विज्ञापन
Story ProgressBack

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 11 mins
भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!

14.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

14.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की तरफ पंच किया| गेंद टप्पा खाकर गेंदबाज़ के हाथों में गई| रन नहीं हुआ|

14.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

14.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन नहीं मिल पाया|

14.1 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया|

13.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार तो गेंद टप्पा खाने के बाद उठी ही नहीं| सुर्री रह गई जिसे हार्दिक ने बड़े आराम से सीधे बल्ले से खेला| रन का कोई मौका नहीं बन सका|

13.5 ओवर (0 रन) आउट साइड एज और स्लिप फील्डर के आगे गिर गई गेंद| बाल-बाल बचे पहली ही गेंद पर हार्दिक| हलके हाथों से डिफेन्स करने गए थे इस वजह से स्लिप फील्डर तक कैरी नहीं कर पाई गेंद| विकेट लाइन के बीच से टर्न कराया| बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए| लेग स्पिन हुई और आउट साइड एज लेकर स्लिप फील्डर के बाएँ ओर गिर गई गेंद जहाँ से बल्लेबाज़ को भाग्य का साथ मिला है|

हार्दिक पंडया नए बल्लेबाज़ अब क्रीज़ पर आये हैं...

13.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! यू मिस आई हिट!! इसी के साथ 73 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! रोहित शर्मा 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! आदिल रशीद के हाथ लगी पहली सफ़लता| गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद को परख नहीं सके रोहित यहाँ पर और लेग साइड पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न हुई और नीची भी रही| जिसके बाद बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हुआ और बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी| 113/3 भारत|

13.3 ओवर (1 रन) एक रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर स्वीप शॉट खेलकर एक रन लिया|

13.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन निकाला|

13.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

12.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

12.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

12.3 ओवर (6 रन) छक्का!! इसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने इस बड़े मुकाबले में अर्धशतक लगाकर अपने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है!! इस बार तेज़ गेंदबाज़ के खिलाफ रोहित ने अपना पसंदीदा स्वीप शॉट लगाया| ऐसे में उन्होंने अपना घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए|

12.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करते हुए एक रन निकाला| बड़ा शॉट लगाने के बाद समझदारी दिखाई है स्काई ने यहाँ पर| टीम इंडिया को इस जोड़ी से काफी उम्मीद होगी|

12.1 ओवर (6 रन) छक्का!! स्काई के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर अपने अनोखे अंदाज़ में शॉट लगाया| आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोल दिया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

11.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद एक टप्पा खाती हुई कीपर के पास गई| रन नहीं मिला|

11.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ शॉट खेलना चाहा| इसी बीच बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद लेग साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

11.4 ओवर (1 रन) ओवरपिच डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में गेंद एक टप्पा खाकर वहां खड़े फील्डर के पास गई| बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|

11.3 ओवर (1 रन) इस बार आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला और एक रन ले लिया|

11.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|

11.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

10.6 ओवर (6 रन) छक्का!! कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! इस बार रोहित ने पूरी ताक़त के साथ इस गेंद पर आक्रमण किया और उसे मिड ऑन के पार स्लॉग करते हुए छह रन हासिल किये|

10.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई फुलटॉस गेंद को रोहित ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला| बॉल टप्पा खाकर पॉइंट फील्डर के हाथों में गई, रन नहीं हुआ|

10.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट खेलकर एक रन निकाला|

10.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

10.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद जहाँ से रन नहीं मिल पाया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
T20 WC 2024: कप्तान रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 विश्व कप के इतिहास में ये कारनामा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने
भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
India vs England live score over 2nd Semi-Final T20 16 20 updates
Next Article
इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;