India vs Bangladesh, 2nd Test Day 3 Highlight: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का भी खेल नहीं हो सका. मैदान गीला रहने के कारण आजके खेल को रद्द करना पड़ा है. बता दें कि दूसरा दिन का खेल भी बिना एक गेंद फेंके धुल गया था. पहले दिन भी बारिश के कारण केवल 35 ओवर का ही खेल हो पाया था. क्रीज पर मोमिनुल और मुश्फिकुर रहीम नाबाद हैं. बता दें कि भारत ने पहला टेस्ट मैच 280 रनों से जीता था. दूसरे टेस्ट मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत के आकाश दीप ने दो विकेट और अश्विन ने अबतक एक विकेट निकाले हैं. बांग्लादेश ने अबतक 107/3 (35 ओवर) में बनाए थे. ( Scorecard)
Here are the Updates of India vs Bangladesh of 2nd Test Match Day 3, Straight from Green Park Stadium, Kanpur
IND vs BAN 2nd Test: तीसरे दिन का खेल भी हुआ रद्द
तीसरे दिन का खेल भी हुआ रद्द
UPDATE 🚨
— BCCI (@BCCI) September 29, 2024
Play for Day 3 in Kanpur has been called off due to wet outfield.#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/HPPxBMhY87
IND vs BAN 2nd Test day 3- अगला निरीक्षण दो बजे होगा, BCCI ने दिया अपडेट
अब मैदान का अगला निरीक्षण दो बजे होगा, सुबह से ही बारिश नहीं हुई है लेकिन मैदान अभी भी गीला है. यानी कि एक सत्र का खेल होने को लेकर अंपायर उम्मीद लगाए हुए हैं.
The next inspection will take place at 2 PM IST. #TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank https://t.co/mFvJO8etwS
— BCCI (@BCCI) September 29, 2024
IND vs BAN 2nd Test Day 3- मैदान गीला होने के कारण तीसरे दिन का खेल विलंबित, निरीक्षण 12 बजे
भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान गीला होने के कारण खेल की शुरुआत में देरी हुई। अंपायरों ने दोपहर 12 बजे निरीक्षण का समय निर्धारित किया है, क्योंकि ग्राउंड स्टाफ खेल के लिए पिच तैयार करने का अपना प्रयास जारी रखे हुए है. लगातार बारिश के कारण दूसरा दिन बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो जाने के बाद रविवार की सुबह भी स्थिति अनिश्चित बनी हुई है। रात भर हुई हल्की बूंदाबांदी ने जल्दी शुरुआत की उम्मीदों को धूमिल कर दिया, जिससे मैदान का कुछ हिस्सा अभी भी ढका हुआ है.
IND vs BAN 2nd Test Day 3- कब शुरू हो सकता है मैच
बीसीसीआई ने अपडेट दिया है कि 12 बजे मैदान का अगला निरीक्षण किया जाएगा. यानी यदि 12 बजे मैदान खेलने लायक होता है तो तीसरे दिन का खेललंच के बाद 12:30 से शुरू किया जा सकता है.
IND vs BAN 2nd Test Day 3- मैदान अभी भी गीला, 12 बजे होगा अगला निरीक्षण
12 बजे मैदान का अगला निरीक्षण होगा, आउटफ़ील्ड में कुछ जगहो पर अभी भी थोड़ा पानी है. जिसके कारण अब 12 बजे मैदान का निरक्षण किया जाएगा.
IND vs BAN 2nd Test Day 3: दिनेश कार्तिक ने कानपुर के मौसम को लेकर दिया अपडेट
अब भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने पोस्ट शेयर कर मौसम का ताजा अपडेट दिया है.
Good news around the corner#indvsban pic.twitter.com/7RbQgqXyNA
— DK (@DineshKarthik) September 29, 2024
IND vs BAN Live: मैदान का निरीक्षण 10 बजे होगा और उसके बाद ही खेल शुरू होने की घोषणा हो सकती है
अंपायर 10 बजे मैदान के आउटफ़ील्ड की जांच करेंगे.
Update from Kanpur:
— BCCI (@BCCI) September 29, 2024
Inspection to take place at 10 AM ahead of Day 3 of the 2nd #INDvBAN Test.#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank
IND vs BAN 2nd Test Live Day 3: इस समय मौसम बिल्कुल साफ है
IND vs BAN 2nd Test Live Day 3: इस समय बारिश नहीं हो रही है. मैदान भी सुखा नजर आ रहा है. दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम में हैं. यदि स्थिति ऐसी ही बनी रही तो मैच को तय समय पर शुरू किया जा सकता है.
IND vs BAN 2nd Test Live Day 3: तय समय पर शुरू हो पाएगा मैच, जानिए
अगर पूरे दिन यदि बारिश नहीं हुई और स्थिति अच्छी बनी रही, तो सबसे अच्छी बात यह है कि तीसरे दिन भी पहले दिन की तरह ही खेल देखने को मिलेगा. अगर ऐसा हुआ, तो आज पूरा सत्र मैच हो पाएगा. चौथे और पांचवें दिन बारिश की संभावना नहीं है.
IND vs BAN 2nd Test Live: जानिए ताजा अपडेट
It is raining in Kanpur. Very unlikely to resume play this morning. #KanpurTest #INDvBANpic.twitter.com/OpALRfknyQ
— Ganpat Teli (@gateposts_) September 29, 2024
IND vs BAN 2nd Test Day 3- क्या आज भी मौसम बिगाड़ेगी खेल
नमस्कार , भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन की हमारी लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. कानपुर में लगातार बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से धुल गया था. हालांकि रविवार मौसम बेहतर है, फिर भी बारिश की संभावनाएं बरकरार है.