विज्ञापन

IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव T-20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनेंगे

Suryakumar Yadav record in T20I, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान सूर्या के पास टी-20 इंटरनेशनल में विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.

IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव T-20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनेंगे
Suryakumar Yadav, IND vs ENG, सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने के करीब

Suryakumar Yadav, Most 100s vs England in T20Is: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच 22 जनवरी को (IND vs ENG, 1st T20I) कोलकाता में यानी आज खेला जाएगा. पहले टी-20 मैच के दौरान भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने के करीब हैं. बता दें कि टी-20 सीरीज में कप्तान सूर्या के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है जिससे विश्व क्रिकेट में खलबली मच सकती है. सूर्या के पास टी-20 इंटरनेशनल में विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. दरअसल, सूर्या इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान एक शतक लगा पाने में सफल रहे तो वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में दो शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में 4 शतक लगाए हैं. भारतीय टी-20 कप्तान ने अबतर T20I में इंग्लैंड के खिलाफ एक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक, श्रीलंका के खिलाफ एक और एक शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाने में सफल रहे हैं. 

टी20 इंटरनेशनल मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (Most 100s vs England in T20Is)

सूर्यकुमार यादव - 1*
 रोहित शर्मा - 1 
बाबर आजम - 1*

इसके अलावा सूर्या टी-20 इंटरनेशनल में 150 छक्का पूरा करने से सूर्या केवल 5 छक्के दूर है. ऐसा करने में सूर्या सफल रहे तो वो भारत की ओर से T20I में 150 से ज्यादा छक्का लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. इस समय रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में 205 छक्के के साथ सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज हैं. यानी 150 छक्का पूरा करने के साथ ही सूर्या टी-20 इंटरनेशनल में 150 से ज्यादा छक्का लागने वाले भारत के दूसरे और विश्व क्रिकेट के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. 

अर्शदीप सिंह को 100 T20I विकेट पूरे करने के लिए केवल पांच विकेट की जरूरत है, 100 विकेट पूरा करते ही अर्शदीप T20I में ऐसा कमाल करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे. वहीं, वाशिंगटन सुंदर T20I में 50 विकेट लेने से तीन विकेट दूर हैं. इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन को T20I में 1,000 रन पूरे करने के लिए 119 रन की जरूरत है.

इंग्लैंड की टी-20 टीम
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट (विकेटकीपर), मार्क वुड.

भारत की टी-20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com