India vs Australia U 19 Final Match: पृथ्वी शॉ और ऑस्ट्रेलियाई जूनियर कप्तान जैसन सांगा फाइनल से पहले ट्रॉफी के साथ
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के जूनियर कप्तान पृथ्वी शॉ अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले के साथ ही टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं, लेकिन करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी चाहते हैं कि पृथ्वी फाइनल मुकाबले के जरिए पिछले मैच में कमेंटेटर द्वारा उन पर कसे गए तंज का करारा जवाब दें, जो पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद कमेंटेटर और पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज रॉब की ने इस उभरते हुए बल्लेबाज पर कसा था. वैसे यह भी सही है कि रॉब के इस ताने में काफी हद तक सच्चाई भी थी.
यब भी पढ़ें : India vs Australia U19 Final LIVE: कप्तान पृथ्वी शॉ से किया 'यह वादा' पूरा किया कमलेश नागरकोटी ने
सेमीफाइनल में पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बातचीत में कमेंटेटर ने भी पृथ्वी पर व्यंग्यात्मक रूप से ताना मारा था. इस ताने का पृथ्वी ने यह कहते हुए जवाब दिया था कि वह अंडर-19 विश्व कप का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. और आज पृथ्वी के पास इस ताने का जवाब देने का शानदार मौका है.
VIDEO : जूनियर इंडिया टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ.
पुरस्कार समारोह के दौरान पृथ्वी से पूछे गए सवाल में रॉब ने उनसे पूछा था कि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बहुत ही शानदार रिकॉर्ड के साथ इस विश्व कप में आए, लेकिन वह इस प्रतिष्ठा पर खरे नहीं उतरे. पृथ्वी ने इस सवाल को बहुत ही सजता से लिए, लेकिन आज पृथ्वी के पास इस सवाल का जवाब देने के साथ-साथ ही करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीतने का भी बेहतरीन मौका है.
ध्यान दिला दें कि पृथ्वी शॉ ने टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले ही मैच में 94 रन बनाकर बहुत ही धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की थी, तो वहीं फाइनल से पहले क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 40 और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 41 रन बनाए. पिछले दोनों ही मैचों में पृथ्वी अपनी पारियों को बड़ी पारी तो छोड़िए, अर्धशतक में भी तब्दील नहीं कर सके थे.It's the big one!
— ICC (@ICC) February 2, 2018
The Final of the #U19CWC!
Will it be or will it be?
PREVIEW: https://t.co/UWTBRNrhsQ pic.twitter.com/R5P7gFFbl7
यब भी पढ़ें : India vs Australia U19 Final LIVE: कप्तान पृथ्वी शॉ से किया 'यह वादा' पूरा किया कमलेश नागरकोटी ने
सेमीफाइनल में पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बातचीत में कमेंटेटर ने भी पृथ्वी पर व्यंग्यात्मक रूप से ताना मारा था. इस ताने का पृथ्वी ने यह कहते हुए जवाब दिया था कि वह अंडर-19 विश्व कप का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. और आज पृथ्वी के पास इस ताने का जवाब देने का शानदार मौका है.
VIDEO : जूनियर इंडिया टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ.
पुरस्कार समारोह के दौरान पृथ्वी से पूछे गए सवाल में रॉब ने उनसे पूछा था कि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बहुत ही शानदार रिकॉर्ड के साथ इस विश्व कप में आए, लेकिन वह इस प्रतिष्ठा पर खरे नहीं उतरे. पृथ्वी ने इस सवाल को बहुत ही सजता से लिए, लेकिन आज पृथ्वी के पास इस सवाल का जवाब देने के साथ-साथ ही करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीतने का भी बेहतरीन मौका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं