
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने बात करते हुए कहा कि हमने बल्लेबाज़ी में प्लान के अनुसार काम नहीं किया| टॉस जीतने के बाद हमने 300 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाने का सोचा था लेकिन उनकी कसी हुई गेंदबाजी के चलते हम ऐसा नहीं कर पाए| शाहिदी ने आगे बताया कि रोहित ने शुरुआत से ही हमपर दबाव बनाए रखा और काउंटर अटैक करते चले गए जिस वजह से हम गेम में ऊपर नहीं आ सके| जाते-जाते बताया कि अभी भी हमारे पास 7 मुकाबले बचे हुए हैं जहाँ हम अच्छी वापसी करते हुए जीत हासिल करने को देखेंगे|
मैच जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी बेहतर थी और मैंने उसी तरह से खेला जैसा कि मैं खेलता हूँ| आगे रोहित ने कहा कि मैं काफी ख़ुश हूँ कि मैंने वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है| हमारी टीम में काफी ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने-अपने अंदाज़ में खेलना पसंद करते हैं| पिछले मुकाबले में काफी दबाव था लेकिन जिस तरह से हमने जीत हासिल की उससे हमें काफी आत्मविश्वास आया है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि ये मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं ओपनिंग करते हुए अपनी टीम को एक तेज़ शुरुआत दूँ|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
रोहित शर्मा (131) और ईशान किशन (47) ने शुरुआत से ही काउंटर अटैक जारी रखा और पहले विकेट के लिए महज़ 19 ओवर के अंदर ही 156 रनों की शतकीय साझेदारी पूरी कर दी| इस दौरान ईशान शुरुआत में समय लेकर खेल रहे थे तो दूसरे छोर से रोहित शर्मा की तरफ से आतिशबाज़ी जारी थी| महज़ 63 रनों पर शतक जड़ते हुए हिट मैन ने टीम इंडिया की जीत की नींव रख दी| इस दौरान ईशान अपने अर्धशतक से भले ही चूक गए लेकिन फिर कोहली बनाम नवीन नामक एक रोमांचक मुकाबला हमें इस गेम में देखने को मिला जहाँ काफी हद तक विराट की जीत हुई| रोहित के आउट होने के बाद कोहली (55) ने टीम को फिनिशिंग लाइन के पार ले जाने का ज़िम्मा लिया और श्रेयस अय्यर (25) के साथ मिलकर इसे पूरी तरह से अंजाम दिया| इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने हर अफगानी गेंदबाज़ को आड़े हाथ लिया और किसी को भी हावी होने का मौका नहीं दिया| अब इस बड़े आत्मविश्वास के साथ टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी जहाँ हमें एक कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी|
कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (80) और अजमतुल्लाह ओमरजाई (62) द्वारा लगाए गए अर्ध शतकों की बदौलत अफगानी टीम ने भारत के सामने 272 रन बोर्ड पर लगाए| इस दौरान बूम-बूम बुमराह की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल की गई थी जबकि इस फ्लैट विकेट पर कुलदीप यादव ने अपने 10 ओवर के स्पेल में महज़ 40 रन दिए और एक बड़ी विकेट हासिल की| हाँ अब इस रन चेज़ में ऐसा लगा था कि अफगानी गेंदबाज़ खासकर उनके स्पिनर्स भारत को कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आयेंगे लेकिन ऐसा कतई न हो सका|
90 गेंद पहले 8 विकटों की इस बड़ी जीत के साथ मेन इन ब्लू अब पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में उतरेगी जहाँ दोनों ही टीमों के बीच एक करारी टक्कर देखने को मिलेगी| बहारहाल, उसमें तो अभी काफी समय है लेकिन अगर एक नज़र इस गेम पर डाली जाए तो बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाजी, टीम इंडिया ने हर डिपार्टमेंट में अव्वल दर्जे का प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान टीम को चारो खाने चित कर दिया| टॉस भले ही हशमतुल्लाह शाहिदी ने जीता था लेकिन रोहित को जो चाहिए था वो उन्हें इस मुकाबले में मिला| हिट मैन चेज़ करना चाहते थे और आज उसे बखूबी अंदाज़ में पूरा भी किया है|
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजय रथ जारी!! दो में से दो मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर की तरफ एक बड़ी छलांग मारी है| साथ ही साथ एक बड़ी जीत की वजह से नेट रन रेट में भी काफी ज्यादा इजाफा हुआ होगा| रोहित हिट मैन शर्मा यु ब्यूटी!! एक ही मुकाबले में ना जाने कितने कीर्तिमान बनाए हैं| वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज़ शतक, फिर सबसे ज्यादा शतक और साथ ही साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के| एक के बाद एक कीर्तिमान आज टीम इंडिया के इस कप्तान के नाम दर्ज हो गए हैं|
34.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ भारत ने अफगानिस्तान की टीम को 8 विकटों से करारी शिकस्त दे दी है!! किंग कोहली के बल्ले से आया जीत का चौका!! आगे आकर गुड लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी बीच सभी भारतीय खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|
34.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का एक और अर्धशतक पूरा कर लिया!! शानदार बल्लेबाज़ी यहाँ पर करके दिखाई है किंग कोहली ने यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन लिया|
34.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
34.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
34.2 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
34.1 ओवर (4 रन) चौका!!! विराट कोहली के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! विराट अब अपने अर्धशतक से बस 2 रन दूर हैं!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से पंच किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
33.6 ओवर (0 रन) एक बार फिर से छोटी डाली गई गेंद जिसको अय्यर ने मिड विकेट की ओर पुल किया| लेकिन फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका| भारत को जीत के लिए 12 रनों की दरकार है|
33.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
33.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
33.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
33.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
33.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से कवर की ओर खेलकर एक रन निकाला|
32.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर कोहली ने डिफेंड कर दिया| भारत को अब जीत के लिए 18 रन चाहिए|
32.5 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद पर श्रेयस अय्यर ने डीप कवर की ओर खेला जहाँ से सिंगल मिल गया|
32.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
32.3 ओवर (2 रन) मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन ,लिया|
32.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
32.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! सबसे लम्बा!! 101 मीटर दूर जाकर गिरी है ये गेंद| इसी के साथ भारत का 250 रन पूरा हुआ!! श्रेयस अय्यर के बल्ले से आता हुआ पहला सिक्स!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगाकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
31.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया| भारत अब जीत से बस 29 रन दूर|
31.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ पुश करते हुए एक रन लिया|
31.4 ओवर (1 रन) एक रन!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
31.3 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन हासिल किया|
31.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
31.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
30.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
30.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला!! कोहली ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर पुश तो किया लेकिन गैप नहीं निकाल पाए|
30.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
30.3 ओवर (1 रन) ओवरपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर पुश किया और एक रन आ गया|
30.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
30.1 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की तरफ कोहली ने गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर -10 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...