विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2024

IND vs IRE: रोहित शर्मा ने बताई वजह, क्यों लिया टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला

India vs Ireland: बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते मुकाबल में भारत ने टॉस जीतकर इसी पिच पर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था.

IND vs IRE: रोहित शर्मा ने बताई वजह, क्यों लिया टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला
India vs Ireland: टॉस के समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा
नई दिल्ली:

जारी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने अभियान के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह मुकाबला ठीक उसी पिच पर है, जिस पर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ इकलौता वॉर्म-अप मैच खेला था. और पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 182 का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन मुख्य दौर के मैच में रोहित ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी, तो इसके पीछे की वजह को भी एकदम साफ कर दिया. 

वैसे इस मैच के लिए भारत ने अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के रूप में दो स्पिनरों को चुना, तो तीन पेसरों सिराज, अर्शदीप और बुमराह को चुना. इनका साथ हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे देंगे. मतलब भारत ने बैटिंग और बॉलिंग के संतुलन को तरजीद दी है. रोहित ने टॉस जीतकर फैसला लने के बाद कहा कि हम वॉर्म-अप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ ठीक इसी पिच पर खेले थे. और इस मैच में हमें अच्छी  तरह समझ में आया कि यहां क्या उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने हा कि हमने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और इसी से हमने बॉलिंग करने का फैसला किया. 

इलेवन से ये 4 खिलाड़ी रहे दूर

रोहित ने जानकारी देते हुए बताया हार्दिक को मिलाकर हमने मैच में चार पेसर और दो स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेज को टीम में चुना है. और इस मैच में यशस्वी जायसवाल, संजू सैसमन कुलदीप यादव और चहर नहीं खेल रहे हैं. मैच में चुनी गई भारतीय XI इस प्रकार रही: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: