विज्ञापन

India vs New Zealand 3rd Test: "सरफराज खान का यह शॉट...", मांजरेकर ने टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर कह दी यह बड़ी बात

Sarfaraz Khan: घरेलू वानखेड़े स्टेडियम में लोकल हीरो सरफराज के लिए तीसरा टेस्ट मैच एक बहुत ही बुरा सपना साबित हुआ

India vs New Zealand 3rd Test: "सरफराज खान का यह शॉट...", मांजरेकर ने टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर कह दी यह बड़ी बात
Sarfaraz Khan: सरफराज मुंबई टेस्ट में नाकामी के बाद मुसीबत में घिर गए हैं
नई दिल्ली:

India vs New Zealand  3rd Test: जब कोई टीम जीत के लिए 147 रन का पीछा करते हुए पांच विकेट सिर्फ 29 रन ही गंवा दे, तो क्या ही कहा जाए. और पांचवां बल्लेबाज बहुत ही अटपटा शॉट खेलकर आउट हो जाए, तो फिर गुस्सा बुरी तरह से फूटना एक स्वाभाविक सी बात है. आम तौर पर मांजरकेर सहित मुंबई के पूर्व दिग्गजों पर यह आरोप लगता रहता है कि वह अपने राज्य से आने वाले खिलाड़ियों को लेकर पक्षपात नजरिया रखते हैं और यह बयानों में दिखता भी रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को सरफराज खान (Sarfarz Khan) के आउट होने के बाद  मांजरेकर का धैर्य जवाब दे ही गया और उन्होंने इस  बल्लेबाज के साथ-साथ टीम इंडिया को लेकर बड़ा कमेंट कर डाला.

 मांजरेकर ने सरफराज के फुलटॉस गेंद पर आउट होने के बाद X पर लिखा, " सरफराज खान का यह शॉट अभी तक का सबसे घटिया शॉट है. भारतीय टीम का अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन. यह प्रदर्शन 36 और 46 पर ऑलआउट होने से भी ज्यादा खराब है."

यह एक बहुत ही गंभीर बात है, जो अब फैंस की तरफ से आनी शुरू हो गई है

सरफराज को लेकर फैंस के शब्द बहुत ही सख्त हैं, लेकिन सवाल यहां से उनके लिए बहुत ही बड़ा हो चला है

ज्यादातर फैंस के निशाने पर दिग्गज रोहित शर्मा और कोहली हैं और अब जो मांग उठ रही है, उसे गलत तो नहीं कहा जा सकता

ऐसी भी बातें हो रही हैं सरफराज खान को लेकर.अब इसका जवाब उन्हें शीर्ष स्तर पर देना ही होगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: