विज्ञापन
3 hours ago

India Masters vs West Indies Masters IML 2025 Final Highlights: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML 2025 Final) के पहले संस्करण के फाइनल में क्रिकेट के दो दिग्गजों के बीच मुकाबला खेला गया जहां सचिन तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स ने ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से रौंदकर चैंपियन बन गई है. वेस्टइंडीज मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया मास्टर्स को चैंपियंस बनने के लिए 149 रनों का लक्ष्य दिया था जिसको इंडिया मास्टर्स ने 17 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में, इंडिया मास्टर्स ने रविवार को यहां एसवीएनएस इंटरनेशनल स्टेडियम में करीब 50,000 प्रशंसकों की मौजूदगी में ब्रायन लारा के वेस्टइंडीज मास्टर्स को पछाड़ने के लिए एक शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. पुरानी यादों, कौशल और खेल की अमर भावना पर बने एक टूर्नामेंट ने सपनों के मुकाबले पेश किए थे और दो क्रिकेट महाशक्तियों - इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच फाइनल मुकाबला.

इस मुकाबले में क्लासिक होने के सभी गुण मौजूद थे. खचाखच भरा स्टेडियम, क्रिकेट के महान खिलाड़ी, जब इंडिया मास्टर्स ने विपक्ष को 148/7 के स्कोर पर रोक दिया और फिर मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर (25) और अंबाती रायुडू (74) की जोड़ी ने 67 रनों की तेज शुरुआत की, जिसने लक्ष्य का पीछा करने की दिशा तय की. इंडिया मास्टर्स ने अपनी बल्लेबाजी से एक अलग ही छाप छोड़ी, क्योंकि तेंदुलकर और रायुडू ने खचाखच भरे स्टेडियम में कुछ पुराने स्ट्रोक्स खेले. तेंदुलकर ने जहां शानदार खेल दिखाया, अपने खास कवर ड्राइव और फ्लिक्स से मैदान को हिला दिया, वहीं रायुडू ने आक्रामक रुख अपनाया और सोची-समझी आक्रामकता के साथ वेस्टइंडीज मास्टर्स की गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया.

51 वर्षीय सचिन ने अपनी 18 गेंदों की तेज पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया, लेकिन टीनो बेस्ट की तेज गेंद ने उनकी पारी को खत्म कर दिया, जिससे दर्शकों का उत्साह कुछ देर के लिए शांत हो गया. हालांकि, रायुडू ने सुनिश्चित किया कि इंडिया मास्टर्स के लक्ष्य की ओर बढ़ने के साथ ही आतिशबाजी जारी रहे. इस प्रक्रिया में, दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने बेस्ट की गेंद पर चौका लगाकर 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जबकि गुरकीरत सिंह मान (14) के साथ उनकी दूसरे विकेट की साझेदारी ने भारतीय कुल में 28 रन और जोड़े. मान ऑफ स्पिनर एश्ले नर्स की गेंद पर शानदार शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए, जिससे जोरदार जयकारों के बीच युवराज सिंह (नाबाद 13) के मैदान पर आने का रास्ता साफ हो गया.

जब इंडिया मास्टर्स जीत की ओर बढ़ रहा था, तभी वेस्टइंडीज मास्टर्स के स्पिनरों ने रायुडू का विकेट निकाल लिया जो 50 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और तीन विशाल छक्के लगाने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर सुलेमान बेन का शिकार बने, और नए खिलाड़ी यूसुफ पठान को नर्स ने लपक लिया. हालांकि, अंतिम 28 गेंदों पर 17 रन के साथ स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 15) ने दो बड़े छक्के लगाकर शानदार अंदाज में पारी को अंतिम रूप दिया. इससे पहले, कैरेबियाई टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इंडिया मास्टर्स के गेंदबाजों ने उन्हें 148/7 के मामूली स्कोर पर रोक दिया, जिसमें मुख्य रूप से लेंडल सिमंस का अर्धशतक शामिल था.

टीमें:
वेस्टइंडीज मास्टर्स (प्लेइंग इलेवन): ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन (विकेट कीपर), एश्ले नर्स, टिनो बेस्ट, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, रवि रामपॉल

इंडिया मास्टर्स (प्लेइंग इलेवन): अंबाती रायडू (विकेट कीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), पवन नेगी, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी

IML 2025 Final LIVE Updates, India Masters vs West Indies Masters LIVE Score From  Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur 

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: इंडिया मास्टर्स बनी चैंपियन

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: सचिन तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से रौंदकर बनी चैंपियन

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: विकेट

इंडिया मास्टर्स को लगा चौथा झटका, यूसुफ पठान शून्य पर लौटे पवेलियन

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: ऐसे आउट हुए थे सचिन

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: विकेट

इंडिया मास्टर्स को लगा तीसरा झटका, रायडू 74 रन बनाकर लौटे पवेलियन

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: फ्लावर समझा था, फायर बन गए अंबाती रायडू, बल्ले से मचाई आतिशबाजी

अंबाती रायडू के बल्ले ने वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ जमकर चल रहा है अब तक रायडू के बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के लग चुके हैं. इंडिया मास्टर्स जीत के करीब पहुँच रही है.
(14 ओवर, 124/2)

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: युवराज सिंह और रायडू की जोड़ी मचा रही धमाल

इंडिया मास्टर्स अब धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है, युवराज सिंह ने आते ही चतुराई से चौका चुरा लिया है, अब फैंस को युवराज के बल्ले से छक्के देखने का बस इंतजार है 

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: विकेट

इंडिया मास्टर्स को लगा दूसरा झटका, गुरकीरत सिंह 14 रन बनाकर आउट

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: सचिन तेंदुलकर का अपर कट देखा क्या?

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: रायडू का तूफानी अर्धशतक

वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ अंबाती रायडू ने तूफानी अर्धशतक ठोक दिया है. अपनी पारी के दौरान अब तक रायडू 7 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं.

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: इंडिया मास्टर्स को जीत के लिए अब नहीं करना है लंबा इंतजार

सचिन तेंदुलकर के विकेट के बाद अभी भी इंडिया मास्टर्स की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए लंबी बैटिंग लाइन अप है जिसमे युवराज सिंह और युसूफ पठान जैसे विस्फोटक बल्लेबाज इंतजार कर रहे हैं 

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: विकेट

इंडिया मास्टर्स को लगा पहला झटका, सचिन तेंदुलकर 25 रन बनाकर आउट

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: सचिन-रायडू की जोड़ी मचा रही तहलका

सचिन तेंदुलकर के दमदार ड्राइव और रायडू के धुआँधार बल्लेबाजी ने चैंपियन बनने की तस्वीर लगभग साफ़ कर दी है, रायडू का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: पॉवरप्ले के समाप्त होने तक भारत बिना विकेट गवाएं 55 रन

इंडिया मास्टर्स ने पॉवरप्ले के समाप्त होने तक बिना विकेट गवाएं 55 रन बना लिए हैं, इस दौरान रायडू के बल्ले से 31 रन और सचिन के बल्ले से 23 रन आए हैं. सचिन तेंदुलकर फाइनल मुकाबले में बहुत ही सूझ-बुझ के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आ रहे हैं 

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: अंबाती रायडू की तूफानी बल्लेबाजी

अंबाती रायडू की तूफानी बल्लेबाजी, सचिन के साथ मिलकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जबरदस्त कुटाई कर रहे हैं, रायडू अब तक 20 गेंदों में 31 रन बना चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के लगा चुके हैं.

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: सचिन-रायडू की जोड़ी ने जमा दिया रंग

149 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंडिया मास्टर्स की टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज सचिन और रायडू संभल कर बल्लेबाजी कर रहे है, लेकिन जब-जब मौका मिल रहा है रायडू चौके और छक्के लगाकर रोमांच बढ़ा रहे हैं 

(3 ओवर 29/0)

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: सचिन-सचिन के नारे से गूंज रहा स्टेडियम

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में इंडियन मास्टर्स की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने 42 रनों की पारी खेली थी.

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: चैंपियन बनने से एक जीत दूर इंडिया मास्टर्स

सचिन तेंदुलकर से फैंस को बड़ी उम्मीद, क्रिकेट के भगवान की एक झलक के लिए खचाखच भरा है मैदान

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score:

149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स, सचिन और अंबाती रायडू क्रीज़ पर 

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: वेस्टइंडीज मास्टर्स ने इंडिया मास्टर्स को दिया 149 रनों का लक्ष्य

वेस्टइंडीज मास्टर्स ने इंडिया मास्टर्स को चैंपियंस बनने के लिए दिया 149 रनों का लक्ष्य, विनय कुमार ने झटके तीन विकेट तो शाहबाज नदीम ने दो विकेट चटकाया, इसी के साथ पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक-एक विकेट चटकाए 

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: विकेट

सचिन तेंदुलकर की टीम ने ब्रायन लारा की टीम पर कसा शिकंजा, वेस्टइंडीज को लगा सातवां झटका

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: लेंडल सिमंस का दमदार अर्धशतक

वेस्टइंडीज मास्टर्स की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए लेंडल सिमंस ने 34 गेंदों में दमदार अर्धशतक लगाया है.

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: वेस्टइंडीज की टीम का अब तक का हाल

वेस्टइंडीज के लिए फाइनल में ब्रायन लारा का नहीं चला बल्ला तो वही ओपनिंग के तौर पर बल्लेबाज़ी करने आए लारा मात्र 6 रन बनाकर विनय कुमार की गेंद पर क्लीन  बोल्ड हो गए जिसके बाद मानों विकेट गिरने का जैसे सिलसिला शुरू हो गया और देखते ही देखते स्मिथ और लेंडल सिमंस के अलावा कोई भी बल्लेबाज अब तक दमदार नजर नहीं आया है.

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score:

वेस्टइंडीज को लगा चौथा झटका, रवि रामपॉल 2 रन बनाकर पवेनियन लौटे

IND-M vs WI-M LIVE Score: स्मिथ हुए क्लीन बोल्ड

वेस्टइंडीज को लगा तीसरा झटका, नदीम की फिरकी पर स्मिथ ऐसे हुए क्लीन बोल्ड 

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score: विकेट

वेस्टइंडीज मास्टर्स को लगा दूसरा झटका, विलियम पर्किन्स 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे

IND-M vs WI-M LIVE Score: ब्रायन लारा 6 रन बनाकर आउट

वेस्टइंडीज मास्टर्स को बड़ा झटका, ब्रायन लारा 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे 

IND-M vs WI-M LIVE स्कोर: वेस्टइंडीज आक्रामक मूड में

वेस्टइंडीज की टीम आक्रामक मूड में नजर आ रही है, स्मिथ के साथ साथ अब ब्रायन लारा ने भी अपने बल्ले का मुँह खोल दिया है और शानदार चौका लगाया है, जिसके बाद  स्मिथ ने एक छक्का और उसके बाद एक चौका भी विनय कुमार के ओवर में जड़ दिया

IND-M vs WI-M LIVE स्कोर: विनय कुमार महंगे साबित हुए

विनय कुमार ने ओवर में 12 रन लुटाए. ड्वेन स्मिथ ने उनका स्वागत छक्के से किया और फिर ओवर में चौका जड़ा. विनय ने इसके बाद अच्छी वापसी की, लेकिन फिर भी यह एक महंगा ओवर रहा. ब्रायन लारा ने दो गेंदें खेलीं और काफी सतर्क दिखे.

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score:

धवल कुलकर्णी का पहला ओवर शानदार रहा. बता दें कि वेस्टइंडीज मास्टर्स द्वारा ब्रायन लारा को ओपनर के तौर पर भेजने के कदम ने कमेंटेटर्स को भी चौंका दिया है. देखते हैं कि यह उनके लिए कारगर साबित होता है या नहीं

India Masters vs West Indies Masters Final LIVE Score:

वेस्टइंडीज की टीम आक्रामक मूड में नजर आ रही है, फिलहाल क्रीज़ पर ब्रायन लारा और स्मिथ क्रीज़ पर हैं 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: