विज्ञापन

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत 'ए' टीम का ऐलान, जायसवाल नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान

India 'A' squad Announced vs England: इस दौरे का समापन टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के साथ होगा.

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत 'ए' टीम का ऐलान, जायसवाल नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान
India 'A' squad Announced vs England

India 'A' squad Announced vs England: पुरुष चयन समिति ने इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत ए टीम (India A Team Announced vs ENG Test Series) की घोषणा की है, जहाँ टीम कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी. दौरे का समापन टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के खिलाफ मैच के साथ होगा. दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर ने 30 मई से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली भारत 'ए' टीम में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है. भारत ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच (30 मई-2 जून को कैंटरबरी में और 6-9 जून को नॉर्थम्प्टन में) और सीनियर इंडिया टेस्ट टीम के खिलाफ एक इंट्रा-स्क्वाड मैच (13-16 जून को बेकेनहैम में) खेलना है.

18 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा कि शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन 3 जून को आईपीएल 2025 के समाप्त होने के बाद इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच से पहले भारत 'ए' टीम में शामिल होंगे. दिसंबर 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले नायर ने विदर्भ की रणजी ट्रॉफी जीतने वाले 2024/25 सीजन में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए और टूर्नामेंट के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने पिछले दो सीजन में डिवीजन 1 काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थम्पटनशायर के लिए भी खेला - 14 पारियों में, उन्होंने 56.61 की औसत से 736 रन बनाए, जिसमें दो शतक और नाबाद 202 रन का उच्चतम स्कोर शामिल है.

नायर और ईश्वरन का प्रदर्शन भारतीय टीम प्रबंधन और अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति के लिए काफी दिलचस्प होगा, क्योंकि वे रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद बल्लेबाजी क्रम में बड़े अंतर को भरना चाहते हैं. भारत 'ए' टीम में शामिल अन्य टेस्ट खिलाड़ी ध्रुव जुरेल हैं, जिन्हें टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है, साथ ही यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा और सरफराज खान, जो 2024/25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पसलियों में चोट लगने के बाद खेल से बाहर हो गए थे.

मानव सुथार, तनुश कोटियन, अंशुल कंबोज, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे जैसे अनकैप्ड खिलाड़ी 2024-25 रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को भी जगह मिली है. खलील अहमद और रुतुराज गायकवाड़, जिन्होंने भारत के लिए सीमित ओवरों के मैच खेले हैं, भी इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल हैं. आईएएनएस को पता चला है कि अगरकर एंड कंपनी के लिए भारत 'ए' टीम का चयन आसान काम नहीं रहा है, खासकर आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए रोक दिए जाने और फिर सोमवार को संशोधित कार्यक्रम जारी होने के कारण.

इस घटनाक्रम से वाकिफ एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "काफी अव्यवस्था थी और इसलिए बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं को उन खिलाड़ियों के साथ टीम चुनने की सलाह दी, जिनकी टीमें आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं या होने की संभावना है. टीम में नामित भारत 'ए' खिलाड़ी 25 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होने की संभावना है."

भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेट कीपर), मानव सुथार, तनुश कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com