
इंदौर के 29 वर्षीय व्यवसायी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाहा के इर्द-गिर्द इस सनसनीखेज हत्याकांड की कहानी ने साजिश, विश्वासघात और क्रूरता की परतें खोल दी हैं. मेघालय पुलिस ने इस मामले को "ऑपरेशन हनीमून" नाम दिया है, जो एक सुनियोजित सुपारी किलिंग की ओर इशारा करता है.
राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी. शादी के नौ दिन बाद, 20 मई को, नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुआ. लेकिन 23 मई को दोनों लापता हो गए. 2 जून को राजा का शव मेघालय के चेरापूंजी क्षेत्र में एक गहरी खाई में मिला, जिसके बाद जांच ने नया मोड़ लिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजा के सिर पर धारदार हथियार से दो गहरे घाव थे, जिससे उनकी मौत हुई. शुरुआत में सोनम को भी लापता माना गया, लेकिन 9 जून को उन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नंदगंज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी.
आज के 5 प्रमुख घटनाक्रम
- आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड: मेघालय पुलिस ने राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को इंदौर की एक अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जाया गया. चौथे आरोपी, आनंद कुर्मी, को मध्य प्रदेश के सागर जिले के बिना से इंदौर लाया जा रहा है. पुलिस अब सोनम को भी शिलांग ले जा रही है ताकि क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा सके.
- सोनम का मेडिकल टेस्ट: सोनम रघुवंशी को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. गाजीपुर में आत्मसमर्पण के बाद, वह पुलिस के सवालों का जवाब देने से बच रही थी. मेडिकल टेस्ट के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह हाथ जोड़ती नजर आई.
- राज कुशवाहा का अंतिम संस्कार में शामिल होना: राजा की बहन श्रृष्टि रघुवंशी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राज कुशवाहा को राजा के अंतिम संस्कार में सोनम के पिता के साथ देखा गया. यह खुलासा साजिश की गहराई को दर्शाता है, क्योंकि कुशवाहा उस समय इंदौर में सोनम के परिवार के साथ मौजूद था.
- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का खुलासा: राजा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि उनकी हत्या धारदार हथियार से सिर पर दो बार वार करके की गई. यह क्रूरता इस हत्याकांड की सुनियोजित होने की पुष्टि करता है.
- सोनम के पिता का दावा: सोनम के पिता, देवी सिंह रघुवंशी, ने अपनी बेटी को निर्दोष बताया और मेघालय पुलिस पर झूठा केस बनाने का आरोप लगाया. वहीं राज की मां ने भी अपने बेटे के निर्दोष होने की बात कही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं