विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 05, 2019

Ind vs Wi 1st T20I: विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के लिए तेज गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

Read Time: 4 mins
Ind vs Wi 1st T20I: विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के लिए तेज गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान
विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान.
हैदराबाद:

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत और विंडीज के बीच शुक्रवार से शुरू होने वासी टी20 सीरीज (Ind vs Wi 1st T20I) का आगाज (मैच प्रिव्यू) होने से ठीक एक दिन पहले वीरवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय तेज गेंदबाजी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को लेकर करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. सभी उम्मीद कर चल रहे हैं कि इस पहले मुकाबले ही नहीं, बल्कि पूरी सीरीज में बहुत ही रोमांचक क्रिकेट खेली जाएगी. 

यह भी कहें:  विराट कोहली ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस शेड्यूल में जोड़ी यह नई एक्सरसाइज ड्रिल, VIDEO

शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व कोहली ने कहा,‘बेशक मुकाबला एक स्थान के लिए है और मुझे लगता है कि तीन खिलाड़ियों ने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है और यह देखना रोमांचक होगा कि निष्कर्ष क्या निकलता है.'तेज गेंदबाजी विभाग में कई विकल्पों की मौजूदगी पर कोहली ने कहा कि एक कप्तान के रूप में यह उनके लिए अच्छा है. कोहली ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि यह हमारे लिए कोई समस्या है (काफी तेज गेंदबाजों की मौजूदगी). मुझे लगता है कि भुवनेश्वर और बुमराह अनुभवी खिलाड़ी हैं. टी20 क्रिकेट में उनके प्रदर्शन में काफी निरंतरता रही है. दीपक चाहर ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की है.'

यह भी कहें:  व‍िराट कोहली की बादशाहत, स्‍टीव स्‍म‍िथ को यूं पीछे छोड़कर फ‍िर बने नंबर वन बल्‍लेबाज

उन्होंने कहा,‘मोहम्मद शमी वापसी कर रहे हैं और काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. अगर वह लय में आ जाएं और टी20 क्रिकेट के लिए जरूरी चीजों पर काम करें तो ऑस्ट्रेलिया जैसी जगह पर वह बेहद उपयोगी होगा. विशेषकर नई गेंद से विकेट हासिल करने की क्षमता के कारण. उसके पास यॉर्कर फेंकने के लिए पर्याप्त गति है.' टी20 प्रारूप में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की वापसी से भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत लग रहा है. शमी ने पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2017 में खेला था जबकि भुवनेश्वर मांसपेशियों की समस्या से उबरकर वापसी कर रहे हैं. भुवनेश्वर ने पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबिया में खेला था. बांग्लादेश के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले चाहर भी अपना दावा मजबूत किया है. 

VIDEO: पिंक बॉल बनने की कहानी सुन लीजिए, स्पेशल स्टोरी. c

भारतीय कप्तान ने कहा, बेशक अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मुकाबला एक स्थान के लिए है और मुझे लगता है कि तीन खिलाड़ियों ने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. ‘तीन तेज गेंदबाजों के अलावा कुछ और खिलाड़ी भी इस स्थान के दावेदार हैं. इस स्थिति में होना अच्छा है क्योंकि सभी काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
गौतम गंभीर के कोच बनते ही बदल जाएगी टीम इंडिया ऍ BCCI ने मानी 'शर्ते'- रिपोर्ट
Ind vs Wi 1st T20I: विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के लिए तेज गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान
Sri Lanka vs Nepal, 23rd Match, Group D - Live Cricket Score, Commentary
Next Article
T20 World Cup 2024 Sri Lanka vs Nepal : बारिश के कारण मैच रद्द
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;