विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2023

Ind vs Sa: 'इन 2 ऑलराउंडरों में से किसी एक का चयन क्यों नहीं', ज्यादातर फैंस को पसंद नहीं आया प्रसिद्ध कृष्णा का चयन

World Cup 2023: हार्दिक पांड्या की जगह चुने गए प्रसिद्ध कृष्णा के नाम को लेकर फैंस के बीच चर्चा छिड़ी हुई है

Ind vs Sa: 'इन 2 ऑलराउंडरों में से किसी एक का चयन क्यों नहीं', ज्यादातर फैंस को पसंद नहीं आया प्रसिद्ध कृष्णा का चयन
हार्दिक पांड्या और चुने गए उनके विकल्प प्रसिद्ध कृष्णा
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 में सात जीतों के साथ विजयी रथ पर सवार टीम इंडिया अपने अगले मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका (India vs South Arica) से भिड़ने जा रही है, लेकिन उससे पहले ही टीम रोहित को शनिवार को बड़ा झटका लगा, जब चोट के कारण बीच टूर्नामेंट से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर निराशाजनक खबर आई कि वह पूरे World Cup 2023 से बाहर हो गए. करोड़ों फैंस खासकर हार्दिक के चाहने वालों के लिए इसे पचा पाना बहुत मुश्किल हो रहा है.

इसी के साथ ही फैंस इस बात को लेकर भी उत्सुक हो उठे कि उनकी जगह किस खिलाड़ी का चयन टीम में किया जाए. और जो नाम आया, उसे देखकर फैंस हैरान रह गए क्योंकि इनका मानना था कि एक हार्दिक के विकल्प के तौर पर एक ऑलराउंडर ही टीम में होना चाहिए था, प्रसिद्ध कृष्णा नहीं. और फैंस ने दो बॉलिंग ऑलराउंडरों के नाम सुझाते हुए BCCI को सोशल मीडिया पर खासा आड़े हाथ लिया है. फैंस चाहते थे कि हार्दिक की जगह खासौतर पर विजय शंकर, शिवम दुबे में से किसी एक को बुलावा भेजना था. ज्यादा मांग विजय शंकर के लिए थी, वैसे कुछ फैंस वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल को भी चाहते थे. आप फैंस के कमेंट देखिए. यह प्रशंसक मान रहा है कि भारत के पास ज्यादा पेसर-ऑलराउंडर नहीं हैं, लेकिन यह प्रसिद्ध कृष्णा के चयन से तो बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं

मीम्स के जरिए मजाक भी बन रहा है. इनका कहना है कि दीपक चाहर और शिवम दुबे भी तो हैं

यह क्रिकेट फैन ने सवाल उठाया है, तो इसका काउंटर जवाब भी लिखा है.

यह फैन प्रसिद्ध कृष्णा के चयन को ठीक वैसा बता रहा है, जैसा साल 2019 में विजय शंकर का चयन था

फैंस ने इस बार विजय शंकर का जोरदार समर्थन किया था, लेकिन टीम प्रबंधन ने प्रसिद्ध कृष्णा पर दांव लगाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Akash Deep: बिहार के लाल आकाश के लिए ऑक्शन में जीजान लगा देंगी आईपीएल की ये 3 टीमें
Ind vs Sa: 'इन 2 ऑलराउंडरों में से किसी एक का चयन क्यों नहीं', ज्यादातर फैंस को पसंद नहीं आया प्रसिद्ध कृष्णा का चयन
Report: CSK has already taken this big decision about MS Dhoni as BCCI postponed new retention policy decision until next few days
Next Article
Report: सीएसके ने धोनी को लेकर पहले ही ले लिया यह बड़ा फैसला,बीसीसीआई ने टाल दिया प्लेयर्स रिटेंशन पॉलिसी पर फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com