India vs South Africa Updates: साउथ अफ्रीका ने रविवार को पर्थ में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 राउंड मैच में भारत पर पांच विकेट से जीत दर्ज की. भारत द्वारा दिए गए 134 रन के टारगेट को उन्होंने पांच विकेट गवांकर 19.4 ओवर में हासिल किया. डेविड मिलर ने अपनी टीम के लिए शानदार 59 रनों की नाबाद पारी खेली. एडेन मार्करम ने भी 52 रन बनाकर जीत में बड़ी भूमिका निभाई. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. जिसके बाद टीम इंडिया ने एक बेहद खराब शुरुआत और निराशाजनक बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 133/9 रन बनाए . सूर्यकुमार यादव के अलावा सभी बल्लेबाज फेल रहे. सूर्य ने 40 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के लगाए. जबकि साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने चार और वेन पार्नेल ने तीन विकेट चटकाए.
#TeamIndia fought hard but it was South Africa who won the match.
— BCCI (@BCCI) October 30, 2022
We will look to bounce back in our next game of the #T20WorldCup . 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/KBtNIk6J16 #INDvSA pic.twitter.com/Q6NGoZokuE
इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका अब ग्रुप 2 में पांच अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. उनके नाम तीन मैचों में 2 जीत है, जबकि उसका एक मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था. वहीं भारत अब चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ चुका. टीम इंडिया को तीन मैचों में दो जीत और एक हार का मुंह देखना पड़ा है.
दो टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार रही -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया
IND vs SA, T20 World Cup 2022, LIVE Score Updates Super 12 Group 2 Live Cricket Score, Commentary straight from Optus Stadium, Perth
आज के लिए बस इतना ही. भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मैच के लिए हमारे साथ जुड़ने का शुक्रिया. आप से फिर मिलेंगे. धन्यवाद.
For a fiery spell that broke the back of India's batting order, Lungi Ngidi is the @aramco POTM 👏 pic.twitter.com/AlLSeuHKZV
- T20 World Cup (@T20WorldCup) October 30, 2022
A thrilling win for South Africa and it takes them to the top of the table in Group 2 💪#INDvSA | #T20WorldCup | 📝: https://t.co/uficuiMq0H pic.twitter.com/0TLFpUmAd7
- ICC (@ICC) October 30, 2022
साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में टारगेट हासिल कर भारत को 5 विकेट से हरा दिया है. डेविड मिलर ने नाबाद 59 रन की पारी खेली. जबकि मार्करम ने 52 रन बनाए. टूर्नामेंट में ये भारत की पहली हार है. RSA 137/5 (19.4)
भुवनेश्वर कुमार पर जीत की जिम्मेदारी. साउथ अफ्रीका को 6 गेंद पर 6 रन की जरूरत. RSA 128/5 (19)
एक विकेट के अलावा 2 छक्के लग. इस तरह ओवर में 13 रन बने. अब 12 गेंद पर 12 रन की जरुरत. RSA 122/5 (18)
अश्विन ने ट्रिस्टन स्टब्स को 6 रन पर LBW आउट किया. RSA 122/5 (17.4)
अर्शदीप सिंह के ओवर में एक चौके के साथ कुल 7 रन बने. RSA 109/4 (17)
आखिरकार एडेन मार्करम 52 बनाकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका के चार विकेट गिर चुके हैं. इस ओवर में कुल 7 रन बने. RSA 102/4 (16)
एडेन मार्करम ने 38 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. साउथ अफ्रीका जीत की ओर कदम बढ़ा रही है. RSA 95/3 (15)
आर अश्विन ने 2 छक्कों के साथ 17 रन लुटाए. साउथ अफ्रीका जीत की ओर बढ़ते हुए. RSA 85/3 (14)
रोहित शर्मा ने रन आउट का आसान मौका गवांया. मोहम्मद शमी के ओवर में 3 रन बने. RSA 68/3 (13)
विराट कोहली ने पांचवी गेंद पर एडेन मार्करम का कैच छोड़ा. अश्विन ये देखकर हैरान थे. इस ओवर में एक चौके के साथ कुल 9 रन बने. RSA 65/3 (12)
एडेन मार्करम और डेविड मिलर ने पांड्या को एक-एक चौका लगाया. एक चौका बाई में मिला. इस तरह कुल 16 रन गए. भारत के लिए ये एक महंगा ओवर रहा. RSA 56/3 (11)
रवि अश्विन ने अपने पहले ओवर में पांच रन दिए. साउथ अफ्रीका को अब 60 गेंदों में 93 रनों की जरुरत है. RSA 40/3 (10)
हार्दिक पांड्या के ओवर में सिर्फ 2 रन गए. भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाने की कोशिश की है लेकिन विकेट की तलाश अब भी जारी है. RSA 35/3 (9)
हार्दिक पांड्या के ओवर में सिर्फ 2 रन गए. भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाने की कोशिश की है लेकिन विकेट की तलाश अब भी जारी है. RSA 35/3 (9)
मोहम्मद शमी का शानदार ओवर. इस ओवर में सिर्फ 1 रन गए. RSA 33/3 (8)
हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ओवर में 8 रन दिए. मार्करम ने पांचवी गेंद पर चौका मारा. RSA 32/3 (7)
शमी के ओवर में एक विकेट के अलावा तीन बने. RSA 24/3 (6)
मोहम्मद शमी ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई. कप्तान टेम्बा बावुमा 10 रन बनाकर आउट. RSA 24/3 (5.4)
भुवनेश्वर के लिए महंगा ओवर. टेम्बा बावुमा ने आखिरी गेंद पर छक्का मारा. इस ओवर में 8 रन बने. RSA 21/2 (5)
एडेन मार्कराम ने अर्शदीप को तीसरी गेंद पर चौका जड़ा. इस ओवर में सिर्फ 4 रन बने. RSA 13/2 (4)
भुवनेश्वर कुमार ने किफायती ओवर करते हुए सिर्फ 2 रन दिए. RSA 9/2 (3)
अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लेकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. RSA 7/2 (2)
अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में एक और विकेट लेकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. डी कॉक के बाद रिले रोसौव (0) आउट. RSA 3/2 (1.3)
अर्शदीप सिंह ने भारत को पहली सफलता दिलाई. पहली गेद पर क्विंटन डी कॉक को आउट किया. RSA 3/1 (1.1)
साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी शुरू की. उन्हें जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य मिला है. भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर करेंगे.
Ninth score of fifty or more in T20Is in 2022 for Suryakumar Yadav 🙌#INDvSA | #T20WorldCup | 📝: https://t.co/9BZxULLXKH pic.twitter.com/FspZqLSPml
- T20 World Cup (@T20WorldCup) October 30, 2022
आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी रन आउट हुए. भारत ने 133/9 का स्कोर खड़े किया. साउथ अफ्रीका को 134 का टागेट दिया. IND 133/9 (20)
वेन पार्नेल ने आर अश्विन को 7 रन पर पवेलियन भेजा. इसके बाद पांचवी गेंद पर सूर्याकुमार (68 रन) का विकेट लिया. IND 127/8 (19)
भारत मजबूत टोटल की तलाश कर रहा है. कगिसो रबाडा के ओवर में एक चौके के साथ कुल 9 रन बने. IND 124/6 (18)
सूर्या ने महराज को लगातार 2 चौके मारे. इस ओवर में 10 रन बने. टीम इंडिया एक अच्छे टोटल की तलाश कर रही है. IND 115/6 (17)
पार्नेल के ओवर में एक विकेट के अलावा सिर्फ 4 रन बने. IND 105/6 (16)
दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा. वेन पार्नेल ने विकेट लिया.IND 101/6 (15.1)
सूर्यकुमार ने महत्वपूर्ण समय पर खड़े होकर अर्धशतक पूरा किया. भारत का स्कोर 100 के पार. IND 101/5 (15)
एडेन मार्कराम का पहला ओवर. इस ओवर में सिर्फ 5 रन बने. IND 89/5 (14)
सूर्याकुमार ने केशव महाराज को चौथी गेंद पर 6 मारा. भारत के लिए 11 रन के साथ बेहतर ओवर. IND 84/5 (13)
कगिसो रबाडा के ओवर में सिर्फ 6 रन बने. दोनों बल्लेबाज शांत नजर आए. IND 73/5 (12)
केशव महाराज के ओवर में 7 रन बने. सूर्या और दिनेश कार्तिक क्रीज पर मौजूद. IND 67/5 (11)
भारतीय पारी के 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं. एनरिक नॉर्खिया को सूर्यकुमार यादव ने 6 लगाया. इस ओवर में 9 रन बने. IND 60/5 (10)
लुंगी एनगिडी ने एक और विकेट लिया. भारत को पांचवा झटका लगा. हार्दिक पांडया सिर्फ 2 रन बनाकर आउट. IND 49/5 (8.3)
हुड्डा के विकेट के बाद सूर्या ने पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा. इस ओवर में सिर्फ 6 रन बने. IND 47/4 (8)
विराट कोहली के बाद दीपक हुड्डा भी आउट. एनरिक नॉर्खिया ने तीसरी गेंद पर अपना पहला विकेट लिया. टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है. IND 42/4 (7.4)
लुंगी एनगिडी ने पांचवी गेंद पर भारत को बड़ा झटका देते हुए विराट कोहली को 12 रन पर पवेलियन भेजा. इस ओवर में 8 रन बने. IND 41/3 (7)
लुंगी एनगिडी ने अपने ओवर में 7 रन दिए. कोहली ने पहली गेंद पर चौका निकाला. IND 33/2 (6)
भारत को एक ही ओवर में दूसरा झटका लगा.एनगिडी की आखिरी गेंद पर केएल राहुल (9 रन) भी आउट हो गए. IND 26/2 (5)
लुंगी एनगिडी ने अपनी दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा को आउट किया. रोहित ने 15 बनाए. IND 23/1 (4.2)
रोहित शर्मा ने कगिसो रबाडा को चौथी गेंद पर शानदार 4 जड़ा. इस ओवर में सिर्फ 7 रन बने. IND 21/0 (4)
केएल राहुल ने वेन पार्नेल की दूसरे गेंद पर 6 मारा. इस ओवर में राहुल चोट भी हो गए, जिसकी वजह से कुछ देर के लिए खेल को रोक दिया गया. तीसरे ओवर में कुल 8 रन बने. IND 14/0 (3)
रोहित शर्मा ने दुसरे ओवर की चौथी गेंद पर 6 मार कर भारत का खाता खोला. कगिसो रबाडा के ओवर में 6 रन बने. IND 6/0 (2)
वेन पार्नेल ने साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई. पहले ओवर में 0 रन बने. IND 0/0 (1)
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारतीय पारी की शुरूआत की.
साउथ अफ्रीका की टीम में लुंगी एनगिडी को अंदर लाया गया है. ️तबरेज शम्सी को आराम दिया गया.
भारत के प्लेइंग 11 में अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है.
TEAM ANNOUNCEMENT 🚨
- Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 30, 2022
1⃣ Solitary change
➡️ Lungi Ngidi is brought in
⬅️ Tabraiz Shamsi misses out
🇮🇳 India have won the toss and will bat first
🗒️ Ball by ball https://t.co/KNz7vLG39F
📺 SuperSport Grandstand 201#INDvSA #T20WorldCup #BePartOfIt pic.twitter.com/12nN3wtcpb
🚨 Toss & Team News from Perth 🚨@ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bat against South Africa. #T20WorldCup | #INDvSA
- BCCI (@BCCI) October 30, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/KBtNIjPFZ6
1⃣ change to our Playing XI as @HoodaOnFire is named in the team 🔽 pic.twitter.com/X9n5kLoYNn
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.
IND vs SA, T20 World Cup 2022, LIVE Score:
IND vs SA, T20 World Cup 2022, LIVE Score Updates: भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले टी20 विश्वकप मैच में तेज और उछाल भरी पिच पर कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया जैसे तेज गेंदबाजों के सामने कड़ी परीक्षा देनी होगी. यह मैच संभवत: सुपर 12 के ग्रुप 2 से चोटी पर रहने वाली टीम और भारत के सेमीफाइनल का मैच स्थल तय करेगा. वाका कई दशकों तक पर्थ में पारंपरिक मैच स्थल रहा है लेकिन अब मैच नवनिर्मित ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाते हैं। स्टेडियम भले ही बदल गया हो लेकिन पिच का व्यवहार नहीं बदला है. यहां की पिच में भी तेजी और उछाल है जिससे बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है. ऐसे में विश्व के दो खतरनाक तेज गेंदबाजों रबाडा और नोर्किया के सामने रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की कड़ी परीक्षा होगी. रबाडा 145 किमी की रफ्तार से गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं जबकि नोर्किया 150 किमी की रफ्तार से गेंद कराते हैं. ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों का सामना करने के लिए पावरप्ले के ओवरों में हाथ और आंख का तालमेल महत्वपूर्ण होगा. पिच से मिलने वाली अतिरिक्त उछाल के कारण बल्लेबाजों के पास शॉट खेलने के लिए समय कम होगा और यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज ऐसी परिस्थितियों में कैसा रवैया अपनाते हैं.