विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2024

IND vs SL 1st T20: "पीछे कोई बड़ी पॉलीटिक्स चल रही...", इस खिलाड़ी को नहीं मिली XI में जगह, तो बुरी तरह भड़के फैंस

Sri Lanka vs India1st T20I: श्रीलंका के खिलाफ पहले ही मुकाबले में कुछ अप्रत्याशित चयन देखन को मिले, तो प्रशंसक कमेंट करने से नहीं चूके

IND vs SL 1st T20: "पीछे कोई बड़ी पॉलीटिक्स चल रही...", इस खिलाड़ी को नहीं मिली XI में जगह, तो बुरी तरह भड़के फैंस
नई दिल्ली:

श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को पल्लेकेले में शुरू हुई तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मैच शुरू होने से पहले ही कुछ ऐसी बातें देखने को मिलीं कि इन्हें बिल्कुल भी अनदेखा नहीं ही किया जा सकता था. मतलब जिंबाब्वे के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे वॉशिंगटन सुंदर को मैच में न खिलाना करोड़ों फैंस के बीच चर्चा का  विषय रहा, तो वहीं कुछ ऐसी ही सोच संजू  सैसमन के प्रति भी दिखाई पड़ी. हालिया सालों में अगर किसी खिलाड़ी को इलेवन में जगह न मिलने पर सोशल मीडिया से सबसे ज्यादा सहानुभूति मिली है, तो वह  संजू सैसमन ही हैं और इस बार भी जब उनका नाम इलेवन में नहीं दिखा, तो फैंस भड़क गए. और उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिला. आप कमेंट देखिए.

सैमसन के चाहने वाले बहुत हूं. और उनकी अनदेखी पर हमेशा ही उन्हें जोरदार समर्थन मिलता है

चाहने वालों को कुछ भी समझ नहीं आता..वह हर तरीके से अपना पक्ष रखते हैं

इन भाई साहब को लग रहा है कि पर्दे के पीछे सैमसन के साथ खेला हो रहा है

इसे बहुत हद तक सैमसन की बदनसीबी भी कहा जा सकता है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: