
IND vs WI ODI Series: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब वनडे सीरीज में भी सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी, टीम इंडिया ने पहला टेस्ट पारी और 141 रनों से जीत हासिल की थी लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में आखिरी दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया और मुकाबला ड्रा रहा. टीम इंडिया अब तीन वनडे मैचों की सीरीज (IND vs WI ODI Series) खेलेगी जिसका पहला मुकाबला 27 जुलाई को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला जायेगा. टीम इंडिया के खिलाफ अब वेस्टइंडीज को टेस्ट के बाद वनडे में भी पार पाना मुश्किल होगा. रिकार्ड्स के लिहाज से बात करें तो टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज (IND vs WI ODI Records) ने पिछले 17 सालों से कोई भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीता है ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज को कोई भी रणनीति बनाने में मुश्किल का सामना करना पर सकता है.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे पहले 9 मार्च 1983 में द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमे वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम किया था. टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पार पाना उस दौर में बहुत मुश्किल था और 1989 तक वेस्टइंडीज ने ही लगातार 5 सीरीज जीता था.
इसके बाद टीम इंडिया ने पहली बार 1994 में वेस्टइंडीज को 4-1 से हराकर पहली वनडे सीरीज जीती थी. टीम इंडिया को साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी बार हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद टीम इंडिया ने लगातार 12 वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया है. सबसे ज्यादा बार किसी टीम को लगातार सीरीज में हराने का ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.
किसी टीम को लगातार सीरीज में हराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
(2007-2022) 12 भारत Vs वेस्टइंडीज
(1996-2021) 11 पाकिस्तान Vs जिम्बाब्वे
(1999-2022) 10 पाकिस्तान Vs वेस्टइंडीज
(1995-2018) 9 साउथ अफ्रीका vs जिम्बाब्वे
(2007-2021) 9 भारत Vs श्रीलंका
--- ये भी पढ़ें ---
* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं