
ऑस्ट्रेलिया मीडिया के मैच शुरू होने से पहले ही नागपुर टेस्ट की पिच को लेकर बक-बक करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने भी पहले टेस्ट के शुरुआती दिन के खेल के बाद कहा कि नागपुर की पिच ने टीम को चकमा दिया, जहां गेंद उम्मीद के हिसाब से टर्न नहीं हुयी. रवींद्र जडेजा (47 रन पर पांच विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (42 रन पर तीन विकेट) ने आपस में आठ विकेट साझा किए जिससे ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 177 रन पर आउट हो गयी, लेकिन भारतीय बल्लेबाजी के दौरान नॉथन लॉयन को ऐसा घुमाव नहीं मिला. पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने एक विकेट पर 77 रन कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. हैंड्सकॉम्ब ने कंगारू मीडिया की तरह पिच पर दोष तो मढ़ दिया, लेकिन यह भी तथ्य ही है कि टर्न के लिए न जाने वाले जडेजा ने उनके बल्लेबाजों को पानी पिला दिया. ऐसे में हैंड्सकॉम्ब का तर्क दम तोड़ देता है कि गेंद नहीं घूम रही थी. कंगारू मैनेजमेंट को इस तथ्य पर मनन करना चाहिए कि जब जडेजा इस पिच पर पांच विकेट लेने में सफल रहे, तो नॉथन लॉयन जैसे दिग्गज की झोली पहले दिन क्यों खाली रह गयी.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने नागपुर पिच पर उठाया सवाल, तो वसीम जाफर ने दिया ऐसा मजेदार जवाब
क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज
पहले दिन का खेल खत्म, गेंदबाजों के बाद रोहित ने दिखाया दम, भारत 77/1
हैंड्सकॉम्ब ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ निश्चित तौर पर वहां परिस्थितियां आसान नहीं थी. यह कठिन है क्योंकि पिच से होने वाली हरकत आपके दिमाग के साथ खेल रही थी.' उन्होंने कहा, ‘हमने हालांकि जितना सोचा था गेंद उतना टर्न नहीं हो रही थी. इसी से हमें परेशानी हुई, हम स्पिन के लिए खेल रहे थे और गेंद सीधी आ रही थी.'
मैच में 31 रन की पारी खेलने वाले हैंड्सकॉम्ब ने भारतीय गेंदबाजों को श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने कसी हुई लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी की जिससे रन बनाने का मौका नहीं मिला. उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी करना कठिन है, जडेजा बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, वास्तव में हमारे बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दे रहे थे. मुझे भी लगा कि उनके खिलाफ रन बनाना काफी कठिन है.' चार साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले हैंड्सकॉम्ब ने कहा, ‘मैंने अपने खेल पर काफी मेहनत की है, मानसिक रूप से रणनीतिक रूप से और अपनी तकनीक पर भी. कड़ी मेहनत कर के टीम में वापसी करना अच्छा रहता है.'
Gymnast Dipa Karmakar पर 21 महीनों का Ban, जानिए कारण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं