विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2024

Ind vs Aus: "अब मैं अगले आईपीएल का इस्तेमाल...", केएल राहुल ने बताया कि क्या है उनका लक्ष्य

KL Rahul: केएल राहुल शुक्रवार को प्रैक्टिस मैच में चोटिल हो गए हैं. और पहले टेस्ट में वह खेलेंगे या नहीं, यह अब देखना होगा

Ind vs Aus: "अब मैं अगले आईपीएल का इस्तेमाल...", केएल राहुल ने बताया कि क्या है उनका लक्ष्य
KL Rahul: चोटिल होने के बाद पहले टेस्ट में केएल राहुल की उपलब्धता को लेकर सवाल उठने लगे हैं
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट (Aus vs Ind 1st Test) से पहले केएल राहुल (KL Rahul) बहुत ज्यादा फंसे हुए हैं. हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. बहरहाल, हालात ने उन्हें फिर से कंगारुओं के खिलाफ प्लानिंग का हिस्सा बना दिया, लेकिन  शुक्रवार को ही भारत और भारत ए के बीच प्रैक्टिस मैच में उठती हुई गेंद पर चोटिल होने ने उन्हें परेशानी में डाल दिया है. बहरहाल, केएल ने हाल ही में एक बातचीत में कहा है कि वह अगले साल होने  वाली आईपीएल का इस्तेमाल भारतीय टी20 टीम में वापसी के लिए करना चाहते हैं. 

केएल ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "वास्तव में मेरा लक्ष्य भारतीय टी20 टीम में वापसी करना है. मैं हमेशा से ही तीनों फॉर्मेटों का बल्लेबाज बनना चाहता था. और मेरी प्रेरणा और इरादे में बिल्कुल भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. मैं अभी भी तीनों फॉर्मेटों में भारत के लिए खेलना चाहता हूं और मैंने कई साल तक इस काम को अंजाम दिया है." इस बल्लेबाज ने कहा, "मैं पिछले थोड़े समय से टी20 टीम से बाहर हो चुका हूं. ऐस में मुझे वापसी के लिए किस बात की जरुरत है? जाहिर है कि मैं टीम इंडिया में वापसी के लिए अगले आईपीएल की ओर निहार रहा हूं."

याद दिला दें कि केएल राहुल को इस बार लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने रिटेन नहीं किया है और वह 24-25 को होने वाली मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगे. इसी बातचीत में केएल ने कहा, "मैंने महसूस किया कि मैं फिर से शुरू करना चाहता हूं. मैं अपने विकल्पों को एक बार फिर से देखकर मैं खेलना चाहता हूं कि मैं कहां स्वतंत्रता से खेल सकता हूं, जहां से टीम प्रबंधन का माहौल कुछ हल्का और संतुलित हो सके" 

चोटिल हो गए केएल राहुल और...

केएल, टीम प्रबंधन और उनके चाहने वालों के लिए अब नई और ताजा चिंता यह है कि राहुल शुक्रवार को भारत और भारत ए के बीच प्रैक्टिस मैच के दौरान उठती हुई गेंद पर चोटिल हो गए. और उन्हें कुहनी में दर्द के कारण वापस लौटना पड़ा. निश्चित रूप से जल्द पर्थ में शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट से पहले और वहां की तेज पिच को देखते हुए यह अच्छे संकेत नहीं हैं. खैर पर्थ में तो जो होगा, सो होगा, लेकिन अब यह देखने की बात होगी कि उनकी चोट की स्थिति क्या है क्योंकि अभीतक टीम प्रबंधन ने सौफ तौर पर इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है. रिपोर्टर के अनुसार प्रसिद्ध कृष्णा की एक उठती हुई गेंद केएल की दाईं एल्बो पर आकर लगी. हालांकि, फिजियो से मदद मिलने के बाद केएल ने फिर से बैटिंग करना शुरू किया, लेकिन बाद में उन्होंने वापस लौटने का फैसला किया.

(जारी है...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com