IND vs RSA, 1st Test: Rohit Sharma ने वह कर डाला, जो बतौर ओपनर महान गावस्कर भी नहीं कर सके

IND vs RSA, 1st Test: Rohit Sharma ने वह कर डाला, जो बतौर ओपनर महान गावस्कर भी नहीं कर सके

IND vs SA 1st Test: Rohit Sharma के लिए विशाखापट्टनम टेस्ट लाइफटाइम टेस्ट बन गया.

नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में पहला टेस्ट (IND vs RSA, 1st Test) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मानो वरदान बन कर आया. टेस्ट क्रिकेट में ऐसी  वापसी कि सभी आलोचकों के मुंह पर टेप चिपका दिया. मैच की दोनों पारियों में शतक जड़कर रोहित शर्मा ऐसे छाए कि हर ओर चर्चा का विषय बन गए. पहली पारी में 172 रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में भी दोहरा शतक जड़ते हुए बड़ा कारनामा कर डाला. 

आपको बता दें कि किसी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा सिर्फ छठे भारतीय बल्लेबाज हैं. चलिए आप झट से जल्द से इन छह बल्लेबाजों पर नजर डाल लीजिए.यहां ऐसे भी हैं, जिन्होंने यह कारनामा तीन-तीन बार किया है. 

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ बने भारतीय इतिहास में स्पेशल बल्लेबाज


विजय हजारे 
सुनील गावस्कर (तीन बार)
राहुल द्रविड़ (तीन बार)
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
रोहित शर्मा

यह भी पढ़ें:  Hardik Pandya की पीठ की लंदन में हुई सफल सर्जरी, लेकिन उठा गंभीर सवाल

लेकिन इसके बावजूत रोहित शर्मा ने वह कारनामा कर डाला, जो सुनील गावस्कर जैसा दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं कर पाया. और वह कारनामा यह है कि भारत के किसी भी सलामी बल्लेबाज ने बतौर ओपनर अपने पहले ही टेस्ट में दो दोहरे शतक नहीं ठोके. यह कारनामा सिर्फ अभी तक रोहित ने ही किया है.  यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि रोहित विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज नहीं हैं. मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में भी रोहित मिड्ल ऑर्डर में खेलते रहे हैं, लेकिन टी20 और फिर वनडे में कामयाबी के बाद रोहित को टेस्ट में भी सलामी बल्लेबाज की भूमिका दी गई

VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा प्रशंसकों के विचार सुन लीजिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

और रोहित शर्मा ने इस पर पूरी तरह से खरा उतरते हुए बड़ा कारनामा करते हुए अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा दिया.