विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2022

IND vs SA 1st T20I: विराट कोहली बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, कोई भारतीय नहीं कर पाया है ऐसा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है. वहीं विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के दौरान दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. 

IND vs SA 1st T20I: विराट कोहली बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, कोई भारतीय नहीं कर पाया है ऐसा
Virat Kohli on the verge of making two big records
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की नजरें अब दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सीरीज पर होंगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय (India vs South Africa T20I series) और तीन वनडे (India vs South Africa ODI series) मैचों की सीरीज खेलेगी. बुधवार को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला (India vs South Africa 1st T20I) खेला जाएगा. जबकि वनडे सीरीज की शुरूआत 6 अक्टूबर से होगी. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के दौरान दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. 

विराट कोहली बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए केरल पहुंच चुकी हैं. वहीं विराट कोहली अगर इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम के खिलाफ 22 रन बना देते हैं तो वो टी20 में 11 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. 
विराट कोहली के नाम टी20 क्रिकेट में 352 मैचों की 335 पारियों में 40.21 की औसत से 10978 रन हैं. बता दें, उनसे ऊपर इस लिस्ट में सिर्फ तीन ही खिलाड़ी हैं. टी20 मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में क्रिस गेल पहले स्थान पर हैं. उसके बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक और वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड हैं. 

इसके अलावा विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100वीं पारी के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. विराट कोहली ने 107 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 99 पारियों में 50.83 की औसत से 3660 रन बनाए हैं. 
इस मैच में अगर कोहली बल्लेबाजी करने उतरते हैं, फिर चाहे वो कोई भी स्कोर क्यों ना बनाए, ये रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा. टी20 अंतरराष्ट्रीय में शुरूआती 100 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 2976 रनों के साथ मार्टिन गप्टिल के नाम है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com