अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने बाबर एंड कंपनी को 7 विकेट से रौंदकर मौजूदा विश्व कप 2023 में अपनी जीत की हैट्रिक लगाई है. शानिवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप में की अपनी 8वीं जीत दर्ज की और हार-जीत के रिकॉर्ड को 8-0 किया. भारतीय टीम इस जीत के साथ ही अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. टीम इंडिया को इस जीत का एक और फायदा हुआ है और भारतीय क्रिकेट टीम इस जीत के साथ ही आईसीसी रैंकिंग में वनडे में नंबर-एक टीम बनी हुई है.
रविवार को आईसीसी ने रैंकिंग में अपडेट किया है और भारतीय टीम, पाकिस्तान पर सात विकेट की जीत के साथ आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत करने में सफल रही है. टीम इंडिया के 118 रेटिंग अंक है. जबकि दूसरे स्थान पर पाकिस्तानी टीम है जिसके 115 रेटिंग अंक है. जबकि दक्षिण अफ्रीका रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर है. न्यूजीलैंड टॉप-5 में जगह बनाने में सफल हुई है, जबकि 2019 की विश्व विजेता इंग्लैंड 6वें स्थान पर है.
And still your No.1 ranked ODI team 🇮🇳
— ICC (@ICC) October 15, 2023
Latest changes in the @MRFworldwide ICC Men's ODI Rankings ⬇️#CWC23 https://t.co/YDndILqqi3
बात अगर भारत और पाकिस्तान मुकाबले की करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 191 रन ही बना पाई. हालांकि, पाकिस्तान पहले बड़े स्कोर की तरफ आसानी से बढ़ती हुई दिख रही थी और उसने 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया और पूरी पाकिस्तानी टीम को सिर्फ 191 रनों पर समेट दिया.
पाकिस्तान से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को 23 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली भी 16 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने एक छो संभालने रखा और पाकिस्तानी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ते रहे. रोहित शर्मा 86 रन की पारी खेलकर आउट हुए. रोहित शर्मा के रुप में टीम इंडिया को तीसरा झटका 156 के स्कोर पर लगा था. इसके बाद अय्यर और केएल राहुल ने मिलकर औपचारिकता पूरी की और टीम इंडिया ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'मंत्र' फूंककर हार्दिक ने इमाम उल हक को किया आउट, जिसने भी देखा उसके उड़े होश
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'यह ICC का मैच नहीं, बल्कि BCCI द्वारा..." भारत से मिली हार पर 'बौखलाए' मिकी आर्थर ने दिया बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं