विज्ञापन

IND vs ENG: "इसे आलसी माहौल या..." रवि शास्त्री ने ट्रेनिंग को लेकर उठाए सवाल तो जोस बटलर ने दिया ये जवाब

Jos Buttler on Ravi Shastri: इस सीरीज के दौरान इंग्लैंड के अधिक नेट्स सेशन नहीं करने का मुद्दा भी रहा और भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने तीसरे वनडे के दौरान कमेंट्री में इस बात को कहा. लेकिन मैच के बाद जोस बचटर ने इस दावों को खारिज किया.

IND vs ENG: "इसे आलसी माहौल या..." रवि शास्त्री ने ट्रेनिंग को लेकर उठाए सवाल तो जोस बटलर ने दिया ये जवाब
Jos Buttler: रवि शास्त्री को जोस बटलर ने दिया जवाब

Jos Buttler Reaction on Ravi Shastri Claim: भारत दौरे पर इंग्लैंड को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. मेहमान टीम को पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा जबकि इसके बाद हुई वनडे सीरीज में टीम का सुपड़ा साफ हो गया. इंग्लैंड की इस हार के बाद कप्तान जोस बटलर एंड कंपनी सवालों के घेरे में हैं क्योंकि टीम को यह हार ऐसे समय मिली है, जब चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. हालांकि, इस सीरीज के दौरान इंग्लैंड के अधिक नेट्स सेशन नहीं करने का मुद्दा भी रहा और भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने तीसरे वनडे के दौरान कमेंट्री में इस बात को कहा. लेकिन मैच के बाद जोस बचटर ने इस दावों को खारिज किया.

भारत के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने कमेंट्री में कहा कि इंग्लैंड ने पूरी यात्रा में सिर्फ एक नेट सत्र किया. इस दौरान टीम ने पांच टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेले. हालांकि इंग्लैंड ने कटक और अहमदाबाद में 50 ओवर के पिछले दो मैचों से पहले नेट सत्र नहीं आयोजित किया था, लेकिन बटलर ने कहा कि उनकी टीम ने लंबे दौरे पर 'काफ़ी प्रशिक्षण' लिया.

रवि शास्त्री ने कमेंट्री करते हुए कहा,"मैंने जो सुना है उसके अनुसार इंग्लैंड ने इस पूरे दौरे में सिर्फ एक नेट सत्र किया. अगर आप कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार नहीं हैं तो आप बेहतर नहीं बन पाएंगे."

वहीं अहमदाबाद वनडे के बाद जब बटलर मीडिया के सामने आए तो उन्होंने कहा,"ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि यह सच है. हमारा दौरा काफी लंबा था, कुछ दिन लंबी यात्रा भी की. कई बार ऐसा हुआ कि हमने ट्रेनिंग नहीं की लेकिन हमने पूरे दौरे के दौरान काफी ट्रेनिंग की."

उन्होंने कहा,"हम निश्चित रूप से एक बहुत अच्छा माहौल बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन इसे आलसी माहौल या प्रयास की कमी नहीं समझें. खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने और सुधार करने के लिए बेताब हैं."

2023 विश्व कप के बाद से इंग्लैंड की यह लगातार चौथी वनडे सीरीज हार थी. इंग्लैंड को इस दौरान सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली. हालांकि, बटलर को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी टीम के आत्मविश्वास में कमी नहीं आएगी.

बटलर  ने कहा,"हमने अपनी क्षमता के करीब नहीं खेला है, हमारे पास खेल में कुछ ऐसे मौके थे, जो पिछले तीन मैचों में परिणामों को मजबूर करने या जीतने की तरह दिखने के लिए पर्याप्त नहीं थे. लेकिन मुझे लगता है कि तथ्य यह है कि हम अभी तक अपनी क्षमता के आसपास भी नहीं हैं या व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से खेल रहे हैं जहां हम जानते हैं कि हम आगे बढ़ सकते हैं, हमें आगे देखने के लिए कुछ मिलता है, विश्वास है कि हम वहां पहुंच सकते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में खतरनाक टीम बन सकते हैं."

यह भी पढ़ें: Kevin Pietersen: "पूरी तरह हैरान हूं कि..." इंग्लैंड की हार पर फूटा पीटरसन का गुस्सा, इस वजह से जोस बटलर एंड कंपनी को लिया आड़े हाथों

यह भी पढ़ें: RCB New Captain: 27 मैच, 1 हजार से भी कम रन... RCB ने विराट कोहली या क्रुणाल नहीं बल्कि इन्हें बनाया नया कप्तान

(अरिंदम के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: