
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का महा-मुकाबला खेला जाएगा. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में फैंस की नजरें विराट कोहली पर होंगी. विराट कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी, लेकिन वो फ्लॉप हुए थे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए थे. ऐसे में किंग कोहली पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त वापसी करना चाहेंगे. बात अगर विराट कोहली के आंकड़ों की करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में 5 मैचों में 308 रन बनाए हैं. इस दौरान किंग कोहली ने 232 गेंदों का सामना किया है. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में 30 चौके और 9 छक्के लगाए हैं. आखिरी बार जब दोनों देश टी20 विश्व कप में एक दूसरे के आमने-सामने थे, तब किंग कोहली ने 82 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. ऐसे में फैंस को एक बार फिर कोहली से कुछ कमाल की उम्मीद होगी.
विराट कोहली का बल्लेबाज उगलेगा आग!
अगर आंकड़ों की बात करें तो किंग कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलता है और फैंस को एक बार फिर उम्मीद होगी कि पूर्व कप्तान एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ विराट पारी खेलें. टी20 विश्व कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में 61 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली थी. कोहली ने 127.9 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 8 चौके और दो छक्के लगाए थे. इसके बाद साल 2014 में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चार चौके और एक छक्के के दम पर 32 गेंदों में 36 रन बनाए थे.
बात अगर 2016 टी20 विश्व कप की करें तो कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 37 गेंदों में 55 रन बनाए थे. इस पारी के दौरान विराट के बल्ले से 7 चौके और एक छक्का आया था. बात अगर 2021 की करें तो कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 49 गेंदों में 116.3 की स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए. कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं 2022 में किंग कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ यादगार पारी खेलीय. इस पारी के दौरान उन्होंने 132.8 की स्ट्राइक रेट से छह चौके और चार छक्कों के दम पर 53 गेंदों में 82 रन बनाए. बता दें, विराट पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक बार आउट हुए (साल 2021) हैं. ऐसे में टी20 विश्व कप में कोहली का औसत पाकिस्तान के खिलाफ 308 का है.
बात अगर पाकिस्तान के खिलाफ सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की करें तो कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैचों में 81.33 की औसत और 123.85 की स्ट्राइक रेट से 482 रन बनाए हैं. विराट पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें: आखिरी गेंद... मिस्बाह रन आउट, फिर 'तीर' लगे निशाने पर, जब रोमांच की सारी हदें हुई थी पार
यह भी पढ़ें: "भारत को हराकर कुछ..." पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद बाबर एंड कंपनी को लेकर मियांदाद ने दिया बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं