
24.5 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!! कुलदीप के खिलाफ जोखिम नहीं उठा रहे हैं बल्लेबाज़|
24.4 ओवर (0 रन) एक और टर्न होती गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर हार्दिक वहां पर तैनात, यहाँ भी रन का मौका नहीं बन पाया|
24.3 ओवर (0 रन) शरीर पर आई गेंद को बल्लेबाज़ ने टर्न के साथ लेग साइड पर खेला| गैप नहीं ढून्ढ पाए|
24.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
24.1 ओवर (1 रन) इस बार ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|
23.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
23.5 ओवर (1 रन) सिंगल, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
23.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इस बार हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
23.3 ओवर (3 रन) तीन रन हासिल किया यहाँ पर पंच शॉट खेलकर मिड ऑफ़ की ओर| फील्डर के हाथों के बीच से निकल गई बॉल और सीमा रेखा की तरफ गई जहाँ उसे फील्ड किया गया|
23.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की छोटी सी अपील!! अम्पायर सहमत नहीं होंगे| लेग स्टम्प को आराम से मिस कर जाती ये गेंद| टर्न होकर अंदर की तरफ आई थी और बल्ले को बीट करते हुए पैड्स को जा लगी| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
23.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! टर्न हुई गेंद, हलके हाथों से उसे ऑफ़ साइड पर पुश करते हुए एक रन बटोरा|
22.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक मेडेन ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| मिड ऑन फील्डर ने उस गेंद को फील्ड किया|
22.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
22.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! कट शॉट लगाने गए थे लेकिन टर्न से बीट हुए| कीपर के दस्तानों में गई ये गेंद|
22.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
22.2 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
22.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
21.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
अगले बल्लेबाज़ कौन?
21.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! सॉफ्ट डिसमिसल!! कॉट मोहम्मद सिराज बोल्ड रवींद्र जडेजा| एक और सफलता जड्डू के हाथ लगती हुई| इस मुकाबले की उनकी तीसरी विकेट| मिड ऑफ़ पर सिराज को एक आसान सा कैच थमा बैठे| कुशल मल्ला 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई फुल गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे चिप किया मिड ऑफ़ की तरफ जहाँ मिस टाइम कर बैठे| गेंद फील्डर को पार नहीं कर पाई और सीधा उनकी गोद में चली गई जहाँ एक आसान सा कैच देखने को मिला| 101/4 नेपाल|
21.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! कवर्स की ओर फुल गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
21.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
21.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
21.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं हुआ|
20.6 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
20.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
20.4 ओवर (4 रन) चौका!!! आसिफ़ शेख़ के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर ड्राइव किया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
20.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला और तेज़ी से एक रन ले लिया|
20.2 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
20.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
24.6 ओवर (0 रन) टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| 109/4 नेपाल|