विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2023

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दीवानगी, टूटे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड, इतने करोड़ लोगों ने देखा मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का फैंस का बेसब्री से इंतजार रहता है और शानिवार को जब दोनों देश एक दूसरे के आमने-सामने थे तो क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर था.

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दीवानगी, टूटे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड, इतने करोड़ लोगों ने देखा मैच
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में टूटे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का फैंस का बेसब्री से इंतजार रहता है और शानिवार को जब दोनों देश एक दूसरे के आमने-सामने थे तो क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर था. हालांकि, फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन मैच एकतरफा रहा और टीम इंडिया ने पाकिस्तान को आसानी से हराकर वनडे विश्व कप में अपने जीत के रिकॉर्ड को 8-0 किया. पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले में सिर्फ 191 रन बनाने में ही सफल हो पाई और भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की शानदार पारी के दम पर आसानी से मुकाबला अपने नाम किया. वहीं इस मैच के दौरान व्यूअरशिप का भी रिकॉर्ड बना और इस मुकाबले को करोड़ो लोगों ने देखा. विश्व कप के इस मुकाबले ने व्यूअरशिप के मामले में तमाम पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

भारत-पाकिस्तान मैच को ओटीटी 'डिज्नी प्लस हॉटस्टार' पर रिकार्ड संख्या में देखे जाने का एक कीर्तिमान बना और 3.5 करोड़ लोगों ने इसे देखा. डिज्नी हॉटस्टार ने यह जानकारी दी. इसके साथ, यह इस साल की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल के फाइनल मुकाबले के दौरान मैच देखने वाले 3.2 करोड़ दर्शकों के आंकड़े को पार कर गया. वहीं एशिया कप में जब भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने आए थे तब ओटीटी पर 2.8 करोड़ लोगों ने यह मुकाबला देखा था.

मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर डिज्नी स्टार ने किया, लेकिन इसे देखने वाले लोगों की संख्या टेलीविजन दर्शकों की संख्या की गणना करने वाली संस्था ब्रॉडकॉस्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) द्वारा एक हफ्ते बाद ही दी जाएगी. डिज्नी स्टार के पास मैच के विशेष प्रसारण और मीडिया अधिकार हैं.

भारत-पाक मैच प्रमुख मल्टीप्लेक्स संचालक पीवीआर आईनोक्स ने भी अपने चुनिंदा सिनेमाघरों में किया. डिज्नी प्लस हॉटस्टार इंडिया प्रमुख एस. शिवनंदन ने कहा,"हम दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जो भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उमड़ पड़े."

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: "मैं बुरा गेंदबाज नहीं..." पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद मोहम्मद सिराज ने कही बड़ी बात

यह भी पढ़ें: ICC Ranking: पाकिस्तान को 'पीटकर' भारत नबंर-एक बरकरार, आईसीसी रैंकिंग में बादशाहत कायम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: