
टीम इंडिया ने एडिलेड में मिली करारी शिकस्त का हिसाब चुकाते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में मंगलवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया को मैच के चौथे दिन आठ विकेट से हराकर भारत को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. ऑस्ट्रेलिया को उसकी दूसरी पारी में 200 पर समेटने के बाद भारत को जीत के लिए 70 रन का टारगेट मिला था, जो उसने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. शुबमन गिल ने बिना आउट हुए 35 और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 27 रन बनाए. पहली पारी में शतक बनाने वाले भारतीय कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया. छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (पांच) और चेतेश्वर पुजारा (तीन) के विकेट गंवा दिये. इसके बाद हालांकि शुभमन गिल (36 गेंद में 35 रन) और रहाणे (40 गेंद में 27 रन) ने टीम को जीत तक पहुंचाया. टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले गिल ने दोनों पारियों में आस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज आक्रमण को बखूबी झेलकर साबित कर दिया कि वह भविष्य के सितारे हैं । वहीं उमेश यादव के चोटिल होने के बावजूद मोहम्मद सिराज ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी और पहले ही टेस्ट में प्रभावित किया.
ऑस्ट्रेलिया पारी की बात करें, तो भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने 27 ओवर में दो और पहला टेस्ट खेल रहे मोहम्मद सिराज ने 21 . 3 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिये. दोनों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए संयम से काम लिया और सपाट पिच पर बहुत प्रयोग की कोशिश नहीं की. रविचंद्रन अश्विन ने 37 . 1 ओवर में 71 रन देकर दो विकेट लिये जबकि रविंद्र जडेजा ने 14 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट चटकाये. चोटिल तेज गेंदबाज उमेश यादव की गैर मौजूदगी की उन्होंने बखूबी भरपाई की.
The proud recipient and the inaugural winner of the Mullagh Medal - #TeamIndia Captain @ajinkyarahane88 #AUSvIND pic.twitter.com/0cBe2icMzz
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
ऑस्ट्रेलिया के लिये कैमरन ग्रीन और पैट कमिंस ने सातवें विकेट के लिये 57 रन जोड़े लेकिन दूसरी नयी गेंद का सामना नहीं कर सके. ग्रीन ने 146 गेंद में 45 रन बनाये जबकि कमिंस ने 103 गेंद में 22 रन की पारी खेली. रहाणे ने चौथे दिन सुबह बुमराह से तीन ओवर का स्पैल ही कराया क्योंकि गेंद पुरानी होने से मदद नहीं मिल रही थी. इसके बाद उन्हें हटा दिया ताकि वह दूसरी नयी गेंद से तरोताजा होकर गेंदबाजी कर सके.
#AUSvIND : GET IN #TEAMINDIA ????????
— The Bharat Army (@thebharatarmy) December 29, 2020
???? ‘36 36 shout the Aussies
36 36 they said
36 36 shout the Aussies
Now we smashed you in your Boxing Day Test !'#BharatArmy #FansInTheStands #BoxingDayTest #COTI ???????? pic.twitter.com/6zj3g2uBKq
बुमराह ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए दूसरी नयी गेंद से कमिंस का विकेट लिया. उनके बल्ले और जबड़े के बीच उछली गेंद को दूसरी स्लिप में मयंक अग्रवाल ने लपका. ग्रीन ने सिराज को पूल शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन मिडविकेट पर जडेजा ने कैच लपक लिया. इसके बाद सिराज ने नाथन लियोन को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया. पहले सत्र में भारतीयों ने ढीली गेंदें नहीं फेंकी लेकिन आक्रमण खतरनाक भी नहीं दिखा. इसका श्रेय ग्रीन और कमिंस को भी जाता है जिन्होंने कोई जोखिम नहीं लिया. दोनों ने 192 गेंदों में 50 रन की साझेदारी की.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं