SA 63/3 (8.4 Ov). Target: 238; RRR: 15.44

8.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

8.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए दो रन पूरा किया|

8.1 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

7.6 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

7.5 ओवर (1 रन) कैच पकड़ने का हाफ़ चांस था जिसको विकेट में तब्दील नहीं कर सके आश्विन!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हवा में ज़ोर से मारा| गेंदबाज़ ने कैच करने का प्रयास किया लेकिन बॉल उनके हाथ में लगकर लॉन्ग ऑफ की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

7.4 ओवर (1 रन) हवा में गेंद लेकिन लॉन्ग ऑफ़ फील्डर के पास एक टप्पा खाकर आई!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद थे लेकिन बॉल उनके आगे ही गिर गई| एक रन डी कॉक को मिल गया| ऐसा लगा कि फील्डर उसे परख ही नहीं पाए थे| शायद ये कैच हो सकता था|

7.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

7.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

7.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

7.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाकर एक रन ले लिया|

6.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| टर्न हुई गेंद और पैड्स को किस करने के बाद कीपर पन्त की तरफ गई| कीपर ने दो से तीन बार में उसे लपकना चाहा लेकिन अंत में चूक गए| खैर, कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

6.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गए|

6.4 ओवर (1 रन) इस बार पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

6.3 ओवर (0 रन) फ्लिक करने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं हो सका|

किलर मिलर अगले बल्लेबाज़ हैं...

6.2 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर अफ़्रीकी टीम को लगता हुआ!! अक्षर पटेल के हाथ लगी पहली विकेट| एडन मार्करम 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर इनसाइड आउट शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्लेबाज़ को बीट करती हुई सीधा ऑफ स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ क्रीज़ को कुछ देर देखते ही रह गए| 47/3 दक्षिण अफ्रीका| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 2nd T20I: WICKET! Aiden Markram b Axar Patel 33 (19b, 4x4, 1x6). SA 47/3 (6.2 Ov). Target: 238; RRR: 13.98

6.1 ओवर (2 रन) पहली ही गेंद पर लैप शॉट का इस्तेमाल!! थर्ड मैन की ओर गेंद गई और बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन ले लिया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 45/2 अफ्रीका, लक्ष्य से अभी भी 193 रन दूर| एक जुझारू भरी शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर टीम अफ्रीका के बल्लेबाजों द्वारा लेकिन अभी भी उनके पास ऐसे-ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो इस रन चेज़ को हासिल करने में सक्षम हैं| टीम इंडिया को विकटों की तलाश होगी|

5.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला और रन लेने भागे| डी कॉक गेंद को देख रहे थे इसी बीच मार्करम उनके एकदम करीब भागकर आ गए| जिसके बाद डी कॉक ने भी तेज़ी से भागते हुए एक रन पूरा किया|

5.5 ओवर (2 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए|

5.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! फ्री हिट का पूरा फ़ायदा उठाते हुए यहाँ पर बल्लेबाज़!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर ज़ोर से शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए|

5.4 ओवर (5 रन) चौका!!! इसी बीच नो बॉल ही हो गया!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

5.3 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

5.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेला| एक रन मिल गया|

5.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com