
- यह लक्ष्य नहीं आग का दरिया, बस...!!
- रोहित जैसा कोई नहीं, ज्वाइंट नंबर-1
- अब बस पाकिस्तान को पीटो!
विराट कोहली की टीम नए-नए रिकॉर्ड अपनी झोली में डाल रही है. इसी कड़ी के तहत भारत ने कॉर्डिफ में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले (मैच रिपोर्ट) में मेजबान इंग्लैंड को हराकर लगातार छठी बार टी-20 में ट्रॉफी अपने नाम कर कर ली. इस जीत के साथ ही कुछ रिकॉर्ड भी टीम इंडिया की झोली में आ गिरे. चलिए आपको बताते हैं कौन से रिकॉर्ड भारत ने बनाए.
WINNERS!#ENGvIND pic.twitter.com/W0HdELUpzw
— BCCI (@BCCI) July 8, 2018
तीसरा सबसे बड़े स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा
यह बताता है कि भारत कैसे एक विश्व चैंपियन बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. स्कोर चाहे कितना बड़ा हो, यह टीम उसे हासिल करना जानती है. जानिए तीन बड़े मौके कौन से रहे.
रन बनाम जगह
207 श्रीलंका मोहाली (2009)
202 ऑस्ट्रेलिया राजकोट (2013)
199 इंग्लैंड ब्रिस्टल (2018)
यह भी पढ़ें: IND VS ENG 3rd T20I: 'इस बड़े रिकॉर्ड' से शिखर धवन-रोहित शर्मा चूक गए, जानिए 4 अहम बातें
रोहित बने सबसे बड़े शतकवीर
अब यहां टी-20 में रोहित शर्मा जैसा कोई नहीं है. गेल हों या मैकलम या फिर कोई और. सब उनसे पीछे चले गए हैं.
शतक नाम
3 रोहित शर्मा/कोलिन मुनरो
2 ब्रैंडेन मैकलम/क्रिस गेल/ई लेविस/मार्टिन गप्टिल/ग्लेन मैक्सवेल/एरॉन फिंच/केएल राहुल
STAT ALERT: @msdhoni becomes the first player to take five catches in a T20I.#ENGvIND pic.twitter.com/FkQjQBcM77
— BCCI (@BCCI) July 8, 2018
धोनी का वेरी-वेरी स्पेशल रिकॉर्ड
धोनी की बैटिंग की भले ही इतने बड़े स्कोर में जरूरत न पड़ी हो, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान ने दिखाया कि वह स्टंप के पीछे कितने ज्यादा मूल्यवान हैं. धोनी ने इस मैच में पांच कैच लपके. और वह टी-20 में यह कारनामा करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए.
सबसे ज्यादा लगातार टी-20 सीरीज जीत
इस मामले में पाकिस्तान हमसे आगे ही है. रविवार को ही उसने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज दिखाया कि टी-20 में उसका कोई जोड़ नहीं है.
जीत देश
9 पाकिस्तान
6 भारत
5 विंडीज
VIDEO: नई दिल्ली में तुसाद स्थित म्युजियम में विराट कोहली का पुतला लगाया गया.
कुल मिलाकर मामला यह है कि अब टक्कर भारत और पाकिस्तान के सामने. विराट कोहली एंड कंपनी के सामने अब पाकिस्तान चैलेंज! अब देखने की बात होगी कि टीम इंडिया कब पाकिस्तान को मात देता पाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं