
- भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज एजबेस्टन में खेला जाएगा
- जसप्रीत बुमराह का खेलना इस मैच में संदिग्ध है, कप्तान ने संकेत दिए हैं
- कप्तान शुभमन गिल ने बुमराह के स्थान पर एक तेज़ गेंदबाज़ की अदला-बदली का सुझाव दिया
- इरफान पठान ने आकाश दीप को बुमराह की जगह टीम में शामिल करने की सिफारिश की
Irfan Pathan on India Playing 11 vs England in 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में आज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. वर्कलोड को देखते हुए जसप्रीत बुमराह का इस टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है. यही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कप्तान शुभमन गिल ने इस बात के संकेत दिए थे. गिल ने कहा था कि, "हम आज शाम को इस पर [अंतिम] फै़सला लेंगे, और मुझे नहीं लगता कि इससे संयोजन में कोई बदलाव आएगा". उन्होंने बुमराह और एक तेज़ गेंदबाज़ के बीच सीधी अदला-बदली और शार्दुल ठाकुर की जगह एक स्पिनर का सुझाव को लेकर अपनी राय दी है. गिल के बयान से यह साफ है कि बुमराह को दूसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है.
अब सवाल उठता है कि अगर बुमराह दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं तो फिर किस गेंदबाज को उनकी जगह इलेवन में शामिल किया जाएगा. इस सवाल को लेकर इरफान पठान ने रिएक्ट किया है. इरफान ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर उस गेंदबाज का नाम लिया है जिसे दूसरे टेस्ट में खेलना चाहिए. इरफान ने सीधे तौर पर कहा है कि अगर बुमराह दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं तो फिर आकाश दीप को इलेवन में शामिल करना चाहिए.
आकाश दीप शमी की तरह हैं
इरफान ने कहा कि, "यदि बुमराह नहीं खेलते तो उनकी जगह किसे शामिल करना चाहिए. नेट्स पर देखा गया था कि आकाश दीप अपनी लय में हैं. मुझे लगता है कि आकाशदीप शमी की तरह गेंदबाजी करते हैं, एजबेस्टन में आकाश दीप भारत के लिए बुमराह की जगह सही विकल्प साबित हो सकते हैं."
इसके अलावा भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि, आकाशदीप सीधी सीम के साथ गेंदबाजी करते हैं जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मुश्किल पैदा कर सकते हैं. खासकर उनकी गेंद लेट मूव करती है. यहां इंग्लिश बल्लेबाज चकमा खास सकते हैं. अगर आप आक्रमक क्रिकेट खेलते हैं तो फिर ऐसी गेंदबाजी के सामने आपको मुश्किल हो सकती है. मुझे लगता है कि अगर बुमराह नहीं खेल रहे, तो उनकी जगह आकाशदीप को आना चाहिए"
टीमें :
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं