विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2023

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

4.5 ओवर (6 रन) छक्का!! भारत की पारी का पहला सिक्स यहाँ पर यशस्वी जयसवाल के बल्ले से आता हुआ!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

4.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट खेला| मिस टाइम हुआ लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी बॉल और बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 2 रन ले लिया|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार कट शॉट यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा किसी भी फील्डर को दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप की गेंद को डीप पॉइंट की ओर गेंद को गैप में खेला, सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

4.2 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

4.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे रोका, रन नहीं आ सका|

किस ग्रीन को अब गेंद थमाई गई है...

3.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

3.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेला| गैप में नहीं गई गेंद और फील्डर ने बॉल को पकड़ा| रन नहीं आ सका|

3.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|

3.3 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ ऋतुराज गायकवाड ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

3.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

3.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! पहली गेंद का सामना यहाँ पर अब ऋतुराज गायकवाड करते हुए!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|

3 ओवर हो चुके हैं लेकिन अभी तक ऋतुराज गायकवाड ने एक भी गेंद नहीं खेली| अब वो पहली बॉल खेलते नज़र आयेंगे...

2.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से रोकना बेहतर समझा|

2.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यशस्वी जयसवाल के बल्ले से आती हुई!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके| मिला चार रन|

2.3 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!! एक और बेहतरीन शॉट जयसवाल के बल्ले से आती हुई!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

2.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|

1.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|

1.5 ओवर (4 रन) चौका बाई के रूप में मिला यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाना चाहा| गेंद की गति और अतिरिक्त उछाल के कारण बीट हुए जयसवाल यहाँ पर| इसी बीच मैथ्यू वेड ने बॉल को छलांग लगाकर पकड़ना चाहा लेकिन गेंद उनके ऊपर से निकल गई सीधा थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर, मिली बाई के रूप में बाउंड्री|

1.4 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| एक डॉट गेंद यहाँ पर आई है|

1.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! सिंगल ही मिलता लेकिन ऑफ़ साइड पर खड़े फील्डर से ओवर थ्रो हुआ जिसकी वजह से दूसरा रन भी मिल गया| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| तेज़ी से एक रन पूरा किया| इस बीच ओवर थ्रो हुआ जिसका कोई बैक अप नहीं था इस वजह से दूसरे का मौका बन गया|

1.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|

1.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ बल्लेबाज़ खाता खुला है यहाँ पर| लाजवाब शॉट! इस बार गैप मिल ही गया| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोर लिया|

दूसरे छोर से गेंद लेकर जेसन बेहरनडोर्फ़ आये हैं|

0.6 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! इसी बीच लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! ऑस्ट्रेलिया टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! पिचिंग आउट साइड लेग ने बल्लेबाज़ को बचा लिया| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ पुल शॉट लगाना चाहा| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से स्विंग हुई और लो भी रही इस वजह से बल्ले को बीट करती हुई सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिए रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि पिचिंग लेग थी बॉल| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

0.5 ओवर (0 रन) लगातार बेहतरीन लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करते हुए आरोन हार्डी यहाँ पर!! बल्लेबाज़ अभी तक गैप निकालने में नाकामयाब रहे हैं| फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिला|

0.4 ओवर (0 रन) चौथी डॉट गेंद!! इस बार भी यशस्वी जयसवाल ने कवर की तरफ ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया| अभी तक यशस्वी को बांधकर रखा हुआ है| इस सीरीज में ऐसा पहली बार देखने को मिला है|

0.3 ओवर (0 रन) एक बार फिर से ओवरपिच डाली गई गेंद| यशस्वी जयसवाल ने कवर की ओर ड्राइव किया| गेंद टप्पा खाकर फील्डर के पास गई| रन का मौका नहीं मिल पाया|

0.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रुतुराज गायकवाड और यशस्वी जयसवाल के कन्धों पर होगा| वहीँ ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर लेकर आरोन हार्डी तैयार...

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, अवेश खान, मुकेश कुमार।

(playing 11 ) ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) - जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर और कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा|

सूर्यकुमार यादव ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि हम भी चेज़ करना चाहते थे| अब हमें बल्लेबाज़ी करते हुए फिर से बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा ताकि उसे डिफेंड किया जा सके| ये एक अच्छी विकेट है और हम इस मुकाबले के लिए तैयार हैं| जाते-जाते स्काई कह गए कि आज के मुकाबले के लिए टीम में चार बदलाव हुए हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मैथ्यू वेड ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे वेड ने कहा कि बाद में यहाँ पर ड्यू ज़्यादा आ जाती है जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हमने अपनी टीम में कुछ बदलाव किये हैं|

टॉस – रायपुर में पहले अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले के टॉस के लिए दोनों कप्तान आ गए हैं| ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

पिच रिपोर्ट - मुरली कार्तिक और मैथ्यू हेडेन ने पिच के बारे में बात की| हेडन ने कहा कि ये हार्ड विकेट है| चमक भी दिखाई दे रही है| 74 मीटर की बाउंड्री है चारो तरफ| बल्लेबाज़ी के लिए विकेट अच्छी लग रही है| 155 यहाँ पर औसत स्कोर रहा है| जो भी टीम टॉस जीतेगी वो चेज़ करेगी|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...

ऐसे में अब देखना होगा किस टीम की रणनीति सफल होती है और किसको मिलती है शिकस्त? खैर अब हम बात करते हैं मौजूदा फॉर्म में चल रहे दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बारे में तो ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले मैच में शतक लगाकर टीम को जीत के ट्रैक पर वापिस लाया था लेकिन वो अब घर वापसी कर चुके हैं ऐसे में ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड और मैथ्यू वेड पर बल्लेबाज़ी में काफी कुछ निर्भर करेगा| वहीँ भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड ने गुवाहाटी के मैदान पर शतक लगाकर सभी दर्शकों का दिल जीता था| ऐसे में एक बार फिर से रायपुर के मैदान पर यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा के बल्ले से हमें बड़े-बड़े शॉट देखने को मिल सकते हैं| तो तैयार हो जाइये इस महा मुकाबले का पूरा आनंद उठाने के लिए हमारे साथ|

रायपुर के मैदान पर होने वाला है पहला अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबला, तो क्या ऐसे में यहाँ पर टीम इंडिया मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा जमा पाएगी? हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे मुकाबले में हमारे साथ जो रायपुर के मैदान पर होने जा रहा है| एक तरफ जहाँ स्काई की सेना बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी में अपना बेस्ट देने की कोशिश करेगी| तो दूसरी ओर मैथ्यू वेड की आर्मी ने पिछले मैच में जीत हासिल करते हुए इस टी20 श्रृंखला को 2-1 पर ला दिया है| हालाँकि भारतीय टीम चाहेगी कि रायपुर के मैदान पर जीत हासिल करते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा किया जाए लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें बेहतर से बेहतर खेल दिखाना होगा| वहीँ मेहमान टीम अपनी ओर से भरपूर प्रयास करेगी कि मैच को जीतकर सीरीज़ को 2-2 से बराबर किया जाए|

…मैच डे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban 1st Test: "यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा वरदान", पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कह दी यह बड़ी बात
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Sourav Ganguly named Akash Deep as pacer to watch out for during India-Bangladesh test series at home
Next Article
IND vs BAN: दादा के चुना 'सुपर स्पेशल' गेंदबाज़ जो बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मचाएगा कोहराम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com