चटगांव टेस्ट जीतने के बावजूद स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलिया टीम टेस्ट रैंकिंग में 5वें स्थान पर आ गई है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया ने चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर ख़त्म हुई लेकिन आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को इस जीत का फ़ायदा नहीं मिला. जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के 97 अंक हैं और वो न्यूज़ीलैंड के नीचे नंबर 5 पर है. हालांकि दोनों टीमों के 97 अंक हैं लेकिन दशमलव अंक कम होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया नंबर 5 पर है. टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. टीम के 125 अंक हैं.
बांग्लादेश के साथ सीरीज़ शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के 100 अंक थे और उसे नंबर 4 पर बने रहने के लिए बांग्लादेश को 1-0 या फिर 2-0 से हराना था जो नहीं हो सका. बांग्लादेश को सीरीज़ बराबरी करने का फ़ायदा हुआ है, बांग्लादेश को 5 प्वाइंट्स की बढ़त हासिल हुई और वो अब 74 अंक के साथ 9वें नंबर पर आ गई है.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने की अपनी टीम की खिंचाई
वहीं आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज़ में 3-0 से हराकर अपनी नंबर एक की पॉजिशन बरक़रार रखी है. रैंकिंग में भारत के नंबर एक पर 125 अंक हैं. दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ़्रीका के 110 और वेस्ट इंडीज के साथ सीरीज़ खेल रही इंग्लैंड की टीम के 105 अंक हैं.
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर यह बोले गावस्कर
रैंक- टीम - अंक
1- भारत-125
2 - द. अफ़्रीका-110
3- इंग्लैंड-105
4- न्यूज़ीलैंड -97
5 - ऑस्ट्रेलिया- 97 (-3)
6- पाकिस्तान-93
7 - श्रीलंका-90
8 - वेस्टइंडीज़-75
9- बांग्लादेश-74 (+5)
10- ज़िंबाब्वे-00
बांग्लादेश के साथ सीरीज़ शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के 100 अंक थे और उसे नंबर 4 पर बने रहने के लिए बांग्लादेश को 1-0 या फिर 2-0 से हराना था जो नहीं हो सका. बांग्लादेश को सीरीज़ बराबरी करने का फ़ायदा हुआ है, बांग्लादेश को 5 प्वाइंट्स की बढ़त हासिल हुई और वो अब 74 अंक के साथ 9वें नंबर पर आ गई है.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने की अपनी टीम की खिंचाई
वहीं आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज़ में 3-0 से हराकर अपनी नंबर एक की पॉजिशन बरक़रार रखी है. रैंकिंग में भारत के नंबर एक पर 125 अंक हैं. दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ़्रीका के 110 और वेस्ट इंडीज के साथ सीरीज़ खेल रही इंग्लैंड की टीम के 105 अंक हैं.
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर यह बोले गावस्कर
रैंक- टीम - अंक
1- भारत-125
2 - द. अफ़्रीका-110
3- इंग्लैंड-105
4- न्यूज़ीलैंड -97
5 - ऑस्ट्रेलिया- 97 (-3)
6- पाकिस्तान-93
7 - श्रीलंका-90
8 - वेस्टइंडीज़-75
9- बांग्लादेश-74 (+5)
10- ज़िंबाब्वे-00
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं