विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2023

IND vs SL: कोहली और रोहित ने माना, इस गेंदबाज के कारण वर्ल्ड कप से पहले यह मसला हो गया दूर

IND vs SL: सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का शानदार फॉर्म इस साल के आखिरी में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) से पहले भारत के लिये अच्छा संकेत है.

IND vs SL: कोहली और रोहित ने माना, इस गेंदबाज के कारण वर्ल्ड कप से पहले यह मसला हो गया दूर
IND vs SL: कोहली और रोहित ने माना

IND vs SL: सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का शानदार फॉर्म इस साल के आखिरी में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) से पहले भारत के लिये अच्छा संकेत है. जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में सिराज पिछले एक साल से वनडे में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे जीतने के बाद कहा ,‘‘ मोहम्मद शमी तो हैं ही लेकिन जिस तरह से सिराज खेल रहे हैं और नयी गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है.'

उन्होंने कहा ,‘‘ उसने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिये हैं जो पहले एक मसला था. वह हमेशा बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर करता है. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ,‘‘ सिराज की गेंदबाज देखकर अच्छा लगा. वह अपार प्रतिभाशाली है और पिछले कुछ साल से बहुत अच्छा खेल रहा है.'

भारत ने श्रीलंका को श्रृंखला में 3 . 0 से हराया. रोहित ने कहा ,‘‘ यह अच्छी सीरीज थी, हमने अच्छी गेंदबाजी की , विकेट लिये और बल्लेबाजों ने रन भी बनाये. भारत को अब बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 खेलने हैं, रोहित ने कहा ,‘‘ हमें देखना होगा कि पिच कैसी है , उसी के हिसाब से टीम संयोजन तय होगा. न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान को हराकर लौट रही है तो उसे हराना आसान नहीं होगा.

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा ,‘‘ यह निराशाजनक है.हमने ऐसे मैच की कल्पना नहीं की थी.हमें अच्छी शुरूआत करना सीखना होगा. गेंदबाजों को विकेट लेने होंगे और बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे.'

ये भी पढ़ें

Virat kohli का वनडे में तहलका, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंचे

विराट कोहली ने दिखाया MS Dhoni वाला अंदाज, 'हेलीकॉप्टर शॉट' लगाकर लूटी महफिल, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: